टिकोमा का पौधा गमले में कैसे उगाएं और देखभाल का आसान तरीका – How To Grow Tecoma Plant In Hindi

यदि आप अपने गार्डन की खूबसूरती बढाने के लिए टिकोमा प्लांट (Tecoma Plant) लगाने का विचार बना रहें हैं तो आपका फैसला एक दम सही है। क्योंकि टिकोमा का पौधा बेहद खूबसूरत होता है और इसके फूल आपके होम गार्डन को बेहद आकर्षक बना सकते हैं। टेकोमा ट्रम्पेट बेल (Trumpetbushes) एक ऐसा पौधा है जिसे अच्छी देखभाल के साथ इस पौधे को गमले में आसानी से लगाया जा सकता हैं। टिकोमा के पौधे में अलग अलग रंग के फूल खिलते हैं जैसे – लाल, हरे, पीले, व नारंगी आदि। टिकोमा का पौधा अपने धीरे धीरे बढ़ने के स्वाभाव के कारण गमलों में आकर्षण का केंद्र बना रहता हैं। बता दें कि टिकोमा एक हर्ब पौधा हैं, जिसका उपयोग औषधीयों के रूप में भी किया जाता हैं। टिकोमा प्लांट गमले या ग्रो बेग में कैसे उगा सकते हैं, लगाने का सही तरीका क्या होता हैं, मिट्टी कैसी होनी चाहिए व पौधे की देखभाल कैसे करें? iइन सभी बातों की जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी, इसलिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े।

गमले में टिकोमा का पौधा लगाने की जानकारी – Information About Planting Tecoma Plant In Pot In Hindi

  • पौधे का वैज्ञानिक नाम – Episcia
  • परिवार – गेसनेरियेस (Gesneriaceae)
  • टिकोमा पौधे का आकार – टिकोमा पौधा आकार में सुगम व छोटा पौधा होता हैं, लेकिन धीरे धीरे बढ़ने की प्रवृति होती हैं।
  • रंग – इसके फूल विविध रंगों रंगों के होते हैं। जैसे – हरा, लाल, पीला, और नारंगी।
  • ऊंचाई – पौधे की ऊंचाई लगभग 6 से 12 इंच तक होती हैं।

टिकोमा फ्लावर प्लांट - Tecoma Plant In Hindi

टिकोमा प्लांट का बीज चुने – Choose Tecoma Plant Seeds In Hindi

टिकोमा का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले हमें बीज प्राप्त करना होता हैं, जो हम बीज विक्रेताओं, बागवानी स्टोर्स, या ऑनलाइन बीज विक्रेता से खरीद सकते हैं। आप नजदीकी वृक्षारोपण केंद्रों या नर्सरी से टिकोमा के बीजों को प्राप्त कर सकते हैं। आप ऑनलाइन बीज खरीदने के लिए हमारी वेबसाइट organicbazar.net पर भी जा सकते हैं। बता दें कि टिकोमा के पौधे को बीज या कटिंग के माध्यम से लगाया जा सकता हैं। आप किसी रजिस्टर्ड प्लांट सेलर / नर्सरी से पौधा खरीदकर भी लगा सकते हैं।

(यह भी पढ़िए – जनवरी गार्डन में लगाएं, यह बेहतरीन फूल वाले पौधे)

मिट्टी कैसे तैयार करें – How To Prepare Soil For Tecoma Plant In Hindi

Best Potting Soil For Growing Nasturtium At Home

टिकोमा प्लांट लगाने के लिए मिट्टी का पीएच मान आमतौर पर 6.0 से 7.5 के बीच होना चाहिए। पौधा लगाने के लिए हमें अच्छी पोटिंग मिक्स तैयार करना होगा, जो अच्छी जल निकासी तथा पोषक तत्वों से युक्त हो। अच्छी पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए हम सामान्य मिट्टी, गोबर की खाद, कोकोपीट, वर्मीकम्पोस्ट, पर्लाइट और वर्मीकुलाइट आदि के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ वैकल्पिक पोषक तत्वों नीम केक व मस्टर्ड केक का उपयोग भी कर सकते हैं।

ग्रो बैग का साइज टिकोमा पौधा लगाने के लिए – Size Of Grow Bag For Planting Tecoma Plant In Hindi

जब आप पौधा या बीज प्राप्त कर लेते हैं तो इसके बाद आपको पौधा लगाने के लिए गमले या ग्रो बेग की आवश्यकता होगी। ध्यान रहे, कि ग्रो बैग या गमला उचित साइज का चुने। यह सुनिश्चित करें कि गमला ड्रेनेज वाला हो जिससे गमले में पानी रुका न रहे। टिकोमा का पौधा लगाने के लिए आप निम्न साइज के ग्रो बैग खरीद सकते हैं:-

15 x 15 इंच (W x H)

15 x 18 इंच (W x H)

18 x 18 इंच (W x H)

21 x 21 इंच (W x H)

गार्डनिंग टूल्स टिकोमा प्लांट लगाते समय – Gardening Tools When Planting Tecoma Plants In Hindi  

tecoma plant in hindi

अपने गार्डन या ग्रो बेग में टिकोमा पौधा लगाने के लिए कुछ गार्डनिंग टूल्स जैसे – कैन, खुरपा, वीडर, ट्रॉवेल की आवश्यकता होगी।

बीज से टिकोमा का पौधा लगाने की विधि – Method Of Planting Tecoma Plant From Seed In Hindi

  • बता दें कि टिकोमा का पौधा बीज से उगाने के लिए, सबसे पहले अच्छी गुणवत्ता वाले टिकोमा के बीज का चयन करें।
  • अब आप बीजों को एक रात के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
  • एक गमले का चयन करें जिसमे नीचे से पानी निकलने के लिए होल हो।
  • इसके बाद पॉट या ग्रो बेग में उपयुक्त मिट्टी डालें।
  • भिगोकर फूलने के लिए रखे बीजों को मिट्टी में 1 इंच तक नीचे डाले।
  • गमले को ऐसे स्थान पर रखे जहां पौधें को पर्याप्त धूप मिल सकें।
  • वाटर कैन से पानी डाले और मिट्टी को अच्छी तरह से गीली कर दें।

टिकोमा प्लांट को पानी देना – Watering Tecoma Plant In Hindi

Adequate Watering To Grow Healthy Plants

पौधों में सिंचाई करने का सबसे अच्छा समय सुबह या शाम का होता हैं। टिकोमा के पौधे में पानी देने से पहले मिट्टी की नमी की जाँच आवश्य कर लें। क्योंकि पानी तभी डालना चाहिए जब मिट्टी सूख जाए या भुरभुरी हो जाए। पौधे में पानी डालने के लिए आप वाटर कैन का उपयोग कर सकते हैं।

(यह भी पढ़िए – टॉप 20 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे)

टिकोमा पौधा के लिए सूर्य प्रकाश – Sunlight For Tecoma Plant In Hindi

पौधा लगाने के बाद गमला या ग्रो बेग को ऐसे स्थान पर रखे जहां सूर्य का प्रकाश अच्छे से मिल सके। विशेषतौर से इस बात का ध्यान रखे पौधें को सुबह की धूप मिल सकें, जिससे पौधा तरोताजा हो जाए। प्रतिदिन कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप टिकोमा प्लांट को मिलें।

टिकोमा की प्रूनिंग करना – Pruning Tecoma Plant In Hindi

होम गार्डन में प्रूनिंग शियर्स का उपयोग कैसे करें - How To Use Pruning Shears In Garden In Hindi 

टिकोमा प्लांट की प्रूनिंग सही तरीके से करने की वजह से पौधा स्वस्थ रहता हैं और अधिक फूलों के लिए प्रोत्साहित करता हैं। ध्यान रहे कि प्रूनिंग के समय सामने आने वाली डेड, डेमेज्ड या रोगग्रस्त पार्ट्स या ब्रांचों और पत्तियों को पौधें से हटा दें। बता दें कि प्रूनिंग पौधे को सही आकार देती हैं जिससे पौधा आकर्षित लगता हैं।

(यह भी पढ़िए – सुन्दर फूल वाले पौधे, जिन्हें घर पर गमले में उगाना है आसान)

टिकोमा का पौधा लगाने के लिए तापमान – Temperature For Planting Tecoma Plant In Hindi

टिकोमा पौधा उगाने के लिए उचित और सही तापमान बहुत जरूरी हैं। टिकोमा का पौधा गर्मी में अच्छे से फलता हैं और इसके लिए 20 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस बीच उचित तापमान माना जाता हैं।

टिकोमा प्लांट में डालने के लिए उर्वरक – Organic Fertilizer For Tecoma Plant In Hindi

हैंगिंग बास्केट के लिए खाद और उर्वरक - Manure And Fertilizer For Hanging Basket Plants In Hindi 

ग्रो बेग या गमले में टिकोमा का पौधा लगाते समय जैविक खाद का उपयोग किया जाता हैं, जिनसे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती हैं। तो आइए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण जैविक खादों के बारें में। बता दें कि जैविक खाद का उपयोग करना पौधों की सुरक्षा और स्वस्थ विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। ऑर्गनिक खाद यह सुनिश्चित करेगा कि आपका पौधा प्राकृतिक रूप से पोषित रहे और इसकों विभिन्न पोषक तत्व सही मात्रा में मिल सके। किचन और बगीचे से निकली बेकार चीजों जैसे – सब्जी व फलों के छिलके, कटी हुई सब्जियां, सूखी पत्तियां, टहनियां, पेड़-पौधों के अवशेष आदि पदार्थों को सड़ा-गला कर तैयार की गई खाद को कंपोस्ट खाद कहते हैं। इस खाद का उपयोग टिकोमा प्लांट को लगाते समय कर सकते हैं।

कीटाणुओं से टिकोमा प्लांट को सुरक्षित रखने के उपाय – Ways To Keep Tecoma Plant Safe From Germs In Hindi  

टिकोमा के पौधे को कीटाणुओं व रोगों से सुरक्षित रखने के लिए हम कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। नीम का तेल या पेस्ट, लहसुन का पेस्ट, हल्दी का पानी और साबुन का पानी को प्रयोग कर सकते हैं। नीम की पत्तियों को पौधे के आसपास रख सकते हैं। मिट्टी को संतुलित बनाए और ड्रेनेज युक्त रखें।

(यह भी पढ़िए – जानिए आपका गार्डन किन कीटों और रोगों से हो सकता है खतरे में )

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *