जल्दी फूल पाना है, तो गार्डन में लगाएं इन फूलों की कटिंग – List Of Flower Plants That Grow From Cuttings In India In Hindi

वैसे तो फूल के पौधों को बीज से भी आसानी से उगाया जा सकता है, लेकिन अगर आपको कटिंग मिल जाए तो, आप उनसे भी फूलों को उगा सकते हैं। कलम से उगाने पर पौधा जल्दी बड़ा हो जाता है और उसमें फूल भी जल्दी खिलने लगते हैं। इसके लिए आपको यह जानकारी होना जरूरी है कि आखिर कटिंग या कलम से कौन-कौन से फूल के पौधे उगते हैं? गुलाब, गुड़हल, मधुमालती आदि कटिंग या कलम से उगने वाले पौधे हैं। आज हम आपको कलम या टहनी से उगने/लगने वाले फूल वाले पौधों के नाम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। कौन कौन से फूल के पौधे की कलम लगती है और फूलों की कटिंग कैसे लगाएं, इसकी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

कटिंग से लगने/उगने वाले 32 फूलों के पौधे – Best 32 Flowers To Grow From Cuttings At Home In Hindi

कटिंग से लगने/उगने वाले 32 फूलों के पौधे - Best 32 Flowers To Grow From Cuttings At Home In Hindi

घर पर कटिंग या कलम से उगने वाले फूलों के पौधे निम्न हैं:

  1. गुलाब (Roses)
  2. गुलदाउदी (Chrysanthemum)
  3. गुड़हल (Hibiscus)
  4. जेरेनियम (Geranium)
  5. बेगोनिया (Begonia)
  6. डहेलिया (Dahlia)
  7. बोगनवेलिया (Bougainvillea)
  8. चांदनी फूल (Crepe Jasmine)
  9. मम्स (Mums)
  10. लाइलक फ्लावर (Lilac)
  11. हाइड्रेंजिया फूल (Hydrangea)
  12. गार्डेनिया (Gardenia)
  13. कैमेलिया (Camellia)
  14. एस्टर (Aster)
  15. अजेलिया (Azalea)
  16. फ्यूशिया (Fuchsia)
  17. अफ्रीकन वायलेट (African Violets)
  18. एंजेल ट्रम्पेट्स (Angel’s Trumpet)
  19. बटरफ्लाई बुश (Butterfly Bush)
  20. फिलॉडेंड्रॉन (Philodendron)
  21. होया प्लांट (Hoya)
  22. कनेर (Oleander/Kaner Plant)
  23. मोगरा (Mogra Or Arabian Jasmine)
  24. चंपा (Plumeria)
  25. मधुमालती (Rangoon Creeper)
  26. कामिनी फूल (Murraya Paniculata)
  27. पोर्टुलाका (Portulaca)
  28. टिकोमा (Tecoma Flower)
  29. डायनथस (Dianthus)
  30. अडेनियम (Adenium)
  31. इक्सोरा प्लांट (Ixora Flower)
  32. अपराजिता (Aparajita)

(और पढ़ें: किस साइज के ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं, जानें इस चार्ट में…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

फूलों की कटिंग कैसे लगाएं – How To Grow Flowers From Cuttings At Home In Hindi

ऊपर बताए गये फूलों में से किसी भी प्लांट की कटिंग लेने से लेकर उसे उगाने तक की पूरी विधि निम्न है:

1. कटिंग लें – How To Take Cuttings Of Flowers In Hindi

कटिंग लें - How To Take Cuttings Of Flowers In Hindi

एक तेज धार वाली चाकू या प्रूनर टूल लें। चाकू की मदद से फूल के पौधे की कम से कम 6 इंच लम्बी स्वस्थ और हरी कलम (New Shoots) 45 डिग्री एंगल पर काटें। यदि आप एक स्वस्थ पौधा तैयार करना चाहते हैं, तो आपको 2 से 4 कटिंग लेनी चाहिए, ताकि 1-2 कटिंग न उगें तब भी आपका काम चल जाये। कटिंग की ऊपरी 2-4 पत्तियां छोड़ बाकि सभी को हटा दें।

(और पढ़ें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

2. कटिंग को पानी में डालें – Put Flower Cuttings In Water In Hindi

कटिंग को लेने के बाद तुरंत पानी से भरे गिलास में डाल दें। इससे कटिंग नम रहती है। कटिंग को लगाने से पहले वह सूखनी नहीं चाहिए, इस वजह से उसे पानी में डाला जाता है।

3. कटिंग में रूटिंग हार्मोन पाउडर लगाएं – Apply Rooting Hormone To Flower Cuttings In Hindi

फूलों की कटिंग में जड़ें जल्दी आयें, इसके लिए उसमें रूटिंग हार्मोन लगाया जाता है। शहद और एलोवेरा जेल, अच्छे रूटिंग हार्मोन हैं। इनमें कटिंग के निचले 1 सेंटीमीटर हिस्से को डुबोएं। इतना करने के बाद फूलों की कटिंग मिट्टी में लगाने के लिए रेडी है।

4. कटिंग को मिट्टी में लगाएं – Transplant Flower Plant Cuttings In Pot In Hindi

कटिंग को मिट्टी में लगाएं - Transplant Flower Plant Cuttings In Pot In Hindi

आप कटिंग को लगाने के लिए 6×6 और 9×9 इंच (चौड़ाईxऊंचाई) के गमले या ग्रो बैग का यूज कर सकते हैं। पहले से तैयार मिट्टी को गमले में भर लें। मिट्टी भरने के बाद, मिट्टी में 2-3 इंच गहरा छेद बनाएं और उसमें फूल की कटिंग को लगा दें। इसके बाद मिट्टी के ऊपर पानी का अच्छी तरह छिड़काव करें।

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

कटिंग की देखभाल – Look After Planted Flower Cuttings In Hindi

कटिंग को मिट्टी में लगा देने के बाद उसे एक पारदर्शी पॉलीथीन से ढक दें, इससे कटिंग को बढ़ने के लिए पर्याप्त आर्द्रता (Humidity) मिल पाती है। फूल की कटिंग लगे गमले को रखने के लिए ऐसी जगह चुनें जो धूपदार तो हो, लेकिन जहां सीधी धूप न पड़ती हो। रोजाना फूलों की कटिंग को चेक करते रहें, मिट्टी सूखी होने पर पानी का छिड़काव करें। कटिंग में न्यू ग्रोथ स्टार्ट होने पर पॉलीथीन को हटा दें।

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

इस लेख में हमने आपको कलम, कटिंग या टहनी से उगने/लगने वाले फूल वाले पौधों के नाम और फूलों की कटिंग कैसे लगाएं? इसकी जानकारी दी है। कटिंग से लगाए जाने वाले फूलों से जुड़े इस लेख के बारे में आपकी जो भी राय या सवाल हो, तो उसे कमेन्ट के माध्यम से हमारे साथ जरूर साझा करें।

Leave a Comment