गार्डन फोर्क क्या है, जानें गार्डन में इसके उपयोग – What Is Garden Fork, When And How To Use It In Hindi

यदि आप एक गार्डनर हैं और मिट्टी की गुड़ाई या खरपतवार हटाने के लिए किसी टूल की तलाश कर रहें हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे टूल के बारे में बताने जा रहें हैं, जो ये दोनों काम बहुत ही आसानी से कर सकता है और उस टूल का नाम है हैण्ड फोर्क। यदि आपका बगीचा पत्थरों से भरा है या आप भारी, क्ले मिट्टी में बागवानी कर रहे हैं, तो गार्डन फोर्क के इस्तेमाल से मिट्टी की निराई-गुड़ाई, और खुदाई का काम बहुत ही आसान हो जाता है। गार्डन फोर्क क्या है, गार्डन फोर्क कैसे काम करता है, इस टूल के उपयोग क्या हैं? गार्डन फोर्क का उपयोग कैसे करें? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

गार्डन फोर्क क्या है – What Is Garden Fork In Hindi

गार्डन फोर्क क्या है - What Is Garden Fork In Hindi

हैंड गार्डन फोर्क एक टूल है, जो गार्डनिंग के लिए जमीन तैयार करने के काम में आता है। इसमें आमतौर पर तीन शार्प, मज़बूत टाइन (धातु के कांटे) और लकड़ी, प्लास्टिक या मेटल का हैंडल होता है। इस गार्डन टूल की लम्बाई लगभग 27 सेंटीमीटर होती है।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी….)

गार्डनिंग में उपयोगी टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डन फोर्क के उपयोग क्या हैं – What Are The Uses Of Garden Fork In Hindi

गार्डन फोर्क के उपयोग क्या हैं - What Are The Uses Of Garden Fork In Hindi

गार्डनिंग में हैण्ड फोर्क का इस्तेमाल (uses of garden fork) निम्न कामों में किया जाता है:

  1. खरपतवार हटाने में
  2. मिट्टी की निराई-गुड़ाई में
  3. प्लांटिंग रो बनाने में
  4. मिट्टी के ढेलों को तोड़ने में

खरपतवार को हटाने में गार्डन फोर्क का इस्तेमाल – Gardening Fork Used To Remove Weeds In Hindi

गार्डन फोर्क टूल का इस्तेमाल गार्डन में अपने आप उगने वाली खरपतवारों को हटाने में किया जा सकता है। इसके नुकीले टाईन्स खरपतवार को जड़ समेत उखाड़ सकते हैं, भले ही वह खरपतवार कठोर मिट्टी या पथरीली जगह में ही क्यों न लगी हो। खरपतवार को हटाने के लिए फोर्क की टाईन्स को खरपतवारों की जड़ों में डालें, और टूल को ऊपर की ओर उठायें, ताकि खरपतवार जड़ सहित उखड़ सके।

(यह भी जानें: खरपतवार हटाने के लिए आवश्यक गार्डनिंग टूल्स….)

मिट्टी की गुड़ाई करने में गार्डन फोर्क का इस्तेमाल – Uses Of Gardening Fork For Loosening Soil In Hindi

गार्डन फोर्क का मुख्य इस्तेमाल गार्डन या गमलों में लगे पौधों की मिट्टी को पलटने या गुड़ाई करने में किया जाता है। इसके नुकीले दांत कठोर मिट्टी की भी आसानी से गुड़ाई कर देते हैं। निराई-गुड़ाई करने के लिए गार्डन फोर्क के टाईन्स को मिट्टी में डालें और हैंडल की मदद से टाईन्स को ऊपर की तरफ उठायें। गमले या गार्डन में लगे पौधों की मिट्टी की गुड़ाई करते समय इस बात का ध्यान रखें, कि फोर्क से पौधों की जड़ों को कोई नुकसान न पहुंचे।

(यह भी जानें: बेस्ट होम गार्डन टूल्स जो गार्डनिंग को बनाएं आसान….)

उपयोगी टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डन फोर्क की मदद से बनाएं प्लांटिंग रो – Use Garden Fork Tool To Make Rows In Garden In Hindi

यदि आप होम गार्डन की एक पंक्ति में फूलों, सब्जियों या अन्य पौधों को बीज से ग्रो करना चाहते हैं, तो मिट्टी में पंक्ति (Row) या क्यारी बनाने के लिए गार्डन फोर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(यह भी जानें: सीजन के अनुसार सब्जियों के बीज लगाने का कैलेंडर….)

मिट्टी को तैयार करने के लिए गार्डन फोर्क का इस्तेमाल – Use Of Gardening Fork To Break Up Soil In Hindi

पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करते समय अक्सर गार्डन की मिट्टी के ढेलों को तोड़ने के लिए गार्डन फोर्क का उपयोग किया जा सकता है।

(यह भी जानें: मिट्टी तैयार करने के लिए करें, इन गार्डनिंग टूल्स का इस्तेमाल….)

गार्डन फोर्क कहाँ से खरीदें – Where To Buy Garden Fork Tool In Hindi

हैण्ड फोर्क के गार्डन में कई सारे फायदे हैं, इसीलिए यदि आप एक गार्डनर हैं और आपके पास यह टूल नहीं है, तो आपको इसे जरूर खरीदना चाहिए। आप बेस्ट क्वालिटी के गार्डन फोर्क को organicbazar.net साईट से काफी कम प्राइस में घर बैठे खरीद सकते हैं।

कठोर मिट्टी की खुदाई करने या इसमें उगीं खरपतवारों को हटाने के लिए गार्डन फोर्क एक बेहद यूजफुल टूल है। इस आर्टिकल में आपने इस टूल के उपयोगों के बारे में जाना। उम्मीद करते हैं, यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हों, उन्हें कमेन्ट में जरूर बताएं।

गार्डन फोर्क के साथ-साथ अन्य गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment