फूलों के बीज कितनी गहराई पर लगाएं, जानें प्लांटिंग डेप्थ चार्ट – Flower Seeds Planting Depth Chart In Hindi

ज्यादातर लोग अपने होम गार्डन में फूलों को बीज से उगाने की कोशिश करते हैं। लेकिन फूल के बीजों की बुवाई कितनी गहराई पर करना चाहिए, इस बारे में कई लोगों को पता नहीं होता है। ऐसे में फ्लावर सीड्स को मिट्टी में गलत गहराई पर लगा दिया जाता है, जिस वजह से वे सही से अंकुरित नहीं हो पाते हैं और नष्ट हो जाते हैं। अगर आप भी अपने होम गार्डन में फ्लावर सीड्स उगाने जा रहे हैं तो पहले, फूल के बीजों को कितनी गहराई पर बोना (लगाना) है, इस बारे में जरूर जान लें। फूल के बीजों को उचित गहराई में बोने से वे अच्छे से अंकुरित हो पाते हैं और सीडलिंग हेल्दी होती है। फूलों के बीज कितनी गहराई पर बोना चाहिए या फूल के बीज लगाने (बोने) की उचित गहराई क्या है, जानने के लिए आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़ें।

फूल के बीजों को अधिक गहराई में लगाने से क्या होता है – What Happens If You Plant A Flower Seed Too Deep In Hindi

यदि किसी फूल के बीज को जरूरत से ज्यादा गहराई में बो दिया (लगाया) जाए, तो ऐसे में उस बीज को पर्याप्त प्रकाश और हवा (ऑक्सीजन) न मिल पाने की वजह से वह या तो अंकुरित ही नहीं हो पाता है या अंकुरित होने के बाद सीडलिंग काफी कमजोर हो जाती है।

(यह भी जानें: पेपर टॉवल या मिट्टी, किसमे है बीज अंकुरित करना आसान…..)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

फूलों के बीज कम गहराई पर (उथले) लगाने से क्या होता है – What Happens If You Plant Flower Seeds Too Shallow In Hindi

यदि फूल के बीजों को जरूरत से ज्यादा बहुत उथले में बो दिया जाए, तो ऐसे में तेज हवा के कारण उन बीजों के उड़ जाने का खतरा रहता है। इसके अलावा कई फूलों के बीज को अंकुरित होने के लिए अँधेरे की जरूरत होती है, जबकि उथले में लगा देने से उन्हें पर्याप्त अँधेरा नहीं मिल पाता है और वह अंकुरित नहीं हो पाता है। मिट्टी की ऊपरी परत तेजी से सूख जाती है, जिससे उथले में लगे बीजों का अंकुरण नमी की कमी से रुक जाता है और बीज सूख जाता है। कई बार कम गहराई में लगे बीजों को चिड़िया या गिलहरी भी खा जाती हैं।

फूल के बीजों को सही गहराई में लगाना (बोना) क्यों जरूरी है – Why Flower Seeds Should Be Sown At Proper Depth In Hindi

फूलों के बीज को उचित गहराई पर लगाना (बोना) जरूरी होता है, ताकि बीज को अंकुरित होने के लिए आवश्यक मात्रा में नमी, प्रकाश, तापमान और ऑक्सीजन मिल सके। फूल के बीजों को उचित गहराई पर बोने से वे अच्छे से अंकुरित होते हैं और सीडलिंग (अंकुरण) मजबूत और हेल्दी बनती है।

(यह भी जानें: बीज अंकुरित कैसे होता है, जानें सीड जर्मिनेशन की आवश्यकताएं…..)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मिट्टी में फूल के बीजों को बोने (लगाने) की गहराई – Flower Seeds Sowing Depth Chart In Hindi

हर फूल के बीज को मिट्टी में बोने की गहराई अलग-अलग होती है। कुछ फ्लावर सीड्स को मिट्टी या पॉटिंग मिक्स की सतह पर बोया (surface sowing) जाता है, वहीं कुछ बीजों को कुछ इंच गहराई में लगाने की जरूरत होती है। आगे इस आर्टिकल में आप मिट्टी की सतह पर बोये जाने वाले और कुछ इंच गहराई में लगाये जाने वाले फूलों के बीज के नाम और उन्हें लगाने की गहराई के बारे में जानेंगे।

मिट्टी की सतह पर बोए जाने वाले फूलों के बीज – Surface Sowing Flower Seeds In Hindi

आमतौर पर कई फूलों जैसे गेंदा, कॉसमॉस, पिटूनिया के बीज काफी छोटे होते हैं और उन्हें अच्छे से अंकुरित होने के लिए प्रकाश (लाइट) की जरूरत होती है। इन फूल के बीजों को मिट्टी के ऊपर छिड़कने की जरूरत होती है, न की मिट्टी में गहराई पर लगाने की। इन बीजों को मिट्टी या पॉटिंग मिक्स की सतह पर बोने के बाद बीज को मिट्टी पर हल्के से दबाते हैं और फिर बीज को कोकोपीट या वर्मीकम्पोस्ट की बहुत पतली परत से ढक देते हैं। आइये जानते हैं सतह पर बोये जाने वाले फूलों के बीज:

फूल के पौधे
बीज बोने की गहराई (इंच)
यारो फ्लावर (Yarrow)
1/16 (0.1cm)
पोर्टुलाका (Portulaca)
1/16 (0.1cm)
सिनेरेरिया फ्लावर (Cineraria)
1/16 (0.1cm)
गोडेटिया फूल (Godetia)
1/16 (0.1cm)
प्रिमरोज फ्लावर (Primrose)
1/16 (0.1cm)
जिप्सोफिला (Gypsophila)
1/16 (0.1cm)
आइसलैंड पॉपी (Iceland Poppy)
1/16 (0.1cm)
लोबेलिया फूल (Lobelia)
1/16 (0.1cm)
डाफने फूल (Daphne)
1/16 (0.1cm)
गेंदा (Marigold)
1/8 (0.3cm)
पैन्सी (Pansy)
1/8 (0.3cm)
कॉसमॉस (Cosmos)
1/8 (0.3cm)
साल्विया (Salvia)
1/8 (0.3cm)
एलिसम (Alyssum)
1/8 (0.3cm)
एग्रेटम (Ageratum)
1/8 (0.3cm)
बालसम (Balsam)
1/8 (0.3cm)
जेरेनियम (Geraniums)
1/8 (0.3cm)
डेल्फीनियम (Delphinium)
1/8 (0.3cm)
डायनथस (Dianthus)
1/8 (0.3cm)
गैलार्डिया (Gaillardia)
1/8 (0.3cm)
क्लार्किया एलिगेंस (Clarkia Elegans)
1/8 (0.3cm)
अफ्रीकी डेजी (African Daisy)
1/8 (0.3cm)
एंटीरहिनम (Antirrhinum)
1/8 (0.3cm)
फ्लॉक्स (Phlox)
1/8 (0.3cm)
जरबेरा (Gerbera)
1/8 (0.3cm)
एमेरीलिस (Amaryllis Flower)
1/8 (0.3cm)
कार्नेशन (Carnation)
1/8 (0.3cm)
एक्रोक्लीनियम फूल (Acroclinium)
1/8 (0.3cm)
वर्बेना (Verbena)
1/8 (0.3cm)
ऑक्सालिस (Oxalis)
1/8 (0.3cm)
विंटर जैस्मिन (Winter Jasmine)
1/8 (0.3cm)
कोलियस फूल (Coleus)
1/8 (0.3cm)
गोम्फ्रेना (Gomphrena)
1/8 (0.3cm)
इम्पेतिन्स (Impatiens)
1/8 (0.3cm)
अमरंथस (Amaranthus)
1/8 (0.3cm)
पिंक रेन लिली (Pink Rain Lily)
1/8 (0.3cm)
स्केबियोसा (Scabiosa)
1/8 (0.3cm)
स्वीट विलियम (Sweet William)
1/8 (0.3cm)
वर्बेना (Verbena)
1/8 (0.3cm)

गहराई में बोये जाने वाले फूलों के बीज – Deep Sowing Flower Seeds Planting Depth Chart In Hindi

निम्न फूलों के बीज को मिट्टी में कुछ इंच गहराई में लगाने की जरूरत होती है:

फूल के पौधे
बीज बोने की गहराई (इंच)
कलिहारी या ग्लोरियोसा लिली (Gloriosa Lily)
1 (2.5cm)
पेओनी (Peonies)
1 (2.5cm)
केसिया फूल (Cassia)
1 (2.5cm)
एस्टर (Aster Formula)
1 (2.5cm)
गुलदाउदी (Chrysanthemum)
1/2 (1.2cm)
कैलेंडुला (Calendula)
1/2 (1.2cm)
गुड़हल (Hibiscus)
1/2 (1.2cm)
बेगोनिया (Begonia)
1/2 (1.2cm)
कॉर्नफ्लावर (Cornflower)
1/2 (1.2cm)
पेपर डेजी फूल (Paper Daisy)
1/2 (1.2cm)
अपराजिता (Butterfly Pea/Clitoria)
1/2 (1.2cm)
पॉलीएन्थस फूल (Polyanthus)
1/2 (1.2cm)
सूरजमुखी (Sunflower)
1/2 (1.2cm)
नैस्टर्टियम (Nasturtium)
1/2 (1.2cm)
कोरिओपसिस (Coreopsis)
1/2 (1.2cm)
डे लिली (Daylily)
1/2 (1.2cm)
टिकोमा (Tecoma)
1/2 (1.2cm)
स्वीट पी (Sweet Pea)
1/2 (1.2cm)
स्टॉक (Stock)
1/4 (0.5cm)
क्लिओम (Cleome)
1/4 (0.5cm)
जिन्निया (Zinnia)
1/4 (0.5cm)
देशी गुलाब (Rose)
1/4 (0.5cm)
चम्पा (Plumeria)
1/4 (0.5cm)
डहेलिया (Dahlia)
1/4 (0.5cm)
पिटूनिया (Petunia)
1/4 (0.5cm)
सदाबहार (Periwinkle)
1/4 (0.5cm)
गजानिया (Gazania)
1/4 (0.5cm)
वायोला (Violas)
1/4 (0.5cm)
लार्कसपुर (Larkspur)
1/4 (0.5cm)
मॉर्निंग ग्लोरी (Morning Glory)
1/4 (0.5cm)
हॉलीहॉक (Hollyhock)
1/4 (0.5cm)
मोगरा (Mogra)
1/4 (0.5cm)
कॉक्सकॉम्ब (Celosia/ Cockscomb)
1/4 (0.5cm)
स्वीट सुल्तान (Sweet Sultan)
1/4 (0.5cm)
कैलिफोर्निया पॉपी (California Poppy)
1/4 (0.5cm)
नेमेसिया (Nemesia)
1/4 (0.5cm)

इस आर्टिकल को पढ़कर अब आप जन गए होगें कि फूल के बीजों को अधिक गहराई या उथले में लगाने से क्या होता है और फूलों के बीज कितनी गहराई पर बोना चाहिए। उम्मीद करते हैं फ्लावर सीड्स प्लांटिंग डेप्थ से संबंधित यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि इस लेख के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट में जरूर बताएं।

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment