आमतौर पर बल्ब ग्रो करने के लिए स्प्रिंग सीजन (फरवरी-मार्च) का समय बेस्ट होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है, कि आप किसी और सीजन में बल्ब ग्रो नहीं कर सकते हैं। आप विंटर सीजन अर्थात सर्दियों में भी कुछ फ्लावर बल्ब को उगा सकते हैं। कुछ फूलों के बल्ब ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप ठंड के मौसम में अपने गार्डन में लगाकर, उन्हें स्प्रिंग (शुरूआती गर्मियों) में खिलने के लिए तैयार कर सकते हैं। विंटर सीजन लगाए जाने वाले बल्ब कौन कौन से हैं? जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको बतायेंगे, विंटर सीजन या सर्दियों के गार्डन में लगाने के लिए बेस्ट फ्लावर बल्ब के नाम (Best flower Bulbs to Plant In Winter season in hindi) और इनकी जानकारी के बारे में।
सर्दियों के गार्डन में लगाए जाने वाले 10 बेस्ट बल्ब के नाम – 10 Best Flower Bulbs Planted During Winter In Hindi
ठंड अर्थात सर्दियों में उगाए जाने वाले गार्डन के लिए बेस्ट बल्ब के नाम निम्न हैं:-
- एलियम के बल्ब (Allium Bulb)
- डैफोडिल बल्ब (Daffodil Or Nargis)
- एमेरीलिस लिली (Amaryllis Lily Bulb)
- रैननकुलस के बल्ब (Ranunculus)
- ट्यूलिप बल्ब (Tulip Bulb)
- फ्रीसिया बल्ब (Freesia)
- ग्लेडियोलस (Gladiolus)
- क्रोकस के बल्ब (Crocus Bulb)
- आईरिस बल्ब (Iris Bulb)
- स्नोड्रॉप बल्ब (Snowdrop Bulb)
(और पढ़ें: जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
एलियम बल्ब – Best Bulb Allium To Grow In Winter In Hindi
एलियम एक बल्ब से उगाया जाने वाला फ्लावर प्लांट है, जिसके तने पर खिलते हुए फूलों के समूह दिखने में प्याज के फूल की तरह ग्लोब के आकार के होते हैं। आमतौर पर यह फूल बैंगनी रंग के होते हैं, लेकिन अन्य किस्मों में गुलाबी, पर्पल, सफ़ेद तथा कुछ द्विरंगी फूल भी होते हैं। आप सर्दियों के समय इस फूल के बल्ब, गार्डन में या अपने घर के अंदर गमले में लगा सकते हैं।
(और पढ़ें: फ्लावर बल्ब कैसे लगाएं, जाने कम्प्लीट ग्रोइंग गाइड…)
डैफोडिल – Best Bulb For Plant Winter Daffodil In Hindi
डैफोडिल सर्दियों में उगने वाले बेस्ट फ्लावर बल्ब में से एक है, इसके तुरही के आकार के फूल पीले से सफेद रंगों में खिलते हैं, वसंत ऋतु (फरवरी-मार्च) में फ्लावरिंग के लिए आप इसके बल्ब सर्दियों के समय (नवंबर-दिसंबर) में लगा सकते हैं।
(और पढ़ें: जानें बल्ब को तेजी से उगाने के लिए क्या है जरूरी…)
एमेरीलिस लिली – Best Bulb Amaryllis Lily Grow In Winter In Hindi
एमेरीलिस लिली विंटर में लगाये जाने वाले बारहमासी फूल के बल्बों में से एक है। इसके फूल लाल, सफेद, गुलाबी, और नारंगी धारीदार या बहुरंगी होते हैं। यह बल्ब उगाना बहुत आसान है, अतः आप अपने घर पर बालकनी या टेरेस गार्डन में इसे एक छोटे से पॉट में इसे सर्दियों के मौसम में लगा सकते हैं।
फ्लावर बल्ब खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
रैननकुलस के बल्ब – Ranunculus Bulb Is Best Grown In Winter In Hindi
रैननकुलस, जिसे बटरकप भी कहा जाता है, यह फूल दिखने में गुलाब के फूलों की तरह होते हैं। यह फूल क्रीम, हल्के पीले, गुलाबी, नारंगी, लाल और बरगंडी रंगों में खिलते हैं, जिन्हें आप इनडोर तथा आउटडोर दोनों जगह ग्रो कर सकते हैं। रैननकुलस ठंडे मौसम के फूल हैं, जिन्हें उगने के लिए 12 से 18 डिग्री सेल्सियस का तापमान अच्छा होता है।
(और पढ़ें: लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टॉप 25 इंडोर प्लांट्स…)
ट्यूलिप – Easy To Grow Tulip Bulb In Winter Season In Hindi
ट्यूलिप स्प्रिंग सीजन (फरवरी-मार्च) में खिलने वाले फ्लावर बल्बों में से एक है, जिसे आप फॉल सीजन या शुरूआती सर्दियों (अक्टूबर-दिसंबर) में अपने होम गार्डन में लगा सकते हैं। इस पौधे के तने के ऊपरी हिस्से पर खिले हुए फूल दिखने में बंद गुलाब के फूलों की तरह दिखते हैं, इसे न सिर्फ आप अपने गार्डन में, बल्कि घर की बालकनी में भी ग्रो कर सकते हैं।
फ्रीसिया – Best Winter Bulb Freesia In Hindi
फ्रीसिया के सुंदर, चमकीले तथा मीठी सुगंध वाले फूलों के पौधे को आप अपने घर पर कंटेनर में लगा सकते हैं। यह एक मध्यम जलवायु वाला फ्लावर प्लांट है, अतः आप इसे जनवरी से मार्च के बीच इनडोर तथा अप्रैल से जून में आउटडोर ग्रो कर सकते हैं।
(और पढ़ें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक….)
उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
ग्लेडियोलस – Best Bulb Gladiolus Grow In Winter In Hindi
ग्लेडियोलस, गार्डन के लिए बेस्ट फ्लावर बल्ब में से एक है। इस पौधे के तने के शीर्ष पर खिलने वाले फूल नीले, बरगंडी, गुलाबी, गोल्डन, रेड, ऑरेंज और सफेद के साथ ही बहुरंगी किस्मों में आते हैं। यह एक लोकप्रिय बारहमासी फूल है, जिसका उपयोग आमतौर पर फूलदान या गुलदस्ते में किया जाता है। आप अपने घर को सुंदर बनाने के लिए इस पौधे के बल्ब को सर्दियों (जनवरी-फरवरी) में गमले में लगा सकते हैं।
(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)
क्रोकस – Best Bulbs Crocus To Be Planted In Winter In Hindi
क्रोकस होम गार्डन के लिए बेस्ट फ्लावर बल्ब है, इसके फूल नीले से बैंगनी रंग के होते हैं। यदि आप सर्दियों के दौरान अपने गार्डन में क्रोकस के बल्ब लगाते हैं, तो स्प्रिंग सीजन में आपके पौधे में फ्लावरिंग शुरू हो सकती है।
आईरिस – Best Bulb Iris Grown In Winter In Hindi
आइरिस विंटर सीजन में लगाने के लिए बेस्ट बल्ब है, जिसे आप अपने गार्डन में कारपेट प्लांट के रूप में लगा सकते हैं। यह फूल तने के शीर्ष पर खिलते हैं, जिसकी पंखुड़ियां घुमावदार आकृति की होती हैं। इस फ्लावर बल्ब को आप अपने गार्डन में एक मध्यम आकार के पॉट में ग्रो कर सकते हैं।
(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
स्नोड्रॉप – Snowdrop Bulb Is Best Grown In Winter In Hindi
यह सर्दियों में लगाने के लिए बेस्ट फ्लावर बल्ब है, जिसके छोटे पौधे से नीचे की तरफ झुके हुए सफेद रंग के फूल बहुत ही सुंदर और आकर्षक होते हैं। आप इस पौधे के बल्ब को अंतिम ठंड से शुरूआती वसंत ऋतु (जनवरी-फरवरी) के समय अपने गार्डन में लगा सकते हैं।
(और पढ़ें: घर के अंदर नहीं आती धूप, तो लगाएं यह फूलों के पौधे….)
उपरोक्त लेख में आपने जाना, कि ठंड या सर्दियों में लगाए जाने वाले बल्ब कौन कौन से हैं, सर्दियों के गार्डन में लगाने के लिए 10 बेस्ट बल्ब के नाम के बारे में। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: