आमतौर पर कटिंग से पौधा ग्रो करने के लिए मुख्य रूप से तने, शाखा या पत्तियों की कटिंग या कलम ली जाती है। क्या आपने कभी यह सोचा या सुना है, कि पौधे को जड़ कटिंग से भी उगाया जाता है। जी हाँ, रूट कटिंग भी नए पौधे उगाने की एक तकनीक है। हालाँकि आप इस विधि से सभी पौधों को ग्रो नहीं कर सकते हैं, सिर्फ कुछ पौधे ही ऐसे होते हैं, जिनकी जड़ों की कटिंग लगाकर आप नया पौधा तैयार कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं, कि जड़ कटिंग से लगने वाले पौधे कौन-कौन से हैं, तो लेख पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको बतायेंगे, रूट कटिंग से लगाए जाने वाले पौधों के नाम तथा कटिंग लगाने के स्टेप्स के बारे में। पौधे की रूट कटिंग को कब और कैसे लगाएं, लगाने का तरीका जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें।
जड़ कटिंग से लगाए जाने वाले पौधे – List Of Plants That Grow From Root Cuttings In Hindi
जड़ों की कटिंग से लगने वाले पौधे के नाम निम्न हैं:-
- फ्लॉक्स फ्लावर (Phlox Flower)
- साल्विया (Salvia)
- गुलदाउदी (Chrysanthemum)
- रास्पबेरी (Raspberry)
- ब्लैकबेरी (Blackberry)
- गुलाब (Rose)
- ट्रम्पेट वाइन (Trumpet Wine)
- क्रैब एप्पल (Crabapple)
- अंजीर (Fig)
- लाइलक (Lilac)
- ओरिएंटल पॉपी (Oriental Poppies)
(और पढ़ें: किस साइज के ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं, जानें इस चार्ट में...)
गमला खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
जड़ कटिंग से नया पौधा उगाने के स्टेप्स – Steps To Grow New Plant From Root Cutting In Hindi
किसी भी पौधे की जड़ कटिंग को लगाने के लिए, आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिनमें बताई गई है- रूट कटिंग लगाने की विधि:-
रूट कटिंग लगाने का सही समय – Right Time To Plant Root Cutting In Hindi
आमतौर किसी भी पौधे की जड़ों की कटिंग लगाने का सही समय, बरसात का मौसम अर्थात रैनी सीजन होता है, इसके अलावा आप फरवरी और नवंबर के महीने में भी रूट कटिंग लगाकर पौधे उगा सकते हैं।
(और पढ़ें: कटिंग से पौधे उगाने के लिए टॉप 7 होममेड रूटिंग हार्मोन…)
पौधे की रूट कटिंग को कैसे लगाएं – How To Plant Root Cuttings Of Plants In Hindi
आमतौर पर रूट कटिंग को ट्रांसप्लांटिंग मेथड द्वारा लगाया जाता है, ट्रांसप्लांटिंग से लगाने पर नए पौधे की जड़ें अच्छी तरह से विकसित हो जाती हैं। यदि आप कटिंग को सीधे बड़े गमले या गार्डन में लगा देते हैं, तो जड़ों को पूर्ण से डेवलप होने में अधिक समय लग सकता है।
पौधे की रूट से कटिंग कैसे लें – How To Take Cuttings From The Root Of A Plant In Hindi
पौधे की जड़ की कटिंग लेने के लिए आप कम से कम 1 सेमी व्यास वाली जड़ चुनें। ध्यान रहे, कि जड़ की लंबाई लगभग 2.5 से 15 सेमी तक होनी चाहिए।
(और पढ़ें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
रूट कटिंग लगाने का तरीका – Method Of Plant Root Cutting In Hindi
जड़ कटिंग को अच्छी जल निकासी तथा जैविक खाद युक्त गमले की मिट्टी में क्षैतिज (Horizontal) या लंबवत (Vertical) रखें। कटिंग को लम्बवत लगाने के लिए उसके आधे भाग को मिट्टी के अन्दर दबाएँ और क्षैतिज रूप से लगाई जाने वाली कटिंग को मिट्टी से ढक दें।
लंबवत (Vertical) कटिंग लगाते समय ध्यान रखें, कि कटिंग का तने की तरफ वाला हिस्सा ऊपर की ओर तथा जड़ वाला सिरा नीचे की ओर होना चाहिए। यदि आप रूट कटिंग को उल्टा रखते हैं, तो उसमें से पौधा नहीं उग पायेगा।
(और पढ़ें: इन पौधों की पत्तियों से उगा सकते हैं आप एक नया पौधा…)
पौधे को ट्रांसप्लांट करना – Transplanting New Plant That Grow From Root Cutting In Hindi
कुछ समय बाद मिट्टी में पर्याप्त नमी बनाए रखने के साथ ही रूट कटिंग में से नए अंकुर निकलने शुरू हो जाते हैं। अंकुर निकलने के बाद, जब छोटे पौधे की लंबाई लगभग 6 से 8 इंच की हो जाती है तथा कम से कम 4 से 6 पत्तियों का नया सेट तैयार हो जाता है, तब आप अपने नए पौधे को गमले, कंटेनर या सीधे गार्डन की मिट्टी में पुनः ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
(और पढ़ें: ऐसे करेंगे पौधों को रिपॉट तो नहीं मरेगा एक भी पौधा…)
इस लेख में आपने जाना, कि जड़ या रूट कटिंग से लगाए जाने या लगने वाले पौधे कौन-कौन से हैं तथा पौधे की रूट को कब और कैसे लगाएं, लगाने का तरीका या विधि के बारे में। यदि आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, तथा लेख से संबंधित सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।
उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: