स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस का पौधा कैसे लगाए व देखभाल करें  – How To Grow Scadoxus Multiflorus Plant In Hindi

अपने होम गार्डन में खूबसूरत पौधों को उगाना एक सुखद कार्य हैं। लेकिन बात जब स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस (Scadoxus Multiflorus) जैसे आकर्षित पौधें को बगीचें में लगाने की हो तो यह अनुभव और भी रमणीय हो जाता हैं। बता दें कि स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस प्लांट सुबह-सुबह की धूप में खिलने वाले फूलों के लिए प्रसिद्ध हैं। इस पौधे को ग्रो बेग या गमले में आसानी से लगाया जा सकता हैं। तो आइए, अपने टेरेस गार्डन या घर के छोटे व बड़े बगीचे में सुंदर और अनूठे फूल लगाने की खोज में आपका स्वागत हैं। इस लेख में हम आपको एक बेहद ही खूबसूरत और रोचक पौधा स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस (Scadoxus Multiflorus Plant) के बारे में ना  केवल बताएंगे, बल्कि आप सीखेंगे भी कि हम इसे गमले में कैसे लगा सकते हैं, और इसके लिए कैसी मिट्टी उपयोग हमें करना चाहिए आदि।

यदि आप ग्रो बेग में इस पौधे को लगाते हैं, तो ग्रो बैग्स का उपयोग करने से न केवल आपका समय बचेगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि आपका पौधा सही तरीके से पोषण, ड्रेनेज, और विकसित हो रहा हैं।

स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस पौधें के बारे में जानकारी – Information About Scadoxus Multiflorous Plant In Hindi

Scadoxus Multiflorous Plants in hindi

स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस का पौधा, जो गुलाबी बूट के नाम से भी जाना जाता हैं, एक बेहद ही आकर्षक बागबानी पौधा हैं। यह अपने गोल फूलों के लिए फेमस हैं। इसके गहरे हरे पत्ते और विशेषकर अपने फूलों के कारण, यह बगीचे की सुंदरता में चार चाँद लगाने का काम करता हैं। इस पौधें को बल्ब से उगाया जा सकता हैं और यह गर्म क्षेत्रों में पूरे साल फूलता हैं। इसे अंधेरे में भी रखा जा सकता हैं, जो इसे एक आम बागबानी पौधा बनाता हैं।

कब लगाए स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस का पौधा – Best Time To Plant Scadoxus Multiflorus In Hindi

बल्ब से स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस प्लांट को लगाने का सही समय गर्मी के महीनों (मार्च से मई बीच) का होता हैं, जब मौसम गर्म और सूखा होता हैं।

बल्ब या पौधें का चयन – Scadoxus Multiflorous Plant Selection In Hindi

Scadoxus Multiflorous in hindi

गार्डनिंग की अच्छी शुरुआत एक सही पौधे के चुनाव से होती हैं। स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस का एक अच्छा पौधा किसी नजदीकी बागवानी केंद्र से खरीदा जा सकता हैं या अच्छे गुणवत्ता वाले बीज से भी शुरुआत की जा सकती हैं। बीजों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए सीड्स किसी रजिस्टर्ड प्लांट सेलर से ही खरीद सकते हैं। यदि आप बल्ब से पौधा लगाने के शौकीन हैं, तो बता दें कि आप एक स्वस्थ और विकसित बल्ब का चयन करें।

(यह भी पढ़िए – जनवरी गार्डन में लगाएं, यह बेहतरीन फूल वाले पौधे )

मिट्टी तैयार करें – How To Prepare Soil For Scadoxus Multiflorous Plants In Hindi

स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस पौधों को गमले में उगाने के लिए सही मिट्टी का चयन करना महत्वपूर्ण हैं। इसे धातुमय, फाइबर युक्त और अच्छे ड्रेनेज वाली मिट्टी में लगाया जाता हैं। स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस पौधें को स्वस्थता प्रदान करने के लिए मिट्टी में जैविक खाद का उपयोग करना आवश्यक हैं। बता दें कि हम अच्छी गुणवत्ता वाली बागवानी कम्पोस्ट को मिट्टी के साथ मिला सकते हैं, जो पौधों को आवश्यक पोषण प्रदान करेंगे। मिनरल्स और पोषण तत्व प्रदान करने के लिए खेती की खाद को मिट्टी में शामिल कर सकते हैं।

Step 1: खाद और उर्वरकों के साथ मिश्रण बनाएं - Mix Biochar With Compost And Fertilizers In Hindi 

शीशम की खाद या नीम की खाद को मिट्टी में मिलाएं, यह कीटाणुनाशक होती हैं और पौधे को कीटाणुओं से सुरक्षा प्रदान करती हैं। मिट्टी को ड्रेनेज बनाने के लिए कोको पीट या शुगर केन बैग का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके साथ ही रेत, वर्मीकम्पोस्ट, वर्मिकुलाईट, बोनमील और गोबर की खाद आदि का उपयोग भी एक अच्छी पॉटिंग मिक्स बनाने में किया जा सकता हैं।

गमले या ग्रो बेग का साइज – Size Of Pot Or Grow Bag For Scadoxus Multiflorous Plants In Hindi

2) Best Grow Bags or Container Size:

जानकारी के लिए बता दें कि स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस पौधें के लिए सही ग्रो बैग या पॉट का चयन करना सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। पौधे के सही विकास के लिए आप 12 इंच (30 सेंटीमीटर) गहरे और 14 इंच (35 सेंटीमीटर) चौड़े ग्रो बैग का चयन कर सकते हैं। अच्छे ड्रेनेज वाले ग्रो बेग का चयन करें, जिसमें पानी निकलने के लिए नीचे होल हो, क्योंकि पानी के निकास का रास्ता होना बेहद जरूरी हैं, जिससे पौधे की जड़ें स्वस्थ रहें।

गार्डनिंग टूल्स – Gardening Tools For Planting Scadoxus Multiflorous Plants In Hindi

प्लांट लगाने के लिए हमें कुछ गार्डनिंग टूल्स की आवश्यकता होती हैं, जैसे खुरपा, वीडर, ट्रॉवेल, स्प्रे बोतल, वाटर कैन आदि। ये उपकरण स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस पौधा लगाने व देखभाल करने लिए आवश्यक होते हैं।

स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस पौधा लगाने की विधि – Method Of Scadoxus Multiflorous Plants Planting In Hindi

  • सबसे पहले आप उचित साइज का ड्रेनेज वाला ग्रो बेग या गमला चुने।
  • अब गमले में तैयार की गई पॉटिंग मिक्स डाले।
  • बीज या बल्ब को सावधानीपूर्वक गमले में स्थापित करें। या फिर बीज से तैयार किया गया पौधा भी स्थापित कर सकते हैं।
  • बल्ब या बीज से तैयार किए गए पौधे को मिट्टी के अन्दर लगभग 1 इंच तक की गहराई में रखे।
  • अब आप मिट्टी को ऊपर से डालकर बल्ब (पौधे) को मिट्टी से दबा दें।
  • ध्यान रहे की पॉट का ऊपरी हिस्सा लगभग 1-2 इंच खाली रहे।
  • वाटर कैन का उपयोग करके गमले में पानी डाले और मिट्टी को अच्छे से गीला कर दें।

स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस पौधें की देखभाल करें – How To Care For Scadoxus Multiflorous Plants In Hindi

गमले में लगाए गए स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए नियमित देखभाल की जरूरत होती है। आइये जानते हैं – पौधे की देखभाल के तरीके, जो कि इस प्रकार हैं:-

(यह भी पढ़िए – टॉप 20 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे )

पानी – Watering for Scadoxus Multiflorous Plants in hindi

ओवरवाटरिंग - In Case Of Overwatering, Plants Develop Fungus In Hindi

गमले या ग्रो बेग में पानी जल्दी सूख जाता हैं, इसलिए नियमित रूप से पौधे को पानी देना आवश्यक होता हैं। लेकिन पानी देने से पहले मिट्टी को कुरेद के देख लें। यदि मिट्टी सूखी या भुरभुरी हैं तो पानी अवश्य दें। सुनिश्चित करें कि पॉट में पानी निकासी का मार्ग हो, जिससे अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाए और पौधे की जड़ों को कोई नुकसान न हों। पौधों की सिंचाई सुबह या शाम के समय करें, और सिंचाई करते समय मिट्टी को अच्छे से गीला करें। मौसम के अनुसार सिंचाई की मात्रा में बदलाव कर सकते हैं, जैसे की गर्मियों में ज्यादा और सर्दियों में कम सिंचाई करें। बता दें कि सुरक्षित और सावधानीपूर्वक सिंचाई करने से स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस प्लांट स्वस्थ रहेंगे और अच्छे फूलें देंगे।

तापमान – Temperature For Scadoxus Multiflorous Plant In Hindi

Heat,In,Summer,With,High,Temperature,And,Lack,Of,Water

बता दें कि स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस पौधा भिन्न-भिन्न तापमान में विकसित होने की क्षमता रखता हैं। यह पौधा उच्चतम तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तक सहन कर सकता हैं, जबकि 15 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान इसके लिए अच्छा माना जाता हैं।

सूर्य का प्रकाश – Sunlight for Scadoxus Multiflorous Plant in hindi

गुलाब के पौधे को पर्याप्त धूप प्रदान करें - Provide Enough Sunlight To Rose Plant In Hindi 

स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस प्लांट को सही तरह से विकसित होने के लिए सूर्य का प्रकाश अच्छी मात्रा में मिलना आवश्यक हैं। बता दें कि पौधे को प्रतिदिन कम से कम 4 से 6 घंटे सूर्य की रोशनी की आवश्यकता होती हैं। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि पौधे को पर्याप्त धूप मिले, खासतौर पर सुबह की धूप पौधे की सही ग्रोथ के लिए अच्छी होती हैं। इससे पौधे के फूलों का विकास भी अच्छा होता हैं।

जैविक खाद स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस प्लांट के लिए – Organic Fertilizer For Scadoxus Multiflorus Plant In Hindi

कम्पोस्ट खाद (Compost Manure) 

स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस के पौधे को अच्छे से विकशित करने के लिए हम जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए। इसके लिए हम बागवानी कम्पोस्ट, बोनमील, नीम केक, शीशम की खाद, कोको पीट, वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद का उपयोग कर सकते हैं। इन उर्वरकों का सही मात्रा में मिश्रण करके स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस प्लांट को सही पोषण तत्व प्रदान कर सकते हैं, और एक स्वस्थ बगीचे का आनंद ले सकते हैं।

(यह भी जानें: सीड स्टार्टर मिक्स किट क्या है, जानें बीज लगाने के लिए इसके फायदे….)

स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस प्लांट को प्रभावित करने वाले कीटाणु – Insects Affecting Scadoxus Multiflorous Plant In Hindi

बता दें कि स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस का पौधा कई तरह के कीटाणुओं से प्रभावित हो सकता हैं। यहां कुछ कीटाणुओं के नाम दिए जा रहे हैं, जो पौधे को प्रभावित कर सकते हैं, जैसे – मीटलिक बीटल्स (Metallic Beetles), फंगल इन्फेक्शन (Fungal Infections), अफीड्स (Aphids), मीटलिक ब्ल्यू बटरफ्लाइ (Metallic Blue Butterflies) और माइट्स (Mites) आदि।

कीटाणुओं से बचाव के उपाए – Measures To Prevent Scadoxus Multiflorus Insects In Hindi

यदि आप पौधों को कीटाणुओं से सुरक्षा प्रदान करने के लिए घरेलु उपाए करना चाहते हैं, तो इसके लिए नीम का तेल, प्याज और नीबू का पेस्ट, प्याज का पानी, गुड़हल का पानी,  नीम की पत्तियाँ आदि का उपयोग कर सकते हैं। प्लांट को सुरक्षित रखने के लिए, नियमित रूप से निगरानी करें। यदि किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया समझ आती हैं तो तुरंत उपाए करें।

(यह भी पढ़िए – फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज )

इस लेख में हमने बताया हैं कि स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस का पौधा गमले या ग्रो बेग में कैसे लगा सकते हैं ? मिट्टी कैसे तैयार कर सकते हैं और कौन कौन से खाद का उपयोग करके हम पौधे को अच्छी ग्रोथ प्रदान कर सकते हैं। पौधे की केयर कैसे करें और कीटाणुओं व रोगों से कैसे सुरक्षित रखे। यदि आप भी लेख से सम्बंधित कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं, तो जरूर दें।

 

Leave a Comment