आपने अपने होम गार्डन में फल-फूल, सब्जियों एवं हर्ब प्लांट्स तो बहुत लगाए होंगे, लेकिन इसके अलावा भी आप कुछ ऐसे पत्तेदार पौधों को अपने आउटडोर गार्डन में या इनडोर गमलों में उगा सकते हैं, जो लम्बे समय तक हरे-भरे रहते हैं। ये पत्तेदार पौधे कई तरह के होते हैं, जिनमें रंग-बिरंगी सुन्दर पत्तियां होती है, और इनमें से कुछ पौधे बेहतर हाउस प्लांट के रूप में भी उगाए जाते हैं, जो आपके घर को या आउटडोर गार्डन को खूबसूरत और आकर्षक बनाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सर्वश्रेष्ठ इंडोर तथा आउटडोर लगाए जाने वाले रंग-बिरंगे पत्तियों वाले पौधे के बारे में बताएगें, जिन्हें आप गमले में लगा सकते है। घर के अन्दर गमले या ग्रो बैग में लगाए जाने वाले रंग-बिरंगे पत्तेदार पौधे कौन-कौन से हैं तथा घर को सुन्दर बनाने के लिए टॉप-10 फोलिएज प्लांट के नाम आदि जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
गमले में लगने वाले सुंदर पत्तेदार पौधे – Beautiful Foliage Plants For Container Garden In Hindi
अगर आप अपने घर के अन्दर (Indoor) या आउटडोर गार्डन में सुन्दर रंग-बिरंगी पत्तियों वाले पौधे लगाने के बारे में सोच रहें हैं, तो आप गमले में निम्न पत्तेदार पौधों को उगा सकते हैं:
- कोरल बेल्स प्लांट (Coral Bells)
- पर्शियन शील्ड (Persian Shield)
- कोलियस (Coleus)
- रेक्स बेगोनिया (Rex Begonias)
- क्रोटोन (Croton)
- फर्न (Ferns)
- होस्टा (Hostas)
- ओरनामेंटल केल (Ornamental Kale)
- सिक्लेमेन (Cyclamen)
- पोल्का डॉट प्लांट (Polka Dot Plant)
- स्पाइडरवर्ट (Spiderwort)
- प्रेयर प्लांट (Prayer Plant)
- फाल्स शैमरॉक (False Shamrock)
- ब्राजीलियन फायरवर्क प्लांट (Brazilian Fireworks)
- सोंग ऑफ़ इंडिया प्लांट (Pleomele)
- चायनीज एवरग्रीन (Aglaonema)
- ज़ेबरा प्लांट (Zebra Plant)
(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)
ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए select option पर क्लिक करें:
गमले में उगाने के लिए टॉप 10 पत्तेदार पौधे – Top 10 Leafy Plants To Grow In A Pot In Hindi
अपने घर के अन्दर (इनडोर) सजावट के लिए गमलों में सुन्दर पत्तियों वाले पौधे उगाने के लिए निम्न पौधों में से अपने पसंदीदा पत्तेदार पौधे का चुनाव करें:
कोरल बेल्स प्लांट – Best Outdoor Foliage Plant Coral Bells In Hindi
कंटेनर गार्डनिंग के दौरान गमलों में सजावट के लिए लगाए जाने वाले पत्तेदार पौधों में कोरल बेल्स प्लांट शामिल है, इसका वैज्ञानिक नाम ह्यूचेरा (Heuchera) है। कोरल बेल्स की किस्मों के अनुसार इसकी पत्तियां हरे, लाल, नारंगी, बकाइन या पीले रंग की हो सकती हैं। आप अपने घर के गमलों में कोरल बेल्स को आसानी से ग्रो कर सकते हैं। ये पौधे थोड़ी अम्लीय से उदासीन, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में तथा नियमित रूप से पानी मिलने पर बेहतर ग्रोथ करते हैं। कोरल बेल्स प्लांट पूर्ण धूप या आंशिक छाया में उगाए जा सकते हैं। कोरल बेल्स पत्तेदार पौधा उगाने के लिए कम से कम 12 x 12 इंच की गहराई व चौड़ाई वाले गमले या ग्रो बैग का उपयोग करें।
(यह भी जानें: घर के अंदर लगाए जाने वाले शुभ पौधे….)
पर्शियन शील्ड – Foliage Potted Plant Persian Shield In Hindi
पर्शियन शील्ड का वैज्ञानिक नाम स्ट्रोबिलेंथेस ऑरिकुलैटस वर डायरियाना (Strobilanthes auriculatus var. dyeriana) है, जो एक सुन्दर पत्तियों वाला पौधा है। पर्शियन शील्ड प्लांट को आप अपने घर पर इसके हरे बैंगनी रंग के सुन्दर पत्तों के लिए उगा सकते हैं। ये पौधे गर्म, आर्द्र परिस्थितियों में तेजी से बढ़ते हैं। नियमित पानी व पर्याप्त धूप मिलने पर पत्तों का रंग स्थाई रहता है, लेकिन अत्यधिक तेज धूप के कारण पत्ते थोड़े धुंधले हो सकते हैं। आप इनडोर या आउटडोर 12 x 12 इंच या 15 x 15 इंच साइज के गमले या ग्रो बैग में पर्शियन शील्ड का पौधा लगा सकते हैं।
कोलियस – Best Foliage Plant Coleus In Hindi
कोलियस का वैज्ञानिक नाम पेलेट्रान्थस स्कुटेलरियोइड्स (Plectranthus scutellarioides) है, यह एक बहुत ही अच्छा कंटेनर प्लांट है, जिसमें हरे, बैंगनी, गुलाबी रंग की पत्तियां होती हैं। कोलियस प्लांट गर्म आर्द्र मौसम में तथा अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में उगना पसंद करते हैं। आप कोलियस को अपने घर में इनडोर 9 x 9 इंच साइज वाले गमले या ग्रो बैग में उगा सकते हैं। ये पौधे पूर्ण सूर्य प्रकाश या आंशिक छाया वाले स्थान पर उगाए जा सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी….)
फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
रेक्स बेगोनिया – Foliage Potted Plant Rex Begonias In Hindi
रेक्स बिगोनिया का वैज्ञानिक नाम बेगोनिया रेक्स-कल्चरम (Begonia rex-cultorum) है, यह पौधे अपने विभिन्न रंगों वाले लगभग 6 इंच तक लम्बे, बड़े पत्तों के लिए जाने जाते हैं जो हरे, लाल, सिल्वर, बैंगनी इत्यादि चमकीले रंग के होते हैं। इन सुन्दर पत्तियों वाले रंग बिरंगे पौधों को आप अपने घर में इनडोर या आउटडोर 9 x 9 इंच साइज वाले गमलों या ग्रो बैग में आसानी से लगा सकते हैं। रेक्स बेगोनिया अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी में अप्रत्यक्ष धूप वाले स्थान पर एवं नियमित पानी मिलने पर अच्छी तरह बढ़ते हैं।
(यह भी जानें: पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो करें इन खाद और उर्वरकों का इस्तेमाल….)
क्रोटोन – Best Outdoor Foliage Plant Croton In Hindi
क्रोटोन का वैज्ञानिक नाम कोडियायम वेरिएगाटम (Codiaeum variegatum) है, इसमें रंगीन पत्ते होते हैं। यह एक अच्छा आउटडोर प्लांट है, जो गर्म तथा आर्द्र जलवायु में उगना पसंद करता है। आप अपने होम गार्डन में 9 x 9 इंच या 12 x 12 इंच साइज के गमले या ग्रो बैग में क्रोटोन प्लांट लगा सकते हैं। ये पौधे अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी एवं पर्याप्त धूप वाले स्थान पर उगना पसंद करते हैं। अपने पॉटेड क्रोटोन प्लांट्स को नियमित रूप से पानी देना चाहिए, लेकिन ओवरवाटरिंग से बचना चाहिए।
सिक्लेमेन – Foliage Potted Plant Cyclamen In Hindi
सिक्लेमेन प्लांट का वैज्ञानिक नाम साइक्लेमेन पर्सिकम (Cyclamen persicum) है, जिसमें सुन्दर छोटे फूल एवं दिल के आकार वाले हरे रंग के पत्ते होते हैं। ये पौधे अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी में तथा अप्रत्यक्ष धूप वाले स्थान पर बेहतर ग्रो करते हैं। सिक्लेमेन प्लांट गर्मियों के समय अपने डोर्मेंट स्टेज में होते हैं। अपने घर पर गमले में सुन्दर पत्तेदार पौधा सिक्लेमेन लगाने के लिए 9 x 9 इंच या 12 x 12 इंच साइज वाले गमले या ग्रो बैग का उपयोग करना चाहिए।
(यह भी जानें: सितंबर के महीने में होम गार्डन में उगाए, यह खूबसूरत फूल….)
फ्लावर सीड खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
पोल्का डॉट प्लांट – Best Indoor foliage Polka Dot Plant In Hindi
पोल्का डॉट प्लांट का वैज्ञानिक नाम हाइपोएस्टेस फाइलोस्टैच्य (Hypoestes phyllostachya) है, यह एक आकर्षक छोटा पौधा है, जिसमें चमकीले रंग के पत्ते होते हैं। पोल्का डॉट प्लांट की कई किस्में हैं जिनके हरे पत्तों पर गुलाबी, बैंगनी, सफ़ेद, लाल इत्यादि कलर के डॉट या धब्बे पाए जाते हैं, जो पत्तियों को आकर्षक बनाते हैं। पोल्का डॉट प्लांट को आप अपने घर में इनडोर प्लांट्स के रूप में 9 x 9 इंच, 12 x 9 इंच या 12 x 12 इंच साइज़ वाले गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं। ये पौधे गर्म तथा आर्द्र परिस्थितियों में अच्छी जलनिकासी, मध्यम नमी वाली मिट्टी में उगना पसंद करते हैं। पोल्का डॉट प्लांट को अप्रत्यक्ष धूप वाले स्थान पर रखना चाहिए।
स्पाइडरवर्ट – Best Indoor foliage Spiderwort Plant In Hindi
स्पाइडरवर्ट का वैज्ञानिक नाम ट्रेडस्कैंटिया (Tradescantia) है। कुछ स्पाइडरवर्ट को हानिकारक खरपतवार माना जाता है, तो कुछ को उनके बोल्ड पैटर्न वाले चमकीले पत्तों के लिए हाउसप्लांट्स के रूप में उगाया जाता है। आप अपने घर में 9 x 9 इंच या इससे अधिक बड़े साइज के गमले या ग्रो बैग में स्पाइडरवार्ट प्लांट को लगा सकते हैं। ये पौधे अच्छी जलनिकासी वाली लगातार नम एवं अप्रत्यक्ष सूर्य प्रकाश वाली कंडीशन में उगना पसंद करते हैं। स्पाइडरवार्ट प्लांट के अधिक झाड़ीदार विकास के लिए नियमित रूप से प्रूनिंग करते रहना चाहिए, इसके लिए आप गार्डनिंग प्रूनिंग टूल्स या स्टेनलेस स्टील कैंची का उपयोग कर सकते हैं। अच्छी क्वालिटी के दमदार प्रूनर्स खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:
(यह भी जानें: सजावट के लिए ही नहीं, खाने के काम भी आते हैं यह फूल….)
प्रूनर व कैंची खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
प्रेयर प्लांट – Indoor foliage Prayer Plant In Hindi
प्रेयर प्लांट का वैज्ञानिक नाम मारंता ल्यूकोनुरा (Maranta leuconeura) है, इसमें गहरे हरे रंग के मखमली पत्ते होते हैं जिनमें बीचों-बीच नीचे पीले रंग के धब्बे होते हैं और पत्ती के किनारों तक जाने वाली लाल रंग की लकीरें होती हैं। ये एक अच्छे हाउसप्लांट होते हैं जो अच्छी जलनिकासी वाली नम मिट्टी तथा आंशिक धूप वाली परिस्थितियों में उगना पसंद करते हैं। प्रेयर प्लांट सूखे के प्रति संवेदनशील होते हैं और अगर पौधे को नियमित रूप से पानी नहीं दिया जाएगा तो ये पौधे मर सकते हैं इसके अलावा अधिक पानी देने से भी पौधे को नुकसान हो सकता है इसीलिए पर्याप्त मात्रा में पानी देना सुनिश्चित करें, और पानी देते समय पत्तियों को गीला न करें। आप 9 x 9 इंच या 12 x 12 इंच साइज वाले गमले या ग्रो बैग में प्रेयर प्लांट लगा सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है….)
अच्छी क्वालिटी के फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
फाल्स शैमरॉक – foliage potted plant False Shamrock In Hindi
फाल्स शैमरॉक प्लांट का वैज्ञानिक नाम ऑक्सालिस त्रिकोणीय (Oxalis triangularis) है इसे पर्पल शैमरॉक के नाम से भी जाना जाता है। इसके पत्ते बहुत गहरे बैंगनी रंग के होते हैं। फाल्स शैमरॉक प्लांट की पत्तियां त्रिकोणीय होती हैं और आम तौर पर तीन के समूह में बढ़ती हैं। यह एक सुन्दर पत्तियों वाला पौधा है जो हाउसप्लांट के रूप में अच्छे से बढ़ते हैं, इसीलिए आप फाल्स शैमरॉक प्लांट को इनडोर 9 x 9 इंच या 12 x 12 इंच के आकार वाले गमले या ग्रो बैग में अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी में लगा सकते हैं। ये पौधे नियमित पानी मिलने पर, आंशिक या अप्रत्यक्ष धूप वाले स्थान पर अच्छे से बढ़ते हैं।
(यह भी जानें: बिना बीज के इन विधि से उगाएं फूल वाले पौधे….)
उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि होम गार्डन में या इनडोर गमलों में उगाए जाने वाले पत्तेदार पौधे कौन-कौन से हैं, तथा कंटेनर गार्डनिंग के दौरान गमलों में लगाए जाने वाले सुन्दर पत्तियों वाले पौधों के नाम इत्यादि के बारे में भी जाना।
ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए select option पर क्लिक करें: