पानी दुनिया की एक ऐसी चीज़ है जो इंसान हो या जानवर हर किसी को इसकी जरूरत होती है। इसी तरह हमारे आसपास दिखने वाले पेड़-पौधों को भी जीवित रहने के लिए पानी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी भी हानिकारक हो सकता है। अगर पेड़-पौधों को भी जरूरत से अधिक पानी दिया जाए तो वे भी खराब हो सकते हैं। इसलिए पौधों को हमेशा उनकी जरूरत के हिसाब से ही पानी देना चाहिए। बहुत से लोगों के मन में अधिकतर ये प्रश्न आता है कि पौधों को पानी कैसे दें या पौधों को पानी कब दें? आज इस लेख में हम इन्ही सभी बातों पर चर्चा करेंगे और आपको बताएँगे कि पौधों को पानी कब और कैसे देना चाहिए, तथा पानी देने का सही तरीका क्या है। तो आइये जानते हैं पौधों को पानी देने के लिए सही समय और तरीके के बारे में।
पौधों को पानी कब और कैसे दें – Best time to water plants in Hindi
सुबह और शाम के समय दें पौधों को पानी – Best time for watering plant in morning and evening in Hindi
अगर समय के हिसाब से बात करें तो पौधों को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह और शाम का होता है। क्योंकि इस दौरान पौधों की जड़े अच्छी तरह से पानी सोख लेती हैं। वहीं अगर आप दोपहर के समय पौधों को पानी डालेंगे, तो मिट्टी गर्म होने के कारण वाष्पोत्सर्जन की क्रिया अधिक होने से अधिकतर पानी वाष्प में परिवर्तित हो जायेगा और यह पौधों की जड़ों तक नहीं पहुँच पायेगा। इसके अलावा दोपहर तेज धूप में डाला गया पानी वाष्प में परिवर्तित होकर पौधों के झुलसने का कारण भी बन सकता है। इसलिए दोपहर में पानी डालने से बचें।
(और पढ़ें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल…)
मौसम के अनुसार दें पौधों को पानी – Watering the plants according to the season in Hindi
- गर्मी के मौसम में पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता होती है। गर्मियों की तेज धूप में पर्याप्त पानी न मिलने के कारण पौधे पानी की कमी महसूस करने लगते है और इसी वजह से कई बार पौधे सूख जाते हैं। गर्मियों के समय ऐसी स्थिति में पौधों को हरा-भरा और स्वस्थ रखने के लिए आपको इनमें रोजाना उचित मात्रा में पानी देना चाहिए। जब भी आपको मिट्टी की ऊपरी सतह सूखी दिखे तो आप पानी दे सकते हैं।
- अगर सर्दियों का मौसम है तो आप 2-3 दिनों में एक बार पौधों को अच्छी तरह गहराई से पानी दे सकते हैं, क्योंकि इस मौसम में पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती।
- वहीं बारिश के मौसम की बात करें तो बारिश के दौरान पौधों को ज्यादा पानी देने से बचना चाहिए। क्योंकि इस मौसम में मिट्टी में अधिक पानी की वजह से पौधों की जड़ें गलने लगती हैं। बारिश न होने की स्थिति में जब मिट्टी की ऊपरी परत सूखी दिखे तब आप पौधों को पानी दे सकते हैं।
(और पढ़ें: जानें गर्मी में पौधों को सुरक्षित रखने के तरीके…)
पौधों को उनकी जरूरत के अनुसार दें पानी – Give water to the plants as per their need in Hindi
किसी भी पौधे को उनके साइज़ और उनकी जरूरत के हिसाब से ही पानी देना चाहिए। बड़े पौधों को आप उनकी आवश्यकता के अनुसार रोजाना पानी दें, लेकिन अगर आपके गमलों या बगीचों में छोटे पौधे लगे हैं तो पौधों में रोजाना अधिक पानी डालने से बचना चाहिए। आप छोटे पौधों को पानी डालने के लिए एक तरीका अपना सकते हैं जिसमें आपको उन्हें एक दिन गहराई तक पानी देना है फिर अगले 2-3 दिनों तक पौधों के आसपास की मिट्टी में पानी का छिड़काव करना है ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे। इस प्रक्रिया को अपनाने से आपके पौधे हमेशा स्वस्थ रहेंगे। क्योंकि कई बार ज्यादा पानी डालने की वजह से छोटे पौधों की जड़े गलने लगती हैं जिससे आपका पौधा ख़राब हो सकता है।
मिट्टी के अनुसार दें पौधों को पानी – Water the plants according to the soil in Hindi
अगर आपके पौधे लगे गमले की मिट्टी सूखी है तो इसमें आपको नियमित रूप से पानी देने की आवश्यकता होगी। क्योंकि सूखी मिट्टी पूरा पानी खुद सोख लेती है, और यदि पौधा उगाये गए गमले की मिट्टी में पर्याप्त पानी न दिया जाए तो, पौधे की जड़ों को मिट्टी से पानी प्राप्त नहीं हो पाता है, जिसके कारण पानी की कमी से उसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और पौधा सूख जाता है। पौधों के लिए जल धारण क्षमता वाली मिट्टी अच्छी होती है क्योंकि यह अपने अंदर पानी को सोख कर पौधों को पानी प्रदान करती है जिसकी वजह से पौधा हरा-भरा रहता है।
(और पढ़ें: गमले की मिट्टी को उपजाऊ कैसे बनाएं…)
आउटडोर प्लांट्स को है अधिक पानी की जरूरत – Outdoor plants need more water in Hindi
इंडोर पौधों और आउटडोर पौधों के लिए समान रूप से पानी देने की जरूरत नहीं होती है। जो भी पौधे आपके घर के बाहर लगे हैं उन्हें पानी की ज्यादा जरूरत होती है उन्हें आप रोजाना सुबह या शाम के समय पानी दे सकते हैं। लेकिन अगर आपने कोई पौधा घर के अंदर लगाया है तो उसे ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं है। ऐसे पौधों को आप 2-4 दिन में एक बार या फिर पौधे की जरूरत व मौसम के हिसाब से पानी दे सकते हैं।
(और पढ़ें: आउटडोर प्लांट्स की देखभाल कैसे करें…)
पौधों को पानी देने का नियम मिट्टी की नमी करें चेक – Check soil moisture and give water to plants in Hindi
जब भी आप पौधों को पानी दें तो गमले की मिट्टी को चेक जरूर करें। इसके लिए आप अपनी उंगली को गमले की मिट्टी में 1-2 इंच गहराई तक डालें। अगर मिट्टी सूखी महसूस होती है तो आपको पौधे में पानी देने की जरूरत है। अगर उंगली निकानले पर आपको मिट्टी में नमी महसूस होती है और मिट्टी उंगली में चिपक जाती है तो इसका मतलब यह है कि पौधे में पानी डालने की ज्यादा आवश्यकता नहीं है।
निष्कर्ष – Conclusion
इस आर्टिकल में आपने जाना कि, पौधों को कब पानी दें? पौधों को पानी देने का सही समय क्या है तथा पानी देते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखें ? उम्मीद है कि, आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। हमारी और भी उपयोगी पोस्ट पढ़ने के लिए Organicbazar.net पर विजिट करें।