हाइड्रोपोनिक तकनीक के फायदे और नुकसान – Advantages and Disadvantages of hydroponics In Hindi

आजकल हाइड्रोपोनिक तकनीक काफी पॉपुलर हो रही है क्या आपको हाइड्रोपोनिक तकनीक के फायदे और नुकसान पता हैं? दोस्तों, फ्रेश और हरी-भरी सब्जियां खाना किसे पसंद नहीं हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने होम गार्डन में उगाई गई ताजी सब्जी व फल खाना चाहता हैं। लेकिन जब बात आती हैं, ऑर्गनिक सब्जी व फल उगाने की तो अधिकांश व्यक्तियों का यही कहना होता हैं कि उनके पास जमीन नहीं हैं, और बिना जमीन के खेती करना या फल व सब्जी उगाना कैसे संभव हैं। तो यही से शुरुआत होती हैं हाइड्रोपोनिक तकनीक (hydroponic technology) की जिसमें हम बिना जमीन (मिट्टी) के प्लांट उगा सकते हैं। हाइड्रोपोनिक विधि, फार्मिंग की एक इनोवेटिव टेक्निक हैं, जिसमें रेत, कंकड़ व पानी का उपयोग करके पौधे उगाए जाते हैं। आइये जानतें हैं हाइड्रोपोनिक्स क्या है इसके फायदे और नुकसान? के बारे में।

होम गार्डनिंग हो या फिर खेती हाइड्रोपोनिक विधि से पौधे उगाने के कई फायदे होते हैं, तो वही इसके कई नुकसान (Advantages and Disadvantages of hydroponics In Hindi) भी देखने को मिलते हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि हाइड्रोपोनिक सिस्टम से क्या क्या फायदे (Hydroponic Technique Benefits In Hindi) हो सकते हैं, हाइड्रोपोनिक विधि से पौधे कैसे उगाए जाते हैं, यह कैसे काम करता हैं और इससे पौधा उगाने के परिणामस्वरूप किन किन नुकसानो (Hydroponic Technique Disadvantages In Hindi) का सामना करना पड़ सकता हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

हाइड्रोपोनिक विधि क्या है – what is Hydroponic Method In Hindi

हाइड्रोपोनिक विधि एक जल-आधारित खेती की तकनीक है, जहां पौधे मिट्टी के बिना उगाए जाते हैं। हाइड्रोपोनिक्स ग्रीक शब्दों ‘हाइड्रो’ (पानी) और ‘पोनोस’ (काम) से आया है, जिसका अर्थ है पानी के माध्यम से खेती। इसमें पौधों की जड़ो को खनिज के घोल (Nutrient Solution) में रखा जाता है, जिससे उन्हें आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं। यह विधि जगह और पानी की बचत करती है और पौधों की तेजी से वृद्धि को संभव बनाती है। इस विधि में 15-30 डिग्री सेल्सियस तापमान और 80-85% आर्द्रता पौधों के विकास के लिए आदर्श स्थितियां प्रदान करते हैं। इससे पौधों को सही वातावरण मिलता है, जिससे वे स्वस्थ और अधिक उत्पादक बनते हैं।

हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से खेती करना न केवल पारंपरिक खेती की तुलना में अधिक स्थायी होता है, बल्कि यह उन स्थानों पर भी खेती को संभव बनाता है जहां पारंपरिक खेती संभव नहीं है।

हाइड्रोपोनिक विधि के फायदे व नुकसान से पहले यह जाने

हाइड्रोपोनिक तकनीक के फायदे और नुकसान - Hydroponic Technique Advantages And Disadvantages In Hindi

इस अनोखी हाइड्रोपोनिक विधि के फायदे व नुकसान बारे में जानने से पहले हमें यह भी जान लेना चाहिए कि इस तकनीक से पौधा ग्रोथ कैसे करता हैं, और इसमें हाइड्रोपोनिक तकनीक कैसे कारगर साबित हो सकती हैं। फोटोसिंथेसिस के बारे में तो आप जानते ही होंगे, अगर नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक ऐसी प्रक्रिया हैं जिसके माध्यम से प्लांट अपना भोजन तैयार करते हैं और बढ़ते हैं। पौधें सूरज से धुप लेकर और मिट्टी से अपने लिए आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त करते हैं और यही वजह हैं कि मिट्टी फोटोसिंथेसिस प्रोसेस में एक अहम भूमिका निभाती हैं। प्लांट के लिए आवश्यक आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने का काम मिट्टी के स्थान पर अगर पानी के माध्यम से होने लगे तो कैसा रहेगा।

हाइड्रोपोनिक तकनीक से पौधों का पोषक तत्व प्राप्त करना – Obtaining Nutrients Through Hydroponic Method In Hindi

यदि हम साधारण भाषा में कहे तो हाइड्रोपोनिक बिना मिट्टी के पौधे उगाने की एक आधुनिक विधि हैं। इसमें कंट्रोलड एटमोस्फियर में मिट्टी का उपयोग किए बिना प्लांट उगाए जाते हैं। जिस तरह से हम मिट्टी में पौधों को उगाते हैं उसी तरह से पानी, कंकड़, और रेत में पौधो को उगाया जा सकता हैं। बस इसके लिए जरूरी हैं कि आप नाइट्रोजन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटाश, कैल्शियम, सल्फर और आयरन जैसे मिनरल को आवश्यकतानुसार अनुपात में पानी में मिलाकर पौधों की जड़ों के माध्यम से पोषक तत्व प्रदान करें। इस विशेष तकनीक का उपयोग करने से जहां कई फायदे होते हैं, तो कुछ नुकसान भी इस तकनीक की वजह से देखने को मिलते हैं जिसके बारे में हम आंगे बात करेगें।

(यह भी पढ़िए – घर पर हाइड्रोपोनिक बागवानी शुरू करने जा रहे हैं, तो ध्यान रखें ये टिप्स)

हाइड्रोपोनिक्स के फायदे और नुकसान– Advantages and disadvantages of hydroponics in Hindi

जहाँ एक ओर हाइड्रोपोनिक तकनीक के कई सारे फायदे हैं, वहीँ दूसरी तरफ इसके कुछ नुकसान भी हैं आइये हाइड्रोपोनिक्स के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of hydroponics In Hindi) को बिस्तार से जानते हैं-

हाइड्रोपोनिक तकनीक से पौधा उगाने के फायदे – Advantages Of Hydroponic Technique In Hindi

हाइड्रोपोनिक तकनीक के फायदे

हाइड्रोपोनिक्स एक आधुनिक खेती की पद्धति है जिसमें मिट्टी के बजाय पानी में खनिज समाधान (Nutrient Solution) का उपयोग करके पौधे उगाए जाते हैं। इसमें पौधों को जरूरी पोषक तत्व सीधे उनकी जड़ों तक पहुँचाए जाते हैं। हाइड्रोपोनिक्स के कई फायदे हैं, तो आइए जानते हैं, हाइड्रोपोनिक सिस्टम से होने वाले फायदों (Benefits of hydroponics) के बारे में:

1. पानी की बचत – Water Saving In Hydroponic In Hindi

आप यह तो जानते हैं कि हाइड्रोपोनिक तकनीक से पौधा पानी में उगाया जाता हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तकनीक से प्लांट लगाने में पानी की अधिक बचत हो सकती हैं। मिट्टी में पौधे उगाते समय कई बार पानी की कमी का सामना करना पड़ता हैं, लेकिन हाइड्रोपोनिक विधि से पौधा उगाकर पानी की बचत की जा सकती हैं।

2. उत्पादकता में वृद्धि – Increase Hydroponic Productivity In Hindi

हाइड्रोपोनिक विधि से पौधों को सही मात्रा में पोषण प्रदान किया जाता हैं, जिसकी वजह से उत्पादकता में वृद्धि देखने को मिलती हैं। हम हाइड्रोपोनिक तकनीक से पौधा उगाकर हाई प्रोडक्टिविटी प्राप्त कर सकते हैं।

3. कम स्थान की आवश्यकता – Less Space Required In Hydroponic Method In Hindi

यदि आपके पास अधिक जगह नहीं हैं तो भी आप हाइड्रोपोनिक तकनीक के फायदें उठा सकते हैं और बहुत आसानी से पौधे उगा सकते हैं। क्योंकि इस तकनीक में अधिक जगह की आवश्यकता नही होती हैं।

4. पोषक तत्वों की मात्रा – Amount Of Nutrients In Hydroponic Method In Hindi

एनएफटी हाइड्रोपोनिक सिस्टम - Nutrient Film Technique (NFT) Hydroponics In Hindi 

इस विधि से पौधों को सही पोषण तत्व मिलते हैं जिससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होती हैं। पानी के माध्यम से पौधों को सीधे पोषण तत्व प्रदान किए जाते हैं जिससे पौधे स्वस्थ व हरे भरे रहते हैं।

5. सही नियंत्रण – Right Control In Hydroponic Process In Hindi

अगर हम पौधा उगाने के लिए हाइड्रोपोनिक सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें पौधों को सही रूप से पोषण तत्व, ऊर्जा, और तापमान को नियंत्रित करने की सुविधा होती हैं।

6. बीमारियों में कमी – Reduction In Diseases In Hindi

हाइड्रोपोनिक प्रोसेस से पौधा उगाने में पौधों को सही पोषण और पानी की मात्रा मिलती हैं, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं परिणामस्वरूप पौधे बीमारियों से कम प्रभावित होते हैं।

(यह भी पढ़िए – रॉकवूल का हाइड्रोपोनिक बागवानी में कैसे करें उपयोग)

7. प्रदूषण में कमी – Pollution Reduction In Hindi

अगर हम हाइड्रोपोनिक विधि से पौधा उगाते हैं और इसमें सही तरीके से पोषण तत्वों का सही से उपयोग करते हैं, तो इससे प्रदूषण में भी कमी होती हैं।

8. खुदाई की आवश्यकता नहीं – No Digging Required In Hindi

हाइड्रोपोनिक मैथड से पौधा उगाने में मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती हैं इसलिए खुदाई भी नहीं की जाती हैं। इसलिए इसमें कम समय और कम मेहनत लगती हैं।

9. खाद्य सामग्री – Proper Food Items In Hindi

वर्मी कम्पोस्ट टी - Worm Compost Tea For Hydroponics In Hindi 

पानी के साथ आवश्यक खाद सामग्रियों को मिश्रित करके पौधों की जड़ों तक पहुंचाया जाता हैं। इससे सभी पौधों को सही मात्रा व सही अनुपात में खाद सामग्री प्राप्त होती हैं और पौधों की ग्रोथ समान होती हैं। समुचित खाद्य सामग्री का उपयोग करने से उत्पादnन की गुणवत्ता में सुधार होता हैं।

हाइड्रोपोनिक विधि के नुकसान – Disadvantages Of Hydroponic Systems In Hindi

जहां हाइड्रोपोनिक तकनीक से कई फायदे होते हैं तो वही हाइड्रोपोनिक खेती के नुकसान भी देखने को मिलते हैं। तो आइए जानते हैं कि हाइड्रोपोनिक मैथड से कौन कौन से नुकसान (Disadvantages of hydroponic method) हो सकते हैं या किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।

(यह भी पढ़िए – हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाए जाने वाले 10 पौधे)

1. लागत – Cost Of Hydroponic In Hindi

हाइड्रोपोनिक तकनीक से प्लांट लगाने में शुरुआती दौर में अधिक लागत आती हैं। बता दें कि इसके उपकरण, पोषण, और बुनियादी संरचना को सही तरीके से तैयार करने में अधिक खर्च होता होता हैं।

2. हाइड्रोपोनिक तकनीकी ज्ञान का अभाव – Lack Of Hydroponic Technical Knowledge In Hindi

हाइड्रोपोनिक सिस्टम से पौधा उगाने में तकनीकी ज्ञान की समस्या सामने आती हैं। बता दें कि हाइड्रोपोनिक में सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी गार्डनर को आधुनिक हाइड्रोपोनिक तकनीक का ज्ञान की अधिक आवश्यकता होती हैं। इसमें एक्सपर्ट बनने के लिए गार्डनरों को समय समय पर नए उपकरण और तकनीक का ज्ञान होना चाहिए।

3. बिजली की समस्या – Electricity Problem In Hydroponic Technique In Hindi

हाइड्रोपोनिक पौधे क्या है – What Is Hydroponic Plant In Hindi

हाइड्रोपोनिक तकनीक की सफलता के रास्ते में बिजली एक अहम समस्यां के रूप में सामने आती हैं। बता दें कि कुछ हाइड्रोपोनिक सिस्टम को सही तरीके से चलाने के लिए अधिक बिजली की आवश्यकता होती हैं। कई जगहों पर तो बिजली के आभाव में हाइड्रोपोनिक तकनीक से प्लांट उगाना असंभव होता हैं और किसी तरह से यह संभव हो भी जाए तो इसकी लागत अधिक होती हैं।

4. जोखिम – Risk In Hydroponic Technique In Hindi

अगर हाइड्रोपोनिक सिस्टम में किसी भी समय किसी कारण से कुछ गड़बड़ हो जाती हैं, तो पूरी फसल खतरे में पड़ सकती हैं। लेकिन पारंपरिक विधि से पौधा उगाने पर ऐसा होने पर भी फसल बच सकती हैं।

5. महंगी तकनीक – Hydroponic Is An Expensive Technique In Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाइड्रोपोनिक एक महंगी तकनीक हैं, जिसमें पौधों को उगाना व उनकी देखभाल करना अत्यधिक खर्चीली होती हैं। अत्यधिक महंगी होने के कारण छोटे किसानों व गार्डनरों को इसका इस्तेमाल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता हैं।

इस लेख में हमने हाइड्रोपोनिक्स क्या है इसके फायदे और नुकसान?(Advantages and Disadvantages of hydroponics In Hindi) के बारे में बताया हैं, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी ? हमें जरूर बताए और लेख से सम्बंधित अपने सुझाव भी साझा करें, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *