अगर आप अपने घर के बगीचों और गमलों में पेड़ पौधे लगाने का शौक रखते हैं, तो आपको अपने पौधे की ग्रोथ के लिए सही मिट्टी की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। किसी भी पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी हमेशा उस पौधे की किस्म के अनुसार होना चाहिए, जिसे आप अपने घर में उगाना चाहते हैं। इसलिए अगर आप अपने बगीचे में कोई पौधा लगा रहें हैं, तो आपके द्वारा चुनी गई मिट्टी नरम और ढीली होना चाहिए, जो पौधे की जड़ों के विकास के लिए अच्छी साबित होगी। इसके अलावा आपके द्वारा सेलेक्ट की गई मिट्टी आसानी से पौधों को पोषक तत्व प्रदान करने वाली होना चाहिए।
अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं और अपने घर में पेड़ पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए बेस्ट मिट्टी के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बेहद काम का है। इस लेख में हम आपको पौधों के लिए बेस्ट मिट्टी (Best Soil for Growing Plant) के बारे में बताने जा रहें हैं:
पौधे उगाने के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी है – Best Soil for Growing Plant in Hindi
पौधे के प्रकार के अनुसार उन्हें उगाने व उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए उचित मिट्टी की जानकारी नीचे दी गई है।
रेतीली मिट्टी – Sandy soil in Hindi
अगर आप अपने घर के बगीचे में लेटिष (Lettuce), आलू, गाजर, ट्यूलिप (tulips), हिबिस्कस (hibiscus) के पौधे लगाना चाहते हैं तो इसके लिए रेतीली मिट्टी काफी अच्छी होती है। इस मिट्टी में खेती करना बेहद आसान होता है, क्योंकि इसमें नमी कम होती है और यह आसानी से सूख जाती है। इस मिट्टी को नम बनाने के लिए मल्चिंग की आवश्यकता होती है। पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप इस मिट्टी में कार्बनिक तत्वों (जैसे- गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट और अन्य जैविक उर्वरक) को मिलाकर आदर्श बना सकते हैं।
(और पढ़ें: पौधों के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)
क्ले मिट्टी – Clay soil in Hindi
आपको बता दें कि यह मिट्टी कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जिसकी वजह से यह पौधों की ग्रोथ के लिए एक बेस्ट मिट्टी के रूप में जानी जाती है। अगर इस मिट्टी के लिए जल निकासी का अच्छी तरह से ध्यान रखा जाए तो यह मिट्टी पौधों की ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी। बता दें कि घर के सजावटी पौधे और फल देने वाले पेड़ इस मिट्टी में अच्छी तरह से ग्रोथ कर सकते हैं। इसके साथ ही बारहमासी पौधे जैसे फ्लावरिंग क्वीन, एस्टर (aster) भी इसमें अच्छी तरह से पनपते हैं।
पीट मिट्टी – Peat soil
इस मिट्टी की प्रकृति अम्लीय होती है लेकिन अगर इसमें कार्बनिक पदार्थ (जैसे- वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद), चूना और खाद मिलाई जाए तो यह पौधों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है। इस मिट्टी में फलीदार सब्जियां (legume vegetables), जड़ वाली सब्जियां अच्छी तरह से ग्रोथ कर सकती है।
दोमट मिट्टी – Loamy soil
दोमट मिट्टी की तरह यह मिट्टी भी अम्लीय होती है। इस मिट्टी में पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए कार्बनिक पदार्थ व खाद के नियमित रूप से मिश्रण की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन यह मिट्टी गमले में लगे पौधों और बगीचे में लगाए जाने वाले पौधों के लिए सबसे अच्छी मिट्टी है। बता दें कि यह मिट्टी मुख्य रूप से सब्जियों और सभी तरह की बेरी (Berry) के लिए अच्छी साबित होती है।
सिल्टी या सिल्ट मिट्टी – Silty soil
यह मिट्टी सभी तरह के फलों और सब्जियों के पौधों के लिए अच्छी होती है। आपको बता दें कि इस मिट्टी को और ज्यादा उपजाऊ बनाने के लिए इसमें कार्बनिक पदार्थों को मिलाने की आवश्यकता होती है। अगर इस मिट्टी में जल निकासी को अच्छा कर दिया जाए तो इसमें पौधों की ग्रोथ और भी ज्यादा अच्छी हो सकती है। इस मिट्टी में खेती तथा गार्डनिंग करना काफी ज्यादा आसान होता है।
(और पढ़ें: गर्मियों के मौसम में घर पर लगाए जाने वाले फल…)
यह है पौधों की ग्रोथ के लिए सबसे बेस्ट मिट्टी
इस लेख में हमने पौधे की किस्म के अनुसार उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए विभिन्न मिट्टियों के बारे में बताया है, लेकिन जब पौधों की वृद्धि के लिए आदर्श मिट्टी की बात होती है तो इस मिश्रण को दोमट (loam) कहा जाता है। दोमट मिट्टी (loam) को रेत, मिट्टी (clay) और गाद (silt) के मिश्रण से बनाया जाता है। इस मिश्रण में 40% रेत, 40% सिल्ट और 20% क्ले होती है। इस मिश्रण की सबसे खास बात यह है कि यह पोषक तत्वों व पानी को अच्छी मात्र में रखता है और इसके साथ ही इसमें ऑक्सीजन भी आसानी से पहुंच सकती है। अगर आप अपने पौधों के लिए सबसे बेस्ट मिट्टी चाहते हैं तो आपकी तलाश यहाँ पर खत्म होती है।