अनेक फ्रूट प्लांट ऐसे होते हैं जिनमें एक साथ सभी फल लगते हैं और पकते हैं, जबकि कुछ सदाबहार फलों के पेड़ ऐसे होते हैं जिनमें धीरे-धीरे फल लगते जाते हैं और पकते जाते हैं, अर्थात हमें लगातार उनके फल तोड़ने को मिलते हैं। सदाबहार फलों (Perennial fruits) के पौधे हर साल या फिर साल में कई बार फल देते हैं। जैसे अमरूद, स्ट्रॉबेरी के पौधे से साल में पूरे सीजन या एक से अधिक सीजन में लगातार फल तोड़ने मिल जाते हैं। यदि आप भी अपने घर पर गमले या ग्रो बैग में लगातार फल देने वाले पौधे उगाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। सदाबहार फलों के पौधे के नाम और उन्हें उगाने की टिप्स जानने के लिए यह लेख लास्ट तक जरूर पढ़ें।
सदाबहार (साल भर फल देने वाले) फलों के पेड़ – List Of Continuous Fruiting Perennial Plants In India In Hindi
साल में कई बार फल देने वाले और लम्बे समय तक फल तोड़ने को मिलने वाले निम्न पौधों को आप अपने घर पर गमले में उगा सकते हैं:
- स्ट्रॉबेरी (Strawberries)
- पपीता (papaya)
- चेरी (Cherry)
- अंजीर (Fig)
- ब्लैकबेरी (Blackberry)
- रास्पबेरी (Raspberries)
- अनार (Pomegranate)
- नींबू (Lemon)
- चीकू (Chikoo)
- अमरूद (Guava)
- अंगूर (Grapes)
- सेब (Apple)
- संतरा (Orange)
- कीवी (Kiwi)
- आंवला (Gooseberries)
- ब्लूबेरी (Blueberries)
- शहतूत (Mulberries)
(और पढ़ें: पौधे उगाने या तैयार करने की 7 प्रमुख और अनोखी विधियाँ…)
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
साल में कई बार फल देने वाले पौधों को उगाने की टिप्स – Tips For Growing Continuous Fruiting Plants In Garden In Hindi
घर पर गमलों में फलों के पौधे उगाते समय थोडा धीरज रखना चाहिए, क्योंकि पौधों को परिपक्व होने में समय लगता है। लेकिन एक बार बड़ा होने के बाद फलों के पेड़ से लगातार फल मिलते रहते हैं। आइये घर पर लगातार फल तोड़ने को मिलने वाले पौधे उगाने से जुड़ी टिप्स को समझते हैं:
1. मौसम के अनुसार फल के पौधे उगाएं – Grow Fruit Plants According Their Climate In Hindi
पहले यह पता कर लें कि, जो बारहमासी फल का पौधा, आप उगाने जा रहे हैं, वो किस सीजन में अच्छे से उगता है।
(और पढ़ें: गमलों में फलों के पेड़ उगाने के 7 सीक्रेट तरीके…)
2. सही आकार के गमले या ग्रो बैग में फल के पौधे लगाएं – Best Grow Bag Size For Perennial Fruit Trees In Hindi
उचित साइज के ग्रो बैग में फल का पौधा लगाने से जड़ों की ग्रोथ अच्छी होती है और परिणामस्वरूप पौधा भी तेजी से बढ़ता है। सदाबहार फलों के बड़े पेड़ उगाने के लिए आप 18×18 से 24×36 इंच तक के बड़े साइज के ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं। नीचे दिए गये लेख की लिंक पर क्लिक करके आप फल वाले पौधों के लिए सही साइज के ग्रो बैग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:-
(और पढ़ें: फल वाले पेड़ पौधे लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग साइज…)
3. उपजाऊ और भुरभुरी मिट्टी में पौधे लगायें – Plant Fruit Trees In Well-Drained Loamy Soil In Hindi
फल के पौधों को अच्छी भुरभुरी मिट्टी में लगाना चाहिए। ऐसी मिट्टी तैयार करने के लिए सामान्य मिट्टी में बराबर मात्रा में कोकोपीट और गोबर या वर्मीकम्पोस्ट खाद मिलाएं। और फिर उस मिट्टी का उपयोग सदाबहार फलों के पौधे लगाने के लिए करें।
(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)
उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
4. पौधों को पर्याप्त धूप दिखाएं – Continuous Fruiting Require Sunlight In Hindi
फल के पौधों को अच्छी धूप वाली जगह पर रखने से उनकी ग्रोथ अच्छी होती है। अगर आप साल भर भरपूर मात्रा में फल पाना चाहते हैं, तो पौधों को रोजाना 6 से 8 घंटे की धूप वाली जगह पर लगाएं। स्ट्रॉबेरी जैसे पौधों को कम धूप की जरूरत हो सकती है, इसीलिए पौधे की धूप संबंधी जरूरतों का पता कर लें।
5. समय पर खाद-पानी दें – Fertilize Fruit Plants For Bear Continuous Fruiting In Hindi
यदि आप सदाबहार फलों के पौधों को गमले में उगाते हैं, तो हर 2-4 महीनों में उनमें गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट खाद और फल बनते समय पोटाश और फॉस्फोरस युक्त खाद देना चाहिए। इससे फल अच्छी संख्या में लगते हैं।
(और पढ़ें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल…)
6. फलों को कीड़ों से बचाएं – Pest Control In Perennial Fruit Plants In Hindi
सदाबहार फलों के पौधों में थ्रिप्स, मिली बग जैसे कई कीटों के लगने का खतरा रहता है। इन कीटों से पौधों को बचाने के लिए नीम तेल या अन्य जैविक कीटनाशक (Organic Pesticides) का छिड़काव फल के पौधों पर किया जाना चाहिए।
(और पढ़ें: फलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीट और उनसे बचाव के तरीके…)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
लगातार फल देने वाले पौधों के बीज कहाँ से खरीदें – Where To Buy Seeds Of Fruit Plants That Bear Fruit All Year Round In Hindi
Organicbazar.Net साईट से आप स्ट्राबेरी, पपीता जैसे फल देने वाले पौधों के बीज घर बैठे आसानी से खरीद सकते हैं। यहाँ से आप अन्य पौधों के बीज, गार्डन टूल और जैविक खाद भी खरीद सकते हैं।
(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)
आज के इस लेख में आपने साल भर फल देने वाले पौधे के नाम और उन्हें उगाने की टिप्स के बारे में जाना। उम्मीद करते हैं सदाबहार या पूरे साल फल देने वाले पौधों से जुड़ा यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख के बारे में अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो, तो आप उसे कमेन्ट के माध्यम से हमें बता सकते हैं।
बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: