बीज लगाने से पहले सीडलिंग ट्रे को कीटाणु रहित करने के तरीके – How To Disinfect Seed Trays For Seed Sowing In Hindi

अक्सर नए गार्डनर सीड ट्रे को साफ और कीटाणु रहित (disinfect) किये बिना ही उसमें बीजों को बो देते हैं। ऐसा करने से सीडलिंग में फंगस, सीडलिंग ब्लाइट (डम्पिंग ऑफ) जैसे रोग होने का खतरा रहता है, जिसके कारण सीडलिंग मुरझाने लगती है, और छोटे पौधे मर जाते हैं। यदि पहले कभी सीडलिंग ट्रे में डम्पिंग ऑफ रोग लगा हो और उसे कीटाणुरहित करे बिना दोबारा बीज उगाने के लिए यूज कर लिया जाए, तो ऐसी स्थिति में नयी सीडलिंग में भी डम्पिंग ऑफ रोग हो जाता है। इन्हीं सभी समस्याओं से बचने के लिए बीज लगाने से पहले ही सीडलिंग ट्रे को कीटाणुरहित कर लेना जरूरी होता है, ताकि बीज से हेल्दी सीडलिंग ग्रो हो सके।

इस आर्टिकल में हम आपको बीज लगाने से पहले सीडलिंग ट्रे या पॉट को स्टरलाइज या डिसइंफेक्ट करने के तरीके बताने वाले हैं, इसलिए सीड ट्रे का प्रयोग करने से पहले उसे साफ कैसे करें, सीडलिंग ट्रे को कीटाणु रहित कैसे करें? जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

बीज बोने से पहले सीड ट्रे को कीटाणुरहित क्यों करना चाहिए – Why To Sanitize Seed Trays Before Planting Seeds In Hindi

बीज बोने से पहले सीड ट्रे को कीटाणुरहित क्यों करना चाहिए – Why To Sanitize Seed Trays Before Planting Seeds In Hindi

सीडलिंग ट्रे जब उपयोग में नहीं होती है तब हम उसे स्टोर रूम या किसी ओर स्थान पर रख देते हैं, ऐसे में कई बार सीड ट्रे में अनेक तरह के कीड़े-मकोड़े, फंगस और वायरस अपना घर बना लेते हैं। ऐसे में अगर आपने बीज बोने से पहले सीड ट्रे को कीटाणुरहित या सेनेटाइज नहीं किया, तो इससे छोटे पौधों (सीडलिंग) में मोल्ड या सीडलिंग ब्लाइट (डम्पिंग ऑफ) की समस्या उत्पन्न हो सकती है। सीडलिंग ट्रे या किसी भी पॉट में बीज लगाने से पहले उसे साफ करने से उसमें कवक (Fungal) और जीवाणु (Bacterial) रोगों के होने का खतरा कम हो जाता है। इस तरह नाजुक सीडलिंग की ग्रोथ अच्छे से हो पाती है। यदि आप स्वस्थ पौधे उगाना चाहते हैं, तो इसके लिए बीज से सीडलिंग तैयार करते समय सीड ट्रे या पॉट को पहले साफ और कीटाणु रहित करना बहुत जरूरी होता है।

(यह भी जानें: बीज जर्मिनेट होने के बाद ऐसे करें सीडलिंग की देखभाल…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

प्रो ट्रे को कीटाणुरहित करने के लिए जरूरी चीजें – Supplies Needed To Disinfect Seed Starting Trays In Hindi

किसी भी पॉट या सीडलिंग ट्रे को कीटाणुरहित करते समय निम्न चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे:

  • एक बड़ी बाल्टी, टब या प्लास्टिक बिन जिसमें रख कर सीड ट्रे को धोया या कीटाणुरहित किया जायेगा।
  • एक टूथब्रश जिससे सीड ट्रे के खानों को अच्छे से साफ किया जा सकता है।
  • एक सूखा और साफ कपड़ा या पेपर टॉवल जिसकी मदद से धोने के बाद सीडलिंग ट्रे को पोंछ कर सुखाया जायेगा।
  • सीडलिंग ट्रे को कीटाणुरहित करने की सामग्री जैसे ब्लीच, विनेगर या हाइड्रोजन पेरोक्साइड। आप इन 3 चीजों में से किसी भी 1 चीज से सीड ट्रे या अन्य पॉट को कीटाणु रहित (Disinfect) कर सकते हैं।

(यह भी जानें: प्रो ट्रे क्या है और इसकी मदद से नर्सरी कैसे तैयार करें…..)

सीडलिंग ट्रे को कैसे साफ करें – How To Clean Seed Starting Trays In Hindi

नर्सरी ट्रे / सीडलिंग ट्रे को सैनिटाइज करने से पहले उसे साफ कर लेना बहुत जरूरी है। आइये जानते हैं सीड ट्रे को साफ करने का तरीका:

  1. सबसे पहले एक सूखे कपडे या टूथब्रश से सीडलिंग ट्रे को दोनों तरफ से अच्छे से साफ कर लें।
  2. यदि गंदगी ज्यादा हो तो सीडलिंग ट्रे को गुनगुने पानी और डिटर्जेंट (या साबुन) के घोल में कुछ देर के लिए डुबाकर रखें और फिर पानी से धो दें।
  3. इसके बाद सूखे कपडे या पेपर टॉवल से सीड ट्रे को पोंछ लें या सूखने के लिए ट्रे को धूप में रख दें।

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सीडलिंग ट्रे को सैनिटाइज कैसे करें – How To Sanitize Seedling Trays In Hindi

सीड ट्रे को कई तरीकों से सेनिटाइज किया जा सकता है जैसे:

  1. हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग कर सीडलिंग ट्रे को स्टरलाइज करना
  2. सिरका का उपयोग कर सीड ट्रे को कीटाणुरहित बनाना
  3. ब्लीच का उपयोग कर सीड ट्रे को सैनिटाइज करना

(यह भी जानें: नीम तेल के फायदे और गुण जो बनाते हैं पौधों को बेहतर…..)

हाइड्रोजन पेरोक्साइड से सीड ट्रे को सैनिटाइज करना – Sterilizing Seedling Trays With Hydrogen Peroxide In Hindi

हाइड्रोजन पेरोक्साइड से सीड ट्रे को सैनिटाइज करना - Sterilizing Seedling Trays With Hydrogen Peroxide In Hindi

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक तरल पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल घरों में सफाई के लिए किया जाता है। इसी वजह से इसका इस्तेमाल सीड ट्रे या पॉट को साफ और कीटाणु रहित (Disinfect) करने में भी किया जाता है। बैक्टीरिया, वायरस, मोल्ड, फफूंदी और कवक को मारने में यह काफी इफेक्टिव है। अंकुर ट्रे को साफ और कीटाणुरहित करने के लिए 3% सांद्रता वाले का हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (H₂O₂) का उपयोग किया जाता है। आइये जानते हैं, हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग कर सीड ट्रे को सैनिटाइज करने की विधि:

  1. सबसे पहले पेपर टॉवल या रुई (cotton) लें और उसे हाइड्रोजन पेरोक्साइड से भिगोएं।
  2. अब उस पेपर टॉवल या रुई से सीड ट्रे के प्रत्येक हिस्से पर H₂O₂ लगाकर क्लीन करें।
  3. इस तरीके के अलावा आप H₂O₂ को स्प्रे बोतल में भर कर भी सीड ट्रे पर स्प्रे कर सकते हैं। इसके लिए सीड ट्रे को एक बड़े टब में रख लें और फिर हाइड्रोजन पेरोक्साइड को ट्रे के हर हिस्से पर स्प्रे करें।
  4. 20 मिनट तक सीड ट्रे में हाइड्रोजन पेरोक्साइड लगा रहने दें। 20 मिनट के बाद एक सूखे कपड़े या पेपेर टॉवल से सीडलिंग ट्रे को पोंछ लें और उसे हवा में सूखने दें। अब आपकी सीडलिंग ट्रे बीज लगाने के लिए तैयार है।

(यह भी जानें: कीटनाशक के छिड़काव से पहले जानें यह आवश्यक 5 बातें…..)

आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

विनेगर से सीड ट्रे को कीटाणुरहित करना – Sanitizing Seed Trays With Vinegar In Hindi

विनेगर से सीड ट्रे को कीटाणुरहित करना - Sanitizing Seed Trays With Vinegar In Hindi

सीड ट्रे को पानी से साफ़ करने के बाद, उसे सुखाकर आप विनेगर (सिरका) की मदद से कीटाणुरहित (Sanitize) कर सकते हैं। इसके लिए आप सफेद सिरका खरीद सकते हैं। सिरका से सीड ट्रे को सैनिटाइज करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

  1. एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं।
  2. घोल को अच्छे से मिक्स कर लेने के बाद उसे सीडलिंग ट्रे पर स्प्रे करें। घोल स्प्रे करने के बाद 10 मिनट के लिए ट्रे को रखा रहने दें।
  3. 10 मिनट के बाद ट्रे में भरे विनेगर के घोल को बाहर निकाल दें और उसे पेपर टॉवल या सूखे कपड़े से पोछ दें। सीड ट्रे को सूखने के लिए आप उसे धूप में भी रख सकते हैं। सीड स्टार्टिंग ट्रे के सूख जाने के बाद वह कीटाणुमुक्त हो चुकी है, अब आप इसमें पॉटिंग मिक्स भरकर बीजों को लगा सकते हैं।

ब्लीच से सीड ट्रे को जीवाणुरहित करना – Disinfecting Seed Trays With Bleach In Hindi

आइये जानते हैं ब्लीच की मदद से सीड ट्रे को कीटाणुरहित करने की विधि क्या है? ब्लीच से सीडलिंग ट्रे को सैनिटाइज करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

  1. सबसे पहले एक बड़ा टब लें और उसमें 1:9 के अनुपात में ब्लीच और पानी का घोल बनाएं। 1:9 का मतलब है कि आपको 1 कप ब्लीच में 9 कप पानी की मात्रा को घोलना चाहिए।
  2. इसके बाद सीडलिंग ट्रे को ब्लीच और पानी से बने घोल में 15 से 20 मिनट के लिए डुबाकर रखें।
  3. 20 मिनट के बाद सीड ट्रे को घोल से बाहर निकाल लें। ब्लीच को हटाने के लिए ट्रे को अच्छी तरह से पानी से धो लें और फिर उसे हवा में सूखने दें। इस तरह आपकी सीड स्टार्टिंग ट्रे सीड जर्मीनेशन के लिए उपयोग में लाइ जा सकती है।

(यह भी जानें: सीड स्टार्टिंग मिक्स / सीडलिंग मिक्स बनाने की विधि…..)

इस आर्टिकल में बीज उगाने से पहले सीडलिंग ट्रे को कीटाणु रहित क्यों और कैसे करें इस बारे में जानकारी दी गयी है। उम्मीद करते हैं सीड ट्रे को स्टरलाइज करने के तरीके से संबंधित यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई राय या सवाल हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment