घर पर उगाएं ये सबसे तेजी से बढ़ने वाली बेल (क्रीपर प्लांट्स) – Fastest Growing Best Creeper Or Climbing Plants In India In Hindi

यदि आप घर पर पौधे लगाने का शौक रखते हैं तो ऐसे पौधों के बारे में भी जरूर जानना चाहते होंगे जो कि बहुत तेज गति से बढ़ते हों और देखने में सुंदर भी लगते हों। कई सजावटी या इनडोर पौधे होते हैं जो बेल के रूप में तेजी से बढ़ते हैं। इन बेल वाले पौधों को घर की दीवारों के सहारे भी उगाया जा सकता है जिस वजह से फ्री में दीवार का डेकोरेशन भी हो जाता है। घर के अंदर या बाहर लगे बेल वाले फूल के पौधे या सजावटी पत्तियों वाले पौधे बहुत ही सुंदर लगते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे जल्दी या तेजी से बढ़ने वाले बेल वाले पौधों/क्रीपर प्लांट्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। तेजी से उगने वाली फूलों, सब्जियों और सजावटी इनडोर पौधों की बेल के नाम जानने के लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

सबसे जल्दी बढ़ने वाली पौधों की बेल – Best Fast Growing Climbing/Vine Plants In Hindi

कुछ फूल, सब्जी और सजावट वाले ऐसे भी पौधे होते हैं, जो उगने में कुछ ही महीनों का समय लेते हैं। बेल वाले सजावटी पौधे हर साल कई फीट बढ़ जाते हैं और घर की सुन्दरता में चार चाँद लगाते हैं। आइये सबसे जल्दी बढ़ने वाली फूलों, सब्जियों और इनडोर पौधों की बेल के नाम जानते हैं।

1. सबसे तेज गति से बढ़ने वाली फूलों की बेल – Fast Growing Flowering Creepers In India In Hindi

सबसे तेज गति से बढ़ने वाली फूलों की बेल - Fast Growing Flowering Creepers In India In Hindi

निम्न बेल वाले फूल के पौधे बहुत तेजी से बढ़ते हैं:

बेल पर लगने वाले फूल
बेल बढ़ने की दर (Plant Growth Rate)
मॉर्निंग ग्लोरी फ्लावर (Morning Glory)
एक सीजन में 6-10 फीट
बोगनवेलिया फ्लावर (Bougainvillaea Vine)
एक सीजन में 4 फीट
स्टार जैस्मिन (Star Jasmine)
6 फीट प्रति वर्ष
तुरही बेल (Flaming Trumpet Vine)
4 फीट प्रति वर्ष
मंडेविला/रॉकट्रम्पेट (Rocktrumpet/Mandevilla)
8 फीट प्रति वर्ष
कृष्ण कमल (Passion Flower)
20 फीट प्रति वर्ष
रैम्बलिंग रोज़ेज़ (Rambling Roses Plant)
5 फीट प्रति वर्ष
पोएट्स जैस्मिन (poet’s jasmine)
3 फीट प्रति वर्ष
अपराजिता (Aparajita)
6 महीने में 10 फीट
गार्लिक वाइन (Garlic Vine Plant)
साल भर में 10 फीट
होया का पौधा (Hoya Plant)
साल भर में 15 फीट
स्काई ब्लू क्लस्टर वाइन (Sky Blue Cluster Vine)
3 महीने में 5 फीट
अलामांडा फ्लावर (Allamanda)
साल भर में 10 फीट
बंगाल क्लॉक वाइन (Bengal Clock Vine)
एक सीजन में 8 फीट
मधुमालती की बेल (Rangoon Creeper)
साल भर में 10-15 फीट

(और पढ़ें: किस साइज के ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं, जानें इस चार्ट में…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

2. तेजी से बढ़ने वाले इनडोर क्रीपर्स प्लांट्स – Fast Growing Climbing/Creeper Indoor Plants In Hindi

घर के अंदर लगाए जाने वाले निम्न सजावटी पौधों की बेल भी काफी तेज गति से बढ़ती हैं:

बेल वाले इनडोर पौधे
 बेल बढ़ने की दर (Plant growth rate) 
इंग्लिश आइवी (English Ivy)
9 फीट प्रति वर्ष
पर्दा बेल प्लांट (Curtain Creeper)
8-10 फीट प्रति वर्ष
सजावटी कीवी की बेल (Ornamental Kiwi Vine)
3 फीट प्रति वर्ष
बोस्टन आइवी (Boston Ivy)
10 फीट प्रति वर्ष
क्रिमसन ग्लोरी वाइन (Crimson Glory Vine)
7-15 फीट प्रति वर्ष
टर्टल वाइन (Turtle Vine Plant)
2-3 फीट प्रति वर्ष

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

3. सबसे जल्दी उगने वाली सब्जियों की बेल – Fast Growing Climbing/Vine Vegetables In Hindi

सबसे जल्दी उगने वाली सब्जियों की बेल - Fast Growing Climbing/Vine Vegetables In Hindi

निम्न बेल वाली सब्जियां काफी जल्दी पैदावार देती हैं:

बेल वाली सब्जियों के नाम 
सब्जियां उगने में लगने वाला समय (दिन में)
बीन्स (pole beans)
45-50
टिंडा (Apple gourd)
70-80
खीरा (cucumber)
50-70
करेला (bitter gourd)
55-60
लौकी (bottle gourd)
50-60
चेरी टमाटर (cherry tomato)
50-65

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

इस आर्टिकल में आपने सबसे तेज गति से उगने वाले बेल वाले पौधे या क्रीपर्स प्लांट्स के नाम के बारे में जाना। सबसे जल्दी बढ़ने वाली फूलों, सब्जियों और सजावटी पौधों की बेल के नाम से जुड़े इस लेख के बारे में आपका जो भी सवाल या सुझाव हो, उसे कमेन्ट में जरूर बताएं।

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment