इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के लिए टिप्स – Tips To Protect Indoor Plants From Insects In Hindi

छोटे-छोटे हरे पौधे हमारे घर को सजाने का काम करते हैं और यह हमें अपनी ओर आकर्षित भी करते हैं, इसलिए सभी लोग अपने घर के अंदर और बालकनी में इन पौधों को गमले में लगाते हैं। लेकिन इन पौधों में कई प्रकार के कीड़े और रोग लग सकते हैं, जिससे आपके पौधे ख़राब हो जाते हैं। आज हम आपको इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के लिए टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसको अपनाकर आप पौधों के कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं। कुछ इंडोर प्लांट्स में लगने वाले कीड़े इतने छोटे होते हैं, जिन्हें आप देख भी नहीं सकते और वह आपके पौधे को ख़राब कर देते हैं। कुछ कीड़े या कीट पत्तियों के साथ-साथ जड़ों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से कैसे बचाएं, के बारे में जानकारी देंगें, आइये इसे विस्तार से जानते हैं।

घर के अंदर लगे पौधों को कीड़ों से बचाने के उपाय – How to protect indoor plants from insects in Hindi

घर के अंदर लगे पौधों को कीड़ों से बचाने के उपाय - How to protect indoor plants from insects in Hindi

घर पर ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में लगे इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से कैसे बचाएं, जानने के लिए निम्न टिप्स को फॉलो करें, जो इस प्रकार हैं।

(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल करें – Homemade insecticide to protect indoor plants from insects in Hindi

अगर आपके घर के अंदर लगे छोटे-छोटे पौधों में कीड़े लग रहे है तो इससे बचने का सबसे प्रभावी उपाय कीटनाशक का इस्तेमाल है। आप अपने घर पर ही कीटनाशक को तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप 5-6 बूंदें नीम का तेल और एक शैंपू को लेकर इसे एक लीटर पानी में अच्छी तरह से मिला लें। अब इस तैयार होममेड कीटनाशक को एक स्प्रे बॉटल में भर कर सभी इंडोर प्लांट्स पर अच्छी तरह से छिड़काव करें। इससे कुछ ही दिनों में आपके पौधों से सभी प्रकार के कीड़ें नष्ट हो जायेंगें। ध्यान रहे कि जब भी आप कीटनाशक का इस्तेमाल करें, पौधों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके….)

इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने का उपाय बेकिंग सोडा – Baking Soda To Protect Indoor Plants From Insects in Hindi

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके भी आप अपने इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचा सकते हैं। यह न केवल आपके पौधों को कीड़ों से बचाता है बल्कि अन्य प्रकार की फंगल बिमारियों से रक्षा करता है। बेकिंग सोडा को कीटनाशक के रूप में उपयोग करने के लिए 4 लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नीम का तेल मिला लें। अब तैयार घोल को एक स्प्रे बॉटल में भर कर सभी पौधों पर स्प्रे करें। इससे पत्तियों को ख़राब करने वाले कीड़े जल्दी नष्ट हो जायेंगें।

(यह भी जानें: ठंड के समय गार्डन में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय….)

घर के अंदर लगे पौधों को पानी से साफ करें – Clean indoor plants with water in Hindi

घर के अंदर लगे पौधों को पानी से साफ करें - Clean indoor plants with water in Hindi

अपने घर में लगे पौधों को पानी से अच्छी तरह से साफ करें। पौधे की पत्तियां पर धूल और कई प्रकार की गंदगी जमा हो जाने के कारण इन पत्तियों में कीड़े लगने लगते हैं। आप इससे बचने के लिए अपने इंडोर प्लांट्स को साफ पानी से अच्छी तरह धोएं। पौधे की पत्तियों में नीचे की ओर कीड़े चिपके होते हैं इसलिए उनको तब तक धोएं जब तक कि उससे कीड़े और उसके अंडे पूरी तरह से साफ न हो जाएँ। आप इसके लिए टूथब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

(यह भी जानें: फलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीट और उनसे बचाव के तरीके….)

नीम के पानी का स्प्रे इंडोर प्लांट्स से कीड़ों को हटाने के लिए – Neem water spray to remove insects from indoor plants in Hindi

नीम के पानी का स्प्रे इंडोर प्लांट्स से कीड़ों को हटाने के लिए - Neem water spray to remove insects from indoor plants in Hindi

नीम की पत्तियों में कीटनाशक गुण पाए जाते हैं जो पौधे में लगे कीड़ों को मारने में मदद करते हैं। इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के लिए आपको नीम की पत्तियों से पानी बनाकर इसका छिड़काव करने की आवश्यकता होती है। नीम से कीटनाशक बनाने के लिए आप सबसे पहले नीम की कुछ पत्तियों को लेकर रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। सुबह नीम के इस पानी को उबाल लें और फिर ठंडा करे लें। अब इस पानी को स्प्रे बॉटल में भर कर इंडोर प्लांट्स पर स्प्रे करें। आप इस होममेड कीटनाशक को घर के अंदर लगे पौधों पर सप्ताह में दो बार छिड़काव करें।

(यह भी जानें: नीम केक क्या है, गार्डन में इसका उपयोग और लाभ….)

इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के लिए लाल मिर्च पाउडर – Red Chili powder To Protect Indoor Plants From Insects in Hindi

लाल मिर्च का उपयोग करके भी आप अपने पौधों से कीड़ों को हटा सकते हैं। लाल मिर्च पाउडर का इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले दो चम्मच लाल मिर्च और 6-7 ड्रॉप लिक्विड डिटर्जेंट को लेकर, इनको 4 लीटर पानी में अच्छी तरह से मिला लें। अब इस घोल को रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सुबह इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर कर इंडोर प्लांट्स पर स्प्रे करें। इससे आपको पौधे में लगने गले कीड़ों से जल्दी ही छुटकारा मिल जायेंगा।

(यह भी जानें: घर पर कैसे बनाएं ऑर्गेनिक 3G पेस्टिसाइड….)

हेल्दी इंडोर प्लांट्स के लिए टिप्स – Tips Healthy indoor plants in Hindi

हेल्दी इंडोर प्लांट्स के लिए टिप्स - Tips Healthy indoor plants in Hindi

  1. किसी भी पौधे में कीड़े लगने पर उस पौधे को अन्य पौधों से दूर रखें।
  2. इंडोर प्लांट्स की पत्तियों को नीचे की तरफ से अच्छी तरह से चेक करें, कहीं उसमें कीड़े तो नहीं लगे।
  3. पौधों के ऊपर साबुन के पानी का भी छिड़काव किया जा सकता है।
  4. आप इंडोर प्लांट्स पर रबिंग अल्कोहल का भी स्प्रे कर सकते हैं।
  5. कीटनाशक के रूप में नीम का तेल बहुत प्रभावी होता है, जो कीड़ों को भगाने और मारने में बहुत ही लाभदायक होता है।

(यह भी जानें: सर्दियों के समय हाउसप्लांट की देखभाल कैसे करें….)

इस आर्टिकल में हमने इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के लिए टिप्स दी हैं। ये सभी उपाय, होममेड कीटनाशक को तैयार करने और उससे कीड़ों को नष्ट करने में मदद करते हैं। इन टिप्स को फॉलो करके, आप अपने इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचा सकते हैं और उन्हें हेल्दी रख सकते हैं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment