सूखे हुए उपले से खाद कैसे बनाएं, जानें आसान तरीका – How To Make Compost From Cow Dung Cakes In Hindi

गार्डनिंग में कई तरह के खाद और उर्वरकों का प्रयोग करते समय आपने कभी ना कभी गोबर खाद का इस्तेमाल भी किया होगा। वास्तव में यह पौधों के लिए बेहद ही पावरफुल खाद है, जिसमें उच्च नाइट्रोजन के साथ कई सारे आवश्यक पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। जो पौधों की ग्रोथ के लिए जरूरी होते हैं। आमतौर गोबर की खाद कई तरीके से बनाई जाती है, जिनमें से एक तरीका है, उपले से खाद बनाना। घरों में पाए जाने वाले उपले काफी दिन पुराने और सूखे हुए होते हैं, जिनसे एक अच्छी गोबर खाद तैयार की जा सकती है। आज इस लेख में हम आपको उपले से गोबर खाद बनाने की विधि (Making Cow Dung Compost In Hindi) में बताएंगे, जिससे आप घर पर कम्पोस्ट तैयार कर सकें। उपले से खाद कैसे बनाएं, कंडे से कम्पोस्ट खाद या उर्वरक बनाने के तरीका जानने के आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

उपले क्या होते हैं – What Is Cow Dung Cakes In Hindi 

उपले क्या होते हैं - What Is Cow Dung Cakes In Hindi 

 

उपले, कंडे भी कहा जाता है यह गाय या भैंस के गोबर और अन्य सामग्रियों के मिश्रण से बने सूखे डिस्क होते हैं। जिनका उपयोग आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए एक ईंधन के रूप में करते हैं। ईंधन के अलावा, गोबर का उपयोग धार्मिक कार्यों और गार्डनिंग में खाद के रूप में किया जाता है। गोबर में नाइट्रोजन में मात्रा सबसे अधिक होती है, जो पौधे के प्रारंभिक विकास के लिए बेहद जरूरी है।

गोबर के उपले से बनी हुई खाद पूरी तरह से ऑर्गेनिक होती है, जिसका उपयोग किसी भी मौसम में पौधों के लिए किया जा सकता है। आगे हम आपको उपले से खाद बनाने की प्रक्रिया बताएंगे, जिससे आप एक अच्छी गोबर खाद खुद बना सकें।

(यह भी जानें: घर पर एक अच्छी गोबर खाद बनाने की सबसे आसान विधि…)

गोबर खाद खरीदने के लिए क्लिक करें:

उपले से खाद बनाने के लिए जरूरी चीजें – Things Needed To Make Compost From Cow Dung Cakes In Hindi 

अगर आप अपने गार्डन के पौधों के लिए उपले से खाद बनाना चाहते हैं, तो आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-

  • एक बड़ा बर्तन (Tub)
  • सूखे हुए उपले (Dried Dung Cake )
  • पानी (Water)
  • हैंड ट्रॉवेल (Hand Trowel)

उपले से खाद बनाना – Making Compost From Cow Dung Cakes In Hindi 

उपले से खाद कैसे बनाएं - Making Compost From Cow Dung Cakes In Hindi 

गोबर के कंडे या उपले गोबर का सूखा हुआ रूप है इसलिए इसकी खाद बनाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। आइए जानते हैं- उपले से खाद बनाने के स्टेप्स, जो कि निम्न प्रकार हैं:-

Step 1. कम्पोस्ट बनाने के लिए उपले लें – To Make Compost, Take Cow Dung Cakes In Hindi

Step 1. कम्पोस्ट बनाने के लिए उपले लें - To Make Compost, Take Cow Dung Cakes In Hindi

घर पर उपले से गोबर खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको उपले की जरूरत होगी, अच्छी तरह सूखे हुए उपले को एकत्रित कर लें। सुनिश्चित करें, कि आपको उतने ही उपले लेना है, जितने टब या बर्तन में ठीक तरह से बन जाएँ।

(यह भी जानें: होम गार्डन के लिए जैविक खाद कहाँ से खरीदें…)

Step 2. उपले को भिगोएं – Soak The Dung Cakes In Hindi 

एकत्रित करने के बाद उपले को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें तथा बर्तन में रख दें। इसके बाद उपले को पानी से भिगोएं। इसमें इतना पानी भरें, कि गोबर के उपले पूरी तरह डूब जाएं।

उपले धीरे-धीरे पानी को सोखते करते हैं इसलिए पानी कम होने पर उन्हें गीला करते जाएँ, जिससे वह अच्छी तरह से फूल सकें।

Step 3. बर्तन को ढँक दें – Cover The Pot In Hindi

गोबर के उपलों को पूरी तरह पानी में डुबाने के बाद मिश्रण को ढककर रख दें और इसे 24-48 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

Step 4. मिक्सचर से तरल को अलग करें – Separate The Liquid From The Mixture In Hindi

Step 4. मिक्सचर से तरल को अलग करें - Separate The Liquid From The Mixture In Hindi

24-48 घंटों के बाद मिक्सचर को खोल लें। अब पानी को किसी दूसरे बर्तन में निकाल लें। पानी को फेकने के बजाय आप इसका उपयोग तरल उर्वरक के रूप में कर सकते हैं।

Step 5. उपले का पाउडर बना लें – Make The Powder Of Dung Cakes In Hindi

गले हुए उपले से पानी निकालने के बाद उन्हें अच्छी तरह से चूर लें और पाउडर बना लें। आप जितना अधिक बारीक पाउडर बनाएंगे, आपकी खाद उतनी ही अधिक शक्तिशाली होगी।

(यह भी जानें: गार्डनिंग के लिए बेस्ट हैण्ड ग्लव्स और उनके उपयोग…)

Step 6. सामान्य मिट्टी को मिलाएं – Mix Normal Soil In Cow Dung Cakes In Hindi

Step 6. सामान्य मिट्टी को मिलाएं - Mix Normal Soil In Cow Dung Cakes In Hindi

गोबर के पाउडर में गार्डन की मिट्टी को बराबर मात्रा में मिला लें। आप मिट्टी के साथ वर्मी कम्पोस्ट या अन्य जैविक खाद भी मिला सकते हैं यह उनके अपघटन प्रक्रिया में मदद करेगा। मिश्रण में थोड़ा पानी डालें और सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें।

Step 6. खाद तैयार होने दें – Let The Compost Be Ready In Hindi

उपले से खाद बनने में लगभग 25-30 दिन का समय लगता है मिश्रण को ढककर रख दें हर 3-4 दिन में मिश्रण की जांच करें और उसे पानी छिड़ककर अच्छी तरह मिलाते रहें।

Step 7. तैयार खाद का उपयोग करें – Use Ready Compost In Hindi 

Step 7. तैयार खाद का उपयोग करें - Use Ready Compost In Hindi 

 

25-30 दिनों के बाद आपकी खाद उपयोग के लिए तैयार हो जाएगी। सुखाने के बाद आप इसे किसी भी पौधे और सीडलिंग के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस खाद का उपयोग आप हर मौसम में कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस जैविक खाद का इस्तेमाल मल्चिंग के लिए भी कर सकते हैं, क्योंकि यह पौधों की सुरक्षा करती है।

अगर आप इसे स्टोर करना चाहते हैं, तो एक वर्ष के लिए रख सकते हैं। जब तक आप इसे रखते हैं यह विघटित होता रहता है, जिससे पोषक तत्वों में भी वृद्धि होती रहती है।

(यह भी जानें: घर पर फूलों से बनाएं एक बेहतरीन खाद, जानिए कैसे…)

इस लेख आपने जाना उपले से खाद कैसे बनाएं, कम्पोस्ट या खाद बनाने की विधि या तरीका। यदि आप उपले से खाद बनाना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख की मदद से आसानी से घर पर कम्पोस्ट तैयार कर सकते हैं। इस लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment