आजकल मार्केट में आपको ज्यादातर ऐसे पौधे देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें हम घर के अन्दर गमले या किसी पॉट में लगा सकते हैं। ये पौधे देखने में तो छोटे होते हैं पर बेहद ही आकर्षक व सुन्दर होते हैं। आज के समय में लगभग सभी को इनडोर प्लांट्स लगाना पसंद है, क्योंकि ये घर की शान बढ़ाने के साथ ही हमें प्रकृति से जुड़े रहने का एहसास भी कराते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके लगाये हुए पौधे बढायें आपके घर की शान, तो जरुर पढ़ें हमारी कुछ आसान इनडोर प्लांट्स केयरिंग टिप्स।
इनडोर प्लांट की देखभाल संबंधी टिप्स – How to take care of indoor plants in Hindi
घर के अन्दर लगे पौधों की देखभाल करने के तरीके इस प्रकार हैं:
- पौधों को पर्याप्त मात्रा प्रकाश मिलना चाहिए।
- पौधों को सही समय पर पानी दें।
- अपने पौधे को समय पर खाद दें।
- पौधे पर लगी धूल को साफ करें।
- पौधे को लगातार लगने वाली हवा (air vents) से दूर रखें।
(और पढ़ें: जाने कैसे करें तुलसी के पौधे की देखभाल…)
पौधों को मिले पर्याप्त मात्रा में रोशनी – Allow plenty of light on your Plants in Hindi
इनडोर प्लांट्स के लिए सबसे खास बात यह है, कि पौधों को धूप अर्थात प्रकाश उनकी जरुरत के हिसाब से मिलना चाहिए। इनडोर पौधे के लिए जितनी धूप की जरूरत है, उसके हिसाब से पौधे को रखने के लिए आप एक उचित जगह का चुनाव कर सकते हैं। पौधे को खिड़की के आसपास रखना उचित होगा।
- कुछ इनडोर पौधे ऐसे होते है, जिनको कम धूप की जरुरत होती है। इस प्रकार के पौधों को आप ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ उन्हें 1 घंटे तक सनलाइट मिल सके।
- कुछ पौधों को हल्की धूप की जरुरत होती है, अतः इन्हें ऐसी जगह पर रखें जहाँ उन्हें कम से कम 2 से 3 घंटे की धूप मिल सके।
- घर के अन्दर लगे कुछ पौधों को पर्याप्त प्रकाश और धूप की जरुरत होती है, अतः इन्हें ऐसी जगह पर रखें जहाँ उन्हें कम से कम 4 से 6 घंटे की धूप अर्थात पर्याप्त प्रकाश मिल सके।
(और पढ़ें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी…)
इनडोर पौधों को सही समय पर दें पानी – Give regular water to the Indoor plants in Hindi
पौधों को हरा भरा रखने के लिए इनमें सही समय पर उचित मात्रा में पानी देते रहना चाहिए। हर पौधे में पानी की जरूरत अलग हो सकती है। कुछ पौधे ऐसे होंगे जिन्हें हफ्ते में सिर्फ 2 बार ही पानी की जरुरत पड़ेगी, वहीं कुछ पौधों को रोज पानी देना पड़ता है। आप अपने पौधे में जरूरत के हिसाब से पानी दें। ध्यान रहे ज्यादा पानी देने से आपके पौधे की जड़े सड़ सकती हैं और पौधा नष्ट हो सकता है। पौधे की मिट्टी को सूखने न दें। मिट्टी में नमी बनाए रखें।
- मिट्टी कितनी गीली है इसकी जाँच करें। अधिक गीली मिट्टी पाए जाने पर पौधे में पानी देने के लिए 1-2 दिन रुक जाएँ।
- इनडोर पौधों के गमलों में हमेशा ताजे पानी का उपयोग करें। ज्यादा ठंडा पानी पौधे को ख़राब कर सकता है।
- महीने में एक बार पौधे की डीप वाटरिंग करें, ताकि इसमें नमक की परत न जम पाए।
(और पढ़ें: हमेशा हरे-भरे रहने वाले इन पौधों से सजाएं अपना घर…)
इनडोर पौधे को समय पर दें खाद – Fertilize indoor plants every few weeks in Hindi
घर के अन्दर लगे हुए पौधों को 2 से 3 हफ्ते में एक बार फर्टिलाइज करना जरुरी होता है, जो कि इनमें न्यूट्रिशन की कमी को एवं इसमें होने वाले रोगों को दूर करता है। इसके लिए आप जैविक खाद या वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग कर सकते हैं या फिर आप इसमें लिक्विड फर्टिलाइजर का भी प्रयोग कर सकते हैं ।
- लिक्विड फर्टिलाइजर को पौधों में देने के लिए आप इसे पानी के साथ मिला लें।
- फर्टिलाइजर मिक्स पानी को स्प्रे बोटल या पानी की केन (watering can) की मदद से पौधे पर डालें।
(और पढ़ें: किचन वेस्ट से खाद कैसे बनायें?…)
पौधे पर लगी धूल को करें साफ – Clean the Dust from Houseplants in Hindi
समय के साथ आपके इनडोर पौधे की पत्तियों में धूल की एक परत जम जाती है, जिसके कारण पत्तियों के पोर्स (छेद) बंद हो जाते है और उनकी ग्रोथ रुक सकती है। अतः इनडोर पौधों की अच्छी वृद्धि के लिए आपको समय-समय पर पौधे की पत्तियों को साफ करना चाहिए। पत्तियों को आप दो तरह से साफ कर सकते हैं –
- साफ़ कपड़े को पानी में गीला कर पौधे की पत्तियों को हल्के हाथ से साफ करें।
- आप स्प्रे बोटल (spray Pump) की हेल्प से भी पत्तियां साफ कर सकते हैं। मार्केट में कई प्रकार के क्लीनिंग स्प्रे मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
(और पढ़ें: जानें बेस्ट हैंगिंग बास्केट प्लांट की जानकारी…)
पौधे को लगातार लगने वाली हवा से रखें दूर – Keep your plant away from air vents in Hindi
लगातार पौधे में लगने वाली हवा इनडोर प्लांट्स की पत्तियों को सुखा सकती है। घर के अंदर की नमी घर के बाहर की नमी के मुकाबले कम होती है जिसके कारण पौधे सूख सकते हैं। इसके अलावा एयर कंडिशनर या हीटर की हवा पौधे को डेमेज कर सकती हैं। इससे बचने के लिए आप पौधे को ऐसी जगह पर रखें, जहाँ इसे लगातार हवा लगने से बचाया जा सके। घर के अंदर,पौधे में नमी बनाये रखने के लिए आप ह्यूमिडिफायर का उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़ें: इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के लिए टिप्स…)
निष्कर्ष – Conclusion
इस लेख में आपने जाना कि हम घर के अन्दर लगाये गए पौधों की देखभाल कैसे करें, जिससे पौधे की चमक बरकरार रहे।