सूर्य का प्रकाश किसी भी पौधे की वृद्धि के लिए बहुत ज़रूरी होता है, क्योंकि पौधे सूर्य प्रकाश की मौजूदगी में ही प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) से अपना भोजन बनाते हैं। लेकिन जब गर्मी के मौसम में बाहरी वातावरण का तापमान बहुत अधिक हो जाता है, तो आपको अपने होम गार्डन की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है। जिससे कि पौधे तेज गर्मी से झुलसें नहीं और आपका गार्डन हरा भरा बना रहे। इस लेख में आप जानेंगे कि, गर्मियों में अपने समर गार्डन को कैसे हरा भरा रख सकते हैं, गर्मी में गार्डन की केयर कैसे करें? अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
गार्डन में गर्मियों के समय क्या नहीं करना चाहिए – What you Should Not Do in Summer in Hindi
- गर्मियों के मौसम में गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगे पौधों को ठोस खाद (solid fertilizer) देने से बचना चाहिए।
- पौधो की मिट्टी को गर्मियों के मौसम के दौरान नहीं बदलना चाहिए।
- गर्मी के मौसम में पौधों की छटाई (pruning) भी नहीं करनी चाहिए। आप पौधों की छटाई गर्मी शुरु होने के पहले ही कर सकते हैं।
गर्मियों में गार्डन की देखभाल कैसे करें – Way to take care of garden in summer in Hindi
गर्मी के मौसम में आप अपने समर गार्डन में लगे पौधों की देखभाल के लिए निम्न तरीके अपना सकते हैं जैसे:
गमले या ग्रो बैग में लगे पौधों की जगह बदलें – Replace Plants in Pots or Grow Bags in Hindi
गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगाये जाने वाले बहुत से पौधे ऐसे होते हैं, जो तेज़ धूप को सहन नहीं करते और कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जो गर्मियों के दौरान तेज धूप को भी सहन कर लेते हैं। इसलिए जो पौधे तेज धूप को सहन नहीं करते हैं, उन्हें उठा कर किसी छांव या कम धूप वाली जगह पर रखें।
गर्मियों के मौसम में पौधे को पानी देने का रखें ध्यान – Take Care of plant in Summer by proper Watering in Hindi
गर्मियों के मौसम में पेड़-पौधो को अधिक पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए आप पौधों को प्रतिदिन कम से कम दो बार पानी जरूर दें।
लेकिन इस बात का ध्यान जरुर रखें कि, हर पौधे को अपने हिसाब से पानी की जरुरत होती है। इसलिए आप पौधों को उनकी जरुरत के अनुसार पानी दें। क्योंकि बहुत अधिक या कम पानी देने से आपका पौधा खराब भी हो सकता है।
अगर आपको इतना समय नहीं मिल पाता है कि, आप पौधों को बार-बार पानी दें। तो इसके लिए आप एक तरीका अपना सकते हैं। जिसमें आपको एक पुरानी पानी की बोतल लेना हैं, जिसके ढक्कन पर 2-3 छेद करके पानी भर लें, पानी भरने के बाद बोतल को उल्टा करके अपने गमले में रख दें। ऐसा करने से गमले में लंबे समय तक नमी बनी रहेगी। और आपको बार-बार गमले की मिट्टी में पानी भी नहीं देना पड़ेगा।
गर्मियों में पेड़ पौधों पर करें पानी का छिड़काव – Spray Water on Trees and Plants in Summer in Hindi
गर्मियों में पौधों को पानी देने के साथ-साथ इनकी शाखाओं और पत्तियों पर भी पानी का छिड़काव करना जरुरी होता है। आप गर्मी के मौसम में सुबह और शाम को 4 से 5 बजे के बीच, पौधों पर पानी का छिड़काव कर सकते हैं। स्प्रे वाटर (spray water) की सहायता से पौधों को पानी दें।
गार्डन में पौधों के पास रखे पानी का जार या टब – Jar or Tub of water placed near the plants in the Garden in Hindi
जब गर्मियों के समय बाहरी वातावरण का तापमान बहुत अधिक हो जाता हैं, जिसके कारण पौधे मुरझा सकते हैं। इस गर्मी से पौधों को बचाने के लिए, आप वाष्पीकरण (vaporization) क्रिया का सहारा ले सकते हैं। इस क्रिया में आप पौधों के चारों ओर किसी खुले बर्तन में पानी रखे, पानी रखने के बाद वाष्पीकरण की क्रिया शुरु हो जाएगी। पौधों और धूप के बीच वाष्प की परत बन जाने से, पौधों के आस-पास नमी बनी रहेगी। इस प्रकार आप पौधों को तेज गर्मी से बचा सकते हैं।
गर्मियों में करे पौधों की मल्चिंग – Mulching of plants in Summer in Hindi
गर्मी के मौसम में पौधों के लिए मल्चिंग (mulching) काफी फायदेमंद होती हैं। मल्चिंग के द्वारा गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में ज्यादा दिनों तक नमी को बनाये रखा जा सकता है। इस प्रक्रिया में गमले की मिट्टी के ऊपर चारों तरफ सूखे पत्ते, घास या कोई गीला कपड़ा डाल देते हैं। जिससे कि मिट्टी में लंबे समय तक नमी बनी रहती है और गर्मी में पौधों को झुलसने से बचा सकते हैं।
गर्मियों के गार्डन में कैसे करें कीटों की पहचान – How to identify Pests in Summer Garden in Hindi
गर्मी के मौसम के दौरान जब आपका पौधा तेज़ धूप से झुलस जाता हैं तो इसमें रोग होने का खतरा भी बढ़ जाता हैं। पौधों को कीटों और रोगों से बचाने के लिए, पौधों पर नीम तेल या उपयुक्त कीटनाशक का छिड़काव करें।
(यह भी जानें: पौधों की ग्रोथ तेजी से बढ़ाए इन उर्वरक के उपयोग से…)
गर्मियों के मौसम में जरूरी प्लांट्स न्यूट्रिएंट्स – Essential plants Nutrients in Summer Garden in Hindi
गर्मियों के मौसम में पौधों को पानी के साथ-साथ उर्वरक की जरूरत भी होती है। इसलिए गर्मी में इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जैसे ही पौधों का विकास रूक जाये। आप उनको हल्की मात्रा में खाद जरूर दें। पौधों को जैविक खाद के रूप में आप पुरानी गोबर की खाद, बोनमील, मस्टर्ड केक और वर्मीकम्पोस्ट आदि दे सकते हैं, जिससे कि आपके पौधे स्वस्थ और हरे भरे रह सकें।
शेड बनाकर करें गर्मियों में पौधो का बचाव – Protect plants in Summer by Building Shed in Hindi
जब आपके होम गार्डन में अधिकांश समय के लिए तेज धूप आती है, तो कुछ पौधे ऐसे होते हैं। जो तेज धूप को सहन नहीं कर सकते,आप उन पौधों की पहचान करके उनके लिए शेड की व्यवस्था करके उन्हें बचा सकते हैं।
गर्मियों में करें पौधों की जांच – Identify Plant Stress in Summer in Hindi
गर्मियों में हमें पौधे की छोटी-छोटी समस्याओं को जल्दी पहचानने की जरुरत होती है, नहीं तो आपके पौधे नष्ट हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप समस्या ग्रस्त होने वाले पौधों की पहचान कैसे करें:
- आमतौर पर कोमल पत्ती वाले पौधे अधिक गर्मी की वजह से तनाव में आकर मुरझा जाते हैं।
- पत्ते जो कभी हरे व चमकीले रहते हैं, अधिक गर्मी के कारण पीले दिखाई देने लगते हैं।
- जब तनाव बहुत अधिक हो जाता है, तो पौधे से फूल और पत्ते गिरने लगते हैं।
(और पढ़ें: पौधों को मरने से कैसे बचाएं….)
निष्कर्ष – Conclusion
इस लेख में आपने जाना कि, बहुत अधिक गर्मी के दौरान गार्डन में लगे पौधों की देखभाल कैसे करें? और इस लेख में गार्डनिंग से जुड़े हुए सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। उम्मीद है कि, आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। हमारी और भी उपयोगी पोस्ट पढ़ने के लिए Organicbazar.net पर विजिट करें।