बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में हम अपने होम गार्डन में कई तरह के फल-फूल, सब्जियों आदि के पौधे लगाने का विचार करते हैं। अगर आप अपने होम गार्डन में खुशबूदार फूलों के बीज लगा कर अपने घर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाना चाहते हैं, तो सबसे पहले ये जानने की आवश्यकता है कि बरसात के समय कौन-कौन से फूल वाले पौधे आसानी से उगाये जा सकते हैं। यदि आप बारिश में आसानी से उगने वाले फूलों के बीज की तलाश कर रहें हैं, तो बेस्ट रैनी सीजन फ्लावर सीड्स किट आपकी काफी मदद कर सकती है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आसानी से उगने वाले रैनी सीजन फ्लावर सीड्स कौन कौन से है, तथा रैनी सीजन फ्लावर सीड्स कहाँ से खरीदें। Barsat me lagaye jane wale phoolon ke naam.
बरसात में लगाए जाने वाले टॉप 16 फूलों के बीज – Top 16 Flower Seeds To Be Planted In The Rainy Season In Hindi
मानसून के मौसम में बारिश के दौरान उगाए जाने वाले फूलों के नाम तथा रैनी सीजन फ्लावर सीड्स किट में मौजूद 16 प्रमुख फूलों के नाम निम्न हैं :
- पैंसी स्विस जायंट मिक्स फ्लावर सीड (Pansy Swiss Giant Mix)
- नास्टर्टियम वेरिएगेटेड मिक्स फ्लावर सीड्स (Nasturtium Variegated Mix)
- डायन्थस बेबी डॉल मिक्स फ्लावर सीड्स (Dianthus Baby Doll Mix)
- एलिसम रॉयल कार्पेट ब्लू फ्लावर सीड्स (Alyssum Royal Carpet Blue)
- कैलेंडुला ऑफिसिनैलिस फिएस्टा गीटाना मिक्स फ्लावर सीड्स (Calendula Officinalis Fiesta Gitana Mix)
- कॉसमॉस ब्राइट लाइट मिक्स फ्लावर सीड (Cosmos Bright Light Mix)
- गोम्फ्रेना गोल्बे मिक्स फ्लावर सीड्स (Gomphrena Globe Mixed Seeds)
- मेरीगोल्ड ओरेंज फ्लावर सीड (Marigold Orange)
- पोर्टुलाका ग्रैंडिफ्लोरा डबल मिक्स फ्लावर सीड्स (Portulaca Grandiflora Double Mix)
- साल्विया F1 हाइब्रिड बीज (Salvia F1 Hybrid Seeds)
- विनका पेसिफिका Xp मिक्स फ्लावर सीड्स (Vinca Pacifica XP Mix)
- जिन्निया मिक्स हाइब्रिड सीड्स (Zinnia F1 Tall Mixed Hybrid Seeds)
- सेलोसिया प्लुमोसा लिलिपुट मिक्स फ्लावर सीड्स (Celosia Plumosa Liliput Mixed Seeds)
- सनफ्लावर (Sunflower Minature)
- बालसम कैमेलिया फ्लावर मिक्स (Balsam Camellia Flowered Mix)
- क्लियोम स्पिनोसा मिक्स कलर फ्लावर सीड्स (Cleome Spinosa Mixed Color)
रैनी सीजन फ्लावर सीड्स किट में मौजूद सभी फूलों को टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में उगाना बहुत ही आसान है, जिन्हें आप गमलों या ग्रो बैग में लगा सकते हैं। ये पौधे उचित देखभाल के साथ आपको रंग बिरंगे फूल देंगे, जो आपके होम गार्डन की सुन्दरता को बढ़ाने एवं घर को महकाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं रैनी सीजन फ्लावर सीड किट में मौजूद फूल वाले पौधों के बारे में।
(और पढ़ें: सीडलिंग तैयार कर उगाए जाने वाले फूलों के पौधे…)
पैन्सी स्विस जायंट फ्लावर – Grow Pansies From Seed In Rainy Season In Hindi
फूल वाले पौधे पैंसी स्विस जायंट का वैज्ञानिक नाम वियोला विट्रोकियाना (viola wittrockiana) है। यह एक वार्षिक पौधा है, जो पूर्ण सूर्य या आंशिक छाया में उगना पसंद करते हैं। स्विस जायंट्स मिक्स खाने योग्य फूलों की एक बड़ी फूल वाली पैंसी किस्म है जो नीले, नारंगी, सफेद, बैंगनी, लाल और पीले कई चमकीले रंगों के फूल पैदा करती है जिनके बीच गहरे रंग का धब्बा होता है। बरसात के समय आप को अपने टेरेस गार्डन में गमले या ग्रो बैग में पैंसी स्विस जायंट मिक्स फ्लावर सीड आसानी से उगा सकते हैं।
नास्टर्टियम वेरिएगेटेड फ्लावर – Grow Nasturtium Flower In Rainy Season In Hindi
वार्षिक फूल वाले पौधे नास्टर्टियम का वैज्ञानिक नाम ट्रोपायोलम (Tropaeolum) है जो बरसात के समय तेजी से बढ़ता है यह खाद रहित खराब मिट्टी तथा पूर्ण सूर्य में उगना पसंद करता है, अगर आप इसे खाद वाली मिट्टी में लगाएंगे तो यह अधिक फूल देने के विपरीत अधिक पत्तेदार पौधे के रूप में बढ़ेगा। नास्टर्टियम वेरिएगेटेड के फूल सुन्दर होते हैं जो लाल, ओरेंज, पीले, सफ़ेद गुलाबी आदि रंग में खिलते हैं। नास्टर्टियम वेरिएगेटेड मिक्स फ्लावर सीड्स के लिए खराब, खाद रहित लेकिन जलनिकासी वाली मिट्टी का उपयोग करना चाहिए।
डायन्थस बेबी डॉल फ्लावर – Dianthus Baby Doll Rainy Season Flower In Hindi
वार्षिक रूप से उगाये जाने वाले डायन्थस बेबी डॉल फ्लावर का वैज्ञानिक नाम डायन्थस चिनेंसिस (Dianthus chinensis) है, यह पूर्ण सूर्य या आंशिक छाया में उगना पसंद करते हैं। बरसात के समय आप अपने टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में डायन्थस बेबी डॉल फ्लावर सीड्स को आसानी से लगा सकते हैं, सीड्स जर्मिनेट होने के बाद ये पौधे तेजी से बढ़ते हैं तथा सुन्दर लाल, पीले सफ़ेद,गुलाबी आदि विभिन्न रंग के फूल पैदा करते हैं।
एलिसम रॉयल कार्पेट ब्लू फ्लावर – Alyssum Easy To Grow Rainy Season Flower In Hindi
एलिसम रॉयल कार्पेट ब्लू एक वार्षिक फूल वाला पौधा है जिसमें नारंगी, हल्के गुलाबी तथा सफ़ेद रंग के सुन्दर फूल आते हैं। बरसात के समय आप एलिसम रॉयल कार्पेट ब्लू फ्लावर सीड्स को गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में आसानी से लगा सकते हैं।
कैलेंडुला ऑफिसिनैलिस फिएस्टा गीटाना फ्लावर – Easy To Grow Rainy Season Flower Calendula In Hindi
ठण्डे क्षेत्रों में कैलेंडुला ऑफिसिनैलिस फिएस्टा गीटाना को वार्षिक रूप में उगाया जाता है इसमें पीले तथा ओरेंज मिक्स शेड के फूल खिलते हैं। मानसून के मौसम में अपने टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में सुन्दर फूलों के लिए कैलेंडुला ऑफिसिनैलिस फिएस्टा गीटाना मिक्स फ्लावर सीड्स लगाना एक अच्छा विकल्प है, जिसे आप गमले या ग्रो बैग में आसानी से लगा सकते हैं।
कॉसमॉस ब्राइट लाइट फ्लावर – Grow Cosmos Bright Light Flower In Rainy Season In Hindi
कॉसमॉस का वैज्ञानिक नाम कॉसमॉस बिपिनैटस (cosmos bipinnatus) है, इस फूल वाले पौधे में लाल, गुलाबी, सफ़ेद पीले इत्यादि रंग के सुन्दर फूल खिलते हैं। कॉसमॉस फ्लावर प्लांट अच्छी जल निकासी वाली जैविक खाद से भरपूर मिट्टी में उगना पसंद करते हैं। बरसात के समय आप इन्हें अपने टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में बीज द्वारा आसानी से उगा सकते हैं।
गोम्फ्रेना गोल्बे फ्लावर – Gomphrena Globe Flower Easily Grow In Rainy Season In Hindi
गोम्फ्रेना गोल्बे फ्लावर एक वार्षिक फूल वाला पौधा है जो अपने सुन्दर गोल फूल के लिए जाना जाता है इसमें मैजेंटा, बैंगनी, लाल, नारंगी, सफेद और गुलाबी रंग के फूल खिलते हैं। गोम्फ्रेना को गमलों या ग्रो बैग्स में आसानी से लगाया जा सकता है साथ ही हैंगिंग पॉट के लिए भी यह आदर्श फूल वाला पौधा है जिसे आप इनडोर या आउटडोर लगा सकते हैं।
मेरीगोल्ड ओरेंज फ्लावर – Marigold Orange Rainy Season Flowers In Hindi
मेरीगोल्ड को गेंदा के फूल के नाम से जाना जाता है और इंडिया में अधिकांश घरों में यह उगाया जाता है इसके गोल गद्देदार फूल नारंगी,ओरेंज लाल तथा डबल मिक्स कलर शेड में भी होते हैं। बरसात के समय इसे गमलों या ग्रो बैग में उगाना काफी आसान होता है तथा कम रखरखाब में आप गेंदा फ्लावर प्लांट को अपने टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में उगा सकते हैं।
(और पढ़ें: घर पर गेंदा का फूल कैसे उगाएं…)
पोर्टुलाका ग्रैंडिफ्लोरा फ्लावर- Grow Portulaca In Rainy Season In Hindi
बरसात के मौसम में जून-जुलाई के मध्य अपने टेरेस गार्डन में गमले या ग्रो बैग में रंग-बिरंगे फूल लगाने के लिए आप पोर्टुलाका ग्रैंडिफ्लोरा डबल मिक्स फ्लावर सीड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं इसे उगाना बहुत ही आसान है तथा ये फ्लावर प्लांट कम देखभाल में इनडोर डेकोरेशन के लिए आसानी से उगाये जा सकते हैं।
साल्विया – Salvia Flowers That Grow In Rainy Season In Hindi
अपने होम गार्डन में सल्विया के सुन्दर फूलों वाला पौधा उगाना बहुत ही आसान है इसे आप बरसात के समय अपने टेरेस गार्डन में गमले या ग्रो बैग में आसानी से उगा सकते हैं। सल्विया के फूल लाल रंग के होते हैं।
विनका पेसिफिका फ्लावर – Vinca Pacifica Flowers Easily Grow In Rainy Season In Hindi
यह एक सुन्दर फूल वाला पौधा है जिसे आप बरसात के समय अपने टेरेस गार्डन के गमलों में आसानी से उगा सकते हैं, विनका पेसिफिका फ्लावर प्लांट की कई किस्में मौजूद हैं जो अलग-अलग आकार व रंगों की होती हैं, इसकी कई किस्में लाल, गुलाबी ओरेंज तथा सफ़ेद रंग की पाई जाती हैं जिसके केंद्र पर दूसरा रंग होता है। टेरेस गार्डन की सजावट के लिए यह फूल बहुत ही अच्छा होता है, जिसे आप बीज से उगा सकते हैं।
जिन्निया – Easily Grow Zinnia Flowers In Rainy Season In Hindi
जिन्निया का वैज्ञानिक नाम जिन्निया एसपी (Zinnia sp) है। यह हमारे गार्डन में उगने वाले सबसे खूबसूरत रंगीन फूलों में से एक हो सकता है। जिन्निया बहुत तेजी से उगते हैं और इन्हें उगाना काफी आसान होता है। इन फूल वाले पौधों की कई किस्में हैं जिनपर लाल, गुलाबी, सफ़ेद, पीले इत्यादि रंग के सुन्दर फूल खिलते हैं। यह एक झाड़ियों वाला पौधा है, जो कम तापमान सहन कर सकता है, बरसात के समय आप अपने टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में जिन्निया फ्लावर प्लांट को बीज से लगा सकते हैं।
(और पढ़ें: घर पर जिन्निया का फूल कैसे उगाएं….)
सेलोसिया प्लुमोसा लिलिपुट फ्लावर – Celosia Plumosa Lilliput Flower Easy to Grow During Monsoon In Hindi
बरसात के मौसम में सेलोसिया प्लुमोसा लिलिपुट फ्लावर को बीज से उगाना बहुत ही आसान है, यह फ्लावर प्लांट आपके टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन की सुन्दरता को दोगुना कर सकता है। सेलोसिया फूल की कई किस्में हैं जो सुन्दर पीले, सुनहरे, लाल, गुलाबी फूलों वाली होती हैं।
सनफ्लावर – Sunflower Seeds For Rainy Season In Hindi
सनफ्लावर का वैज्ञानिक नाम हेलियनथस एनस (Helianthus annuus) है जिसे हिंदी में सूरजमुखी या सूर्यमुखी कहा जाता है, इस फूल की खास बात यह है कि जब यह खिलता है तो अपना सिर सूर्य की दिशा में किये रहता है और दिन में खिलकर सूरज ढलने पर मुरझा जाता है। इसे आप बरसात के मौसम में अपने टेरेस गार्डन में बीज से आसानी से उगा सकते हैं।
(और पढ़ें: गमले में सूरजमुखी का फूल कैसे उगाएं…)
बालसम कैमेलिया फ्लावर – Balsam Camellia Flower In Rainy Season In Hindi
बालसम फूल वाले पौधे को बरसात के समय बीज से आसानी से उगाया जा सकता है ये पौधे अच्छी जलनिकासी वाली रेतीली दोमट मिट्टी में तथा आंशिक धूप में उगना पसंद करते हैं इसीलिए इन्हें आप इनडोर प्लांट के रूप में भी उगा सकते हैं।
क्लियोम स्पिनोसा फ्लावर – Cleome Spinosa Flower Grow in Monsoon Season In Hindi
क्लियोम स्पिनोसा, जिसे स्पाइनी स्पाइडर फ्लॉवर (spiny spider flower) कहा जाता है, जीनस क्लियोम में फूल वाले पौधे की एक प्रजाति है। स्पाइडर फ्लॉवर की अनेक प्रजातियाँ हैं जिनमे लाल, गुलाबी, सफ़ेद, सफ़ेद-गुलाबी इत्यादि कलर के फूल खिलते हैं। आप अपने टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में बरसात के समय इन्हें बीज से आसानी से उगा सकते हैं।
(और पढ़े: बारिश के मौसम में फूलों की देखभाल कैसे करें….)
बरसात में उगने वाले फूलों के बीज कहाँ से खरीदें – Where To Buy Rainy Season Flowers Seed Kit In Hindi
आप बारिश के मौसम में आसानी से उगाये जाने वाले फूलों के बीजों को प्राप्त करने के लिए रैनी सीजन फ्लावर सीड किट ऑनलाइन organicbazar.net से खरीद सकते हैं। मानसून या रैनी सीजन फ्लावर सीड्स किट ऊपर बताए गए बरसात के मौसम में मुख्य रूप से उगाए जाने वाले 16 प्रमुख फूलों के बीजों का कॉम्बो पैक (Combo Pack) है। इस फ्लावर कॉम्बो पैक में प्रत्येक फूलों के बीज को एक अलग पैकेट में उनके नाम के लेवल के साथ पैक किया गया है, ताकि बीज की पहचान आसानी से की जा सके। बारिश के सीजन में लगाए जाने वाले बेस्ट फ्लावर सीड्स की इस किट को खरीदने के निम्न फायदे हैं:
- आपको मानसून में आसानी से उगने वाले लगभग सभी फूलों के बीज एक साथ मिल जाते हैं।
- रैनी फ्लावर सीड्स किट को आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।
- आपको अलग से पता नहीं करना पड़ता कि, बरसात में कौन से फूल उगाए जाते हैं।
- इन फूल वाले पौधों के बीजों को बरसात के किसी भी महीने (जून-जुलाई) में आसानी से ग्रो किया जा सकता है।
16 फूलों के बीज वाली रैनी सीजन फ्लावर सीड किट ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस आर्टिकल में आपने जाना कि बरसात के समय कौन-कौन से फूल वाले पौधे उगाये जा सकते हैं तथा रैनी सीजन फ्लावर सीड किट में कौन-कौन से फूलों के बीज उपलब्ध हैं, के बारे में जाना। मानसून के मौसम में आप रैनी सीजन फ्लावर किट का उपयोग कर उपर्युक्त बताए गये रंग-बिरंगे फूलों को अपने टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में आसानी से उगा सकते हैं।