सर्दियों का मौसम या विंटर सीजन एक ऐसा समय है, जब अधिकांश पौधे सुप्तावस्था में चले जाते हैं, अर्थात इस समय उनकी ग्रोथ कम हो जाती है। गुलाब एक ऐसा फ्लावर प्लांट है, जिसे अधिकतर लोग घरों में लगाना पसंद करते हैं। यह पौधा बाकी सीजन में तो अच्छी ग्रोथ करता है, लेकिन सर्दियों के प्रति अतिसंवेदनशील होता है, अतः इस समय इसे अधिक ठंड से बचाने की आवश्यकता होती है। सर्दी के दौरान यदि गुलाब के पौधे की केयर सही तरीके से नहीं की गई, तो पाले के अधिक प्रभाव से निष्क्रिय पौधा मर भी सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं, कि गुलाब के पौधे को अधिक ठंड से कैसे बचाएं, तो हमारा यह लेख पूरा पढ़ें, जिनमें आप जानेंगे, कि सर्दी के मौसम में गुलाब के फूल की देखभाल कैसे करें।
आइये जानते हैं कुछ रोज प्लांट केयर टिप्स, जिन्हें अपनाकर सर्दियों में भी इस पौधे को स्वस्थ रखा जा सकता है।
रोज प्लांट विंटर केयर टिप्स – Rose Plant Care Tips During Winter In Hindi
सर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधे की देखभाल करने के तरीके निम्न हैं:-
- पौधे को पर्याप्त पानी दें।
- गुलाब के पौधे की मल्चिंग करें।
- गुलाब की प्रूनिंग करें।
- पौधे की डेडहेडिंग करें।
- गुलाब को उचित उर्वरक दें।
- पौधे को अधिक ठंड से बचाएं।
(यह भी जानें: गमले में गुलाब का पौधा कैसे लगाएं…..)
बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
पौधे को पर्याप्त पानी दें – Give The Rose Plant Enough Water In Winter In Hindi
विंटर सीजन में गुलाब के पौधे को अधिक पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन शुरूआती सर्दियों के मौसम में इसे अच्छी तरह पानी दें, क्योंकि जब अधिक ठंड के प्रभाव से मिट्टी सिकुड़कर जम जाती है, तब यह पानी लंबे समय तक पौधे की जड़ों को नमी प्रदान करता है, जिससे गुलाब का पौधा ठंड से कम प्रभावित होता है।
(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों को कब, कैसे और कितना पानी देना चाहिए…..)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
गुलाब की मल्चिंग करें – Mulching Of Rose Plant During Winter In Hindi
अपने गुलाब के पौधे को अधिक ठंड के प्रभाव से बचाने के लिए उसकी मल्चिंग करें। मल्चिंग करने के लिए पौधे के आसपास तने से कुछ दूरी पर गीली घास की परत बिछाएं, यह आपके पौधे की मिट्टी को अधिक गहराई तक ठंडा होने से बचाएगी तथा पौधे में पर्याप्त नमी को बनाए रखेगी। मल्चिंग से अत्यधिक ठंड के दौरान गुलाब के पौधे की ग्रोथ पर कम प्रभाव पड़ेगा तथा इससे गुलाब के पौधे को पाले के खतरे से भी बचाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे, कि वसंत ऋतु की शुरुआत में इस गीली घास को हटा दें, जिससे नई ग्रोथ के समय पौधे की जड़ों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके।
(यह भी जानें: गुलाब के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं…..)
गुलाब के पौधे की प्रूनिंग करें – Pruning Rose Plant In Winter Season In Hindi
सर्दियों के दौरान गुलाब का पौधा सुप्तावस्था में चला जाता है अर्थात इस समय पौधे नई ग्रोथ नहीं करते हैं। यदि आपका गुलाब का पौधा अधिक विस्तृत या बड़ा है, तो इस समय आप इसकी प्रूनिंग कर सकते हैं। प्रूनिंग से न सिर्फ पौधे पर ठंड के प्रभाव को कम किया जा सकता है, बल्कि इससे पौधा वसंत ऋतु के समय नई ग्रोथ के लिए तैयार हो जाता है। सर्दियों के समय आप पौधे की मृत, सूखी तथा अधिक लम्बी व पुरानी शाखाओं को प्रूनर की मदद से कट कर हटा दें। प्रूनिंग करते समय यह ध्यान रखें, कि किसी भी शाखा के सिर्फ एक तिहाई हिस्से की प्रूनिंग करना है।
(यह भी जानें: पौधों की कटाई छटाई करने के लिए बेस्ट प्रूनिंग टूल्स…..)
गुलाब की डेडहेडिंग करें – Deadheading The Plant During Winter Care In Hindi
विंटर सीजन के समय आप गुलाब के पौधे को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए पौधे की डेडहेडिंग कर सकते हैं। डेडहेडिंग के दौरान गुलाब के पौधे से सूखे हुए फूल तथा पत्तियों को काटकर नष्ट कर दें। लेकिन ध्यान रहे, कि आप सूखे हुए तथा मृत फूल के मलवे को खाद में न डालें, इनमें कई कीट व रोग छिपे हुए हो सकते हैं, जो वसंत के समय खाद में मिलकर आपके पौधे को संक्रमित कर सकते हैं।
(यह भी जानें: हल्की ठंड पसंद करने वाले और बेहतर खिलने वाले फूल…..)
प्रूनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
गुलाब को उचित उर्वरक दें – Give Proper Fertilizer To Roses In Winter In Hindi
शीत ऋतु के समय गुलाब का पौधा निष्क्रिय अवस्था में चला जाता है, जिससे इसे अधिक उर्वरक तथा खाद देने की आवश्यकता नहीं होती है। इस समय यदि पौधे को अधिक खाद दी गई, तो इसके दुष्प्रभाव से पौधा झुलस सकता है और अंततः मर भी सकता है, इसलिए सर्दियों के मौसम में यदि पौधे को जरूरत है तभी खाद दें अन्यथा खाद का उपयोग न करें।
(यह भी जानें: गर्मियों में गुलाब में अच्छे फूल लाने के लिए खाद…..)
बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
पौधे को अधिक ठंड से बचाएं – Protect The Plant From Extreme Cold In Hindi
विंटर सीजन के समय गुलाब के पौधे को अधिक ठंड से बचाने के लिए पौधों का स्थान परिवर्तित करें। यदि आपने आउटडोर पॉट में गुलाब का पौधा लगाया है, तो अधिक ठंडी हवाओं से बचाने के लिए आप उसे इनडोर रख सकते हैं और यदि आपने इसे गार्डन की मिट्टी में उगाया है जिसका स्थान परिवर्तित करना संभव नहीं है, तब आप इस पौधे को प्लास्टिक कवर से ढंककर भी ठंडी हवाओं से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधों को ठंड से कैसे बचाएं, जानें टिप्स व तरीके…..)
इस लेख में आपने जाना कि विंटर सीजन में या सर्दियों के दौरान गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करें? या इन पौधों को अधिक ठंड से कैसे बचाएं। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।
बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें: