बगीचे के पौधों की छंटाई करने से पौधे एक अच्छे शेप में बने रहते हैं। साथ ही बीमारियों, कीटों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है, जिससे पौधे स्वस्थ रहते हैं। छोटे पौधों की छटाई तो हैण्ड प्रूनर्स से कर दी जाती है, लेकिन बड़े पेड़ों की टहनियों की कटाई में परेशानी होती है। इसी समस्या को हल करने के लिए प्रूनिंग सॉ नाम के टूल का प्रयोग किया जाता है, जो विशेष रूप से होम गार्डन में उपयोग के लिए ही डिजाइन किया गया है। यदि आपने पहले कभी इस टूल का उपयोग नहीं किया है तो आपके मन में ये सवाल जरूर होंगे कि प्रूनिंग सॉ (आरी/आरा) क्या है और होम गार्डन में इस प्रूनिंग आरी का इस्तेमाल करने के फायदे क्या होते होंगे। इस लेख में हम आपको गार्डन में प्रूनिंग सॉ (आरी) के उपयोग, आरी के प्रकार और इस प्रूनिंग आरी की विशेषताएं डिटेल में बतायेंगे।
प्रूनिंग आरी क्या है – What Is Pruning Saw Meaning In Hindi
यह प्रूनिंग आरी एक ऐसा बागवानी उपकरण है, जिसकी मदद से पेड़ों और झाड़ियों की लकड़ी की कटाई आसानी से की जा सकती है। प्रूनिंग सॉ एक दांतेदार औजार है, इसमें काटने के लिए आरी के समान तेज नुकीले दांत होते हैं। Pruning Saw को विशेष रूप से बगीचे में उपयोग के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। इस उपकरण का उपयोग बड़ी झाड़ियों और छोटे पेड़-पौधे की शाखाओं को काटने के लिए किया जाता है। यह घने पेड़ो के बीच छिपी शखाओं तक आसानी से पहुँच कर कटाई छंटाई कर सकती है। व्यास में 2 ½ इंच (6.35 सेमी।) तक की मोटी शाखाओं की छटाई के लिए आप प्रूनिंग आरी का उपयोग कर सकते हैं।
(यह भी पढ़ें: पौधों की कटाई छटाई के काम को बनाएं आसान, करें इन प्रूनिंग टूल्स का इस्तेमाल)
प्रूनिंग सॉ (आरा) की विशेषताएं क्या हैं – Characteristics Of Pruning Saws In Hindi
इस प्रूनिंग सॉ (आरी) की निम्न विशेषताएं हैं:
- इस प्रूनिंग टूल्स की ब्लेड, स्टील की बनी होती है, जो की काफी धारदार होती है। इससे मोटी लकड़ी बहुत आसानी से कट जाती है।
- ब्लेड, एक PVC या लकड़ी के हैंडल से अटैच रहती है।
- यह आरी वजन में बहुत हल्की होती है। लम्बे समय तक यूज करने में भी हाथ में दर्द नहीं होता है।
- मार्केट में कई तरह की प्रूनिंग सॉ आती हैं। जैसे कुछ प्रूनिंग आरी के हैंडल फोल्ड यानि बंद हो जाते हैं। इससे आरी को कम जगह में रखना आसान हो जाता है।
(यह भी पढ़ें: यह गार्डनिंग टूल किट आयेगी आपके बेहद काम, जानें फायदे)
गार्डन में प्रूनिंग आरी के उपयोग क्या हैं – What Is A Pruning Saw Used For In Hindi
आइये गार्डन में प्रूनिंग आरी के उपयोग (Pruning Saw Uses) जानते हैं:
- प्रूनिंग आरी का उपयोग (Pruning Saw Uses) बड़ी झाड़ियों और छोटे पेड़ों की टहनियों को काटने के लिए किया जाता है।
- इस टूल की मदद से पेड़ों की हॉरिजोंटल और वर्टिकल शाखाओं की कटिंग आसानी से कर सकते हैं।
- गुड़हल, बोगनविलिया, चांदनी, जैस्मिन, नींबू, चमेली आदि टेरेस गार्डन में लगे पेड़ों की टहनियों की कटाई करने के लिए प्रूनिंग आरी (pruning saw) का उपयोग कर सकते हैं।
(यह भी पढ़ें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी)
प्रूनिंग आरी कितने प्रकार की होती हैं – What are Different Types of Pruning Saws In Hindi
बागवानी में उपयोग की जाने वाली प्रूनिंग आरी विभिन्न आकारों और प्रकारों में आती हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार सही प्रूनिंग आरी चुन सकते हैं।
- जो शाखाएं बहुत मोटी हों, उन्हें काटने के लिए नार्मल प्रूनिंग आरी उपयोग की जा सकती है।
- व्यास में 2 ½ इंच (6 सेमी।) तक मोटी शाखाओं के लिए बारीक दांतेदार और घुमावदार प्रूनिंग सॉ का चयन करें।
- पेड़ की ऊँची शाखाओं को एक विशेष प्रकार की प्रूनिंग सॉ की आवश्यकता होती है, जिसे ट्री प्रूनिंग पोल सॉ (pruning pole saw) कहा जाता है। इस गार्डनिंग टूल में आमतौर पर एक लम्बा डंडा होता है, जिससे आरी को जोड़ा जाता है।
- कुछ प्रूनिंग आरी फोल्डिंग हैंडल वाली भी आती हैं।
(यह भी पढ़ें: एनविल प्रूनर और बाईपास प्रूनर (सिकेटर) में क्या अंतर है…)
बेस्ट प्रूनिंग सॉ कहाँ से खरीदें – Where To Buy Best Pruning Saw In Hindi
Organicbazar.net साईट से आप निम्न तरह की प्रूनिंग सॉ (आरी) खरीद सकते हैं:
- फोल्डिंग प्रूनिंग सॉ (Pruning Saw with Fixed PVC Handle)
- प्रूनिंग सॉ विथ पीवीसी हैंडल (Premium Folding Pruning Saw)
इस लेख में प्रूनिंग सॉ (आरी/आरा) नामक गार्डन टूल के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है। यदि इस लेख के बारे में आपका कोई डाउट या सजेशन हो तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं।