100% अंकुरित होंगे ये 45 सब्जियों के बीज, एक ही किट में उपलब्ध – 45 Variety Of Vegetable Seeds Kit With High Germination Rate In Hindi 

जब भी आप बीज भंडार दुकान पर बीज खरीदने जाते हैं, तब आपको हर सब्जी के बीजों के अलग-अलग पैकेट लेना पड़ता है, जिससे बीज काफी महंगे भी पड़ जाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए सब्जियों के बीज का एक कॉम्बो पैक लेकर आये हैं। इस कॉम्बो पैक में आपको जल्दी अंकुरित होने वाले 45 सब्जियों के बीज अलग-अलग पैकेट में मिल जायेंगे। हर पैकेट पर सब्जी के बीज का नाम लिखा रहता है, जिससे पहचान में आसानी होती है। इन सब्जियों के बीजों की अंकुरण दर 80% से ज्यादा है, यानि 10 में से 8 बीज सरलता से अंकुरित हो जाते हैं।  बीजों के कॉम्बो पैक में किस सब्जी के कितने बीज मिलेंगे, तथा अच्छी क्वालिटी और हाई जर्मिनेशन सब्जी के बीजों का कॉम्बो पैक कहाँ से खरीदें? इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। High Germination Rate Vegetable Seeds Online In Hindi

45 प्रकार की सब्जियों के उच्च अंकुरण दर वाले बीज – 45 Different Vegetable Seeds For Gardeners In Hindi

यदि आप सब्जियों के बीज का कॉम्बो पैक खरीदते हैं, तो उसमें आपको निम्न सब्जी के बीज अलग-अलग पैकेट में मिलेंगे। किस सब्जी के कितने बीज आयेंगे, इसकी जानकारी आपको नीचे दी गयी टेबल से मिल जाएगी। आप चाहें तो हर सब्जी के बीज को अलग-अलग भी खरीद सकते हैं, जिसकी लिंक साइड में दी गई है। (यह भी जानें: बीजों को तेजी से अंकुरित करने की टिप्स…)

No.
सब्जियों के नाम
पैकेट में बीजों की संख्या (लगभग)
बीज यहाँ से खरीदें    
1
पेठा हाइब्रिड बीज (Ash Gourd Hybrid Seeds)
04
2
चुकंदर हाईब्रिड (Beetroot Hybrid Seeds)
50
3
करेला संकर बीज (Bitter Gourd Long Hybrid Seeds)
05
4
लौकी संकर बीज (Bottle Gourd Long Hybrid Seeds)
05
5
कला बैंगन हाईब्रिड बीज (Brinjal Black Hybrid Seeds)
10
6
हरा बैंगन हाईब्रिड बीज (Brinjal Green Hybrid Seeds)
10
7
ब्रोकली हाइब्रिड (Broccoli Hybrid Seeds)
25
8
ब्रसेल्स स्प्राउट्स (Brussels Sprouts Seeds)
25
9
लाल पत्तागोभी संकर बीज (Cabbage Red Hybrid Seeds)
25
10
हरी पतागोभी संकर बीज (Cabbage Green Hybrid Seeds)
25
11
हरी शिमला मिर्च संकर बीज (Capsicum Green Hybrid Seeds)
10
12
नारंगी गाजर संकर बीज (Carrot Orange Hybrid Seeds)
100
13
लाल गाजर संकर बीज (Carrot Red Hybrid Seeds)
100
14
फूलगोभी संकर बीज (Cauliflower Hybrid Seeds)
25
15
हरी चौलाई भाजी (Chaulai Green Amaranth Seeds)
1000
16
चेरी टमाटर हाइब्रिड सीड्स (Cherry Tomato Hybrid Seeds)
20
17
हाईब्रिड मिर्च (Chilli Hybrid Seeds)
20
18
धनिया (Coriander Seeds)
200
19
लोबिया (Cowpea (Lobia Beans) Seeds)
10
20
खीरा (Cucumber Seeds)
06
21
मेथी (Fenugreek Seeds)
200
22
फ्रेंच बीन्स हाइब्रिड (French Beans Hybrid Seeds)
06
23
केल हाईब्रिड बीज (Kale Hybrid Seeds)
25
24
लेट्यूस आइसबर्ग (Lettuce Iceberg Seeds)
50
25
नोल खोल हाइब्रिड (Knol Khol Hybrid Seeds)
25
26
खरबूजे के संकर बीज (Muskmelon Hybrid Seeds)
04
27
सरसों (Mustard Seeds)
100
28
भिंडी (Okra Or Lady Finger Seeds)
20
29
अजमोद (Parsley Seeds)
50
30
मटर (Peas Seeds)
20
31
कद्दू (Pumpkin Hybrid Seeds)
04
32
सफेद मूली (Radish White Long Hybrid)
50
33
लाल भाजी (Red Amaranth Seeds)
1000
34
लाल प्याज हाईब्रिड (Red Onion Hybrid Seeds)
200
35
मूली हाईब्रिड (Red Round Radish Hybrid Seeds)
50
36
तोरई (Ridge Gourd Hybrid Seeds)
05
37
सेम फली(Sem Phali/Lima Beans Seeds)
05
38
स्नेक गार्ड हाइब्रिड (Snake Gourd Hybrid Seeds)
05
39
पालक हाईब्रिड (Spinach Hybrid Seeds)
200
40
गिलकी हाइब्रिड (Sponge Gourd Hybrid Seeds)
05
41
समर स्क्वैश हाईब्रिड (Summer Squash Hybrid Seeds)
04
42
टिंडा (Tinda Seeds)
10
43
टमाटर हाईब्रिड (Tomato Hybrid Seeds)
20
44
शलजम (Turnip Seeds)
50
45
तरबूज संकर (Watermelon Hybrid Seeds)
04

(यह भी जानें: उच्च अंकुरण दर वाले 40 फूलों के बीज…)

अच्छी क्वालिटी वाले सब्जियों के बीज कहाँ से खरीदें – Where To Buy Vegetable Seeds With Fast Germination Rate In Hindi 

Organicbazar.Net साईट से आप सब्जियों के बीज का कॉम्बो पैक खरीद सकते हैं, वो भी बहुत सस्ते दामों में। इस कॉम्बो पैक में आपको 45 तरह की सब्जियों के बीज मिल जायेंगे। इन बीजों की अंकुरण दर (Germination Rate) 70% से अधिक है। अगर आप बीज अंकुरित करते समय कोई गलती न करें, तो इन बीजों का जर्मीनेशन रेट 80% से अधिक पहुँच जाता है। इसका मतलब है कि यदि आप 10 बीज बोते हैं तो उसमें से कम से कम 8 बीज आसानी से अंकुरित हो जायेंगे।

(और पढ़ें: उच्च अंकुरण दर वाले 40 फूलों के बीज….)

इस लेख में हमनें आपको 45 तरह की सब्जियों के बीज के कॉम्बो पैक के बारे में जानकारी दी है। सब्जियों के कॉम्बो पैक में किस सब्जी के कितने बीज आते हैं और उन्हें ऑनलाइन कहाँ से खरीदें इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिली है। इस लेख से जुड़ी आपकी प्रतिक्रिया आप कमेन्ट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *