गमले में गुलाब का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Rose Plants In Pots At Home In Hindi

गुलाब के फूल को सुंदरता और रोमांस का प्रतीक माना जाता है, जिसके कारण बहुत से लोग गुलाब को अपने घर पर या बगीचे में लगाना चाहते हैं। कुछ गुलाब के पौधों की प्रजातियों को अन्य की तुलना में बड़े गमले या कंटेनर की आवश्यकता होती है। हालांकि, हम किसी भी प्रकार के गुलाब को किसी भी कंटेनर या गमले (pot) में उगा सकते हैं, जो कि सीमित जगह के लिए अच्छी खबर है। इस लेख में आप घर पर गमले में गुलाब कैसे लगाएं, रोज प्लांट लगाने की विधि तथा गुलाब के पौधों की देखभाल कैसे करें, के बारे में जानेगें।

इस पोस्ट में, हम गुलाब के पौधे को विकसित करने के बारे में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा करेगें, जैसे:-

  • गुलाब लगाने का सही समय
  • गमले या ग्रो बैग का चयन
  • मिट्टी का चुनाव
  • गुलाब के लिए सर्वोत्तम खाद
  • गमले में ग्रो करने के लिए गुलाब की बेस्ट प्रजातियां
  • गुलाब के पौधे में होने वाले रोग
  • पौधे की देखभाल, आदि।

गुलाब लगाने का सही समय – Best Time To Plant Roses In Hindi

गुलाब लगाने का सही समय - Best Time To Plant Roses In Hindi

गर्मी शुरू होने से पहले का समय गुलाब के पौधे का रोपण करने के लिए उपयुक्त होता है। इसके अलावा गुलाब के पौधे साल में किसी भी समय लगाए जा सकते हैं, हालांकि गुलाब के रोपण के लिए अक्टूबर-नवंबर और फरवरी-मार्च का महीना बेस्ट माना जाता है।

(यह भी जानें: महीने के अनुसार खिलने वाले फूलों के नाम…..)

गमले में ग्रो करने के लिए गुलाब की वैरायटियां – Best Variety Of Roses For Pot In Hindi

हालांकि गुलाब के पौधे की हजारों प्रजातियां हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख प्रजातियाँ निम्न हैं:

  1. फ्लोरीबण्डा गुलाब (Floribunda rose plant)
  2. ग्रैंडिफ्लोरा गुलाब (Grandiflora Rose plant)
  3. हाइब्रिड टी गुलाब (Hybrid Tea rose plant)
  4. पोलींथा गुलाब (Best polyantha roses)
  5. छोटे आकार का गुलाब या मिनीफ्लोरा रोज (Miniature roses)

गुलाब का पौधा गमले में कैसे लगाएं – How To Grow Roses In Pots In Hindi

पॉट या गमले में गुलाब लगाने तथा ग्रो करने के लिए आप निम्न बातों का ध्यान रखें:

गुलाब के लिए गमले या ग्रो बैग का चुनाव – Choose The Right Container Or Pot For Roses In Hindi

गुलाब के लिए गमले या ग्रो बैग का चुनाव - Choose The Right Container Or Pot For Roses In Hindi

रोज प्लांट के प्रकार और आकार के अनुसार कंटेनर या गमले का चयन करें, गमलों में अच्छी तरह से ग्रो करने वाली गुलाब की वैरायटी में लघु आकार के गुलाब (miniature roses), पोलींथा गुलाब (polyanthas roses), मिनिफ्लोरा रोज (minifloras roses) और छोटे झाड़ीदार गुलाब (small shrub roses) शामिल हैं।

12×12 इंच (30.5 सेमी) ऊँचाई और चौड़ाई के कंटेनर में एक अच्छी किस्म का छोटा गुलाब ग्रो किया जा सकता है, जबकि फ्लोरीबंडा (floribunda) गुलाब और हाइब्रिड (Hybrid) गुलाब के पौधे को ग्रो करने के लिए 15×15 इंच (38 सेमी) ऊँचाई और चौड़ाई वाले ग्रो बैग या गमले की आवश्यकता होती है। बड़े आकार के हाइब्रिड गुलाब के पौधों को ग्रो करने के लिए 18×18 इंच (45.7 सेमी) या इससे बड़े आकार के कंटेनरों (जैसे गमले या ग्रो बैग) की आवश्यकता होती है। एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि, कंटेनरों में जल निकासी की अच्छी सुविधा होनी चाहिए, जिससे कि मिट्टी में अधिक पानी स्टोर न हो।

यदि आप गुलाब के पौधे की स्थिति या क्षेत्र को बदलना चाहते हैं, तो गुलाब लगाने के लिए आपको छोटे हल्के कंटेनर का प्रयोग करना चाहिए। स्थिति परिवर्तित करने के लिए आप प्लास्टिक के कंटेनर या ग्रो बैग में छोटे हाइब्रिड प्रजाति वाले गुलाब को ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…..)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गुलाब लगाने के लिए गमले की मिट्टी तैयार करना – Potting Soil For Roses In Hindi

गुलाब लगाने के लिए गमले की मिट्टी तैयार करना - Potting Soil For Roses In Hindi

गमले में गुलाब उगाने के लिए आपको सर्वप्रथम मिट्टी तैयार करनी होगी। गुलाब की उच्च गुणवत्तापूर्ण मिट्टी तैयार करने के लिए निम्न प्रकार संयोजन बना सकते हैं, जैसे:

ऊपर दी गई सामग्री को अच्छे से मिक्स कर इसमें आप आवश्यकतानुसार अन्य आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र (जैसे- 1 कप बोन मील) मिला सकते हैं। मिट्टी तैयार करने के बाद 1 से 2 दिन बाद गुलाब के पौधे का रोपण करना उचित होता है। मिट्टी पर्याप्त जल निकासी युक्त और वातित होनी चाहिए। इसके अलावा गुलाब लगाने के लिए मिट्टी अधिक गीली नहीं होनी चाहिए।

(यह भी जानें: मिट्टी तैयार करने के लिए बेस्ट गार्डनिंग टूल्स…..)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गुलाब के लिए सर्वोत्तम खाद का चुनाव – Best Organic Fertilizer For Roses In Hindi

गुलाब के लिए सर्वोत्तम खाद का चुनाव - Best Organic Fertilizer For Roses In Hindi

ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में लगे गुलाब के पौधे के लिए सबसे बेहतर खाद में गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, कम्पोस्ट जैसी आर्गेनिक खाद को शामिल किया गया है। यदि आप अधिक रासायनिक खाद का प्रयोग करेगें, तो गुलाब का पौधा खराब हो सकता है, जिसके कारण रासायनिक खाद के बजाय जैविक खाद का प्रयोग करना लाभकारी होता है। आप गुलाब के पौधे को हर 2 से 3 महीने में वर्मीकम्पोस्ट, बोन मील या गोबर की खाद दे सकते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…..)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गमले में गुलाब लगाने की विधि – Planting Method Of Rose In A Pot In Hindi

यदि आप अपने घर पर गुलाब का पौधा ग्रो करना चाहते हैं, तो आप विभिन्न तरीकों से गुलाब लगा सकते हैं:

  1. पौधा रोपण
  2. गुलाब की कलम
  3. बीज के माध्यम से

आप नर्सरी से गुलाब का पौधा लाकर उसकी मिट्टी को हटाएं और गमले की मिट्टी में रोपण कर दें। ध्यान रहे नर्सरी से प्राप्त गुलाब के पौधे की मिट्टी को हटाने के दौरान जड़ों को कोई नुकसान न पहुंचे। पौधा रोपण के बाद अच्छी तरह से मिट्टी को पानी दें। इसके अलावा सर्दियां शुरू होने से पहले गुलाब की कलम को लगाकर पौधे को अच्छी तरह से विकसित किया जा सकता है। आप गुलाब के बीज भी खरीद सकते हैं, और उनकी बुवाई कर गुलाब के पौधे को ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: सर्दियों में जल्दी फूल पाने के लिए लगाए यह वार्षिक फूल के पौधे…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गुलाब के पौधे में होने वाले रोग – Rose Plant Diseases In Hindi

होम गार्डन या टेरेस गार्डन में लगा गुलाब का पौधा अधिकांशतः फंगल रोग (fungal disease) से ग्रस्त होता है, इसलिए समय-समय पर गुलाब के पौधे को रोगों से सुरक्षित रखने के लिए जैविक फंगीसाइड (Fungicides) के रूप में नीम तेल का स्प्रे करना चाहिए। गुलाब के पौधे में होने वाले प्रमुख रोग निम्न हैं:

  • ब्लैक स्पॉट (black spot diseases)
  • ख़स्ता फफूंदी (powdery mildew diseases)
  • क्राउन गॉल (Crown gall diseases)
  • डाइबैक रोग (Dieback diseases)
  • रस्ट रोग (Rust diseases)
  • अल्टरनेरिया लीफ ब्लाइट (Alternaria leaf blight) आदि।

(यह भी जानें: आउटडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के टिप्स…..)

आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गुलाब लगाने के लिए कुछ देखभाल संबंधी टिप्स – Rose Plant Care In A Pot Tips In Hindi

गुलाब लगाने के लिए कुछ देखभाल संबंधी टिप्स - Rose Plant Care In A Pot Tips In Hindi

  • गमले या ग्रो बैग में लगे गुलाब को अच्छी तरह से ग्रो करने के लिए प्रतिदिन कम से कम 7 घंटे की धूप की जरूरत होती है।
  • गर्मी के मौसम में दिन में लगभग 2 बार पौधे को पानी दें।
  • पानी देने से पहले मिट्टी की नमी अच्छी तरह से जांच लें। अगर मिट्टी सूखी है, तो गुलाब को तत्काल पानी की जरूरत है। लेकिन अगर मिट्टी अधिक गीली है, तो गमले में पानी न डालें, लेकिन पौधे की पत्तियों को गीला न करें, क्योंकि इससे रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • गर्मियों में गमले की मिट्टी की सतह को नमी युक्त रखने और वाष्पीकरण को कम करने के लिए गीली घास से मिट्टी को ढक दें, इस प्रक्रिया को मल्चिंग कहा जाता है। बरसात की शुरूआत के साथ ही घास को हटा दें।
  • रोपण से 6 घंटे पहले और तुरंत बाद मिट्टी को पानी अवश्य दें। गुलाब के पौधे के विकास और फूल खिलने की स्थिति में आप दो सप्ताह में एक बार, संतुलित तरल जैविक उर्वरक या पोषक तत्वों को धीमी गति से उत्सर्जित करने वाले उर्वरकों को गमले की मिट्टी में डाल सकते हैं।
  • गुलाब के पौधे की देखभाल करने के दौरान हांथों में गार्डनिंग ग्लव्स पहने, क्योंकि गुलाब के पौधे में पाए जाने वाले कांटे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • पौधे की समय-समय पर प्रूनिंग अर्थात कटाई छटाई करते रहें।
  • वसंत ऋतु में गुलाब के पौधे के चारों ओर एक चम्मच एप्सम सॉल्ट (Epsom salt) को छिड़कना फायदेमंद होता है। एप्सम सॉल्ट (Epsom salt) पत्तियों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए पौधे को मैग्नीशियम की एक उचित मात्रा प्रदान करता है।

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

निष्कर्ष – conclusion

इस लेख में आपने जाना कि, गमले में गुलाब का पौधा कैसे लगाएं, गुलाब लगाने का सही समय क्या है तथा गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे की जाती है। इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से आप अपने घर में गमले में आसानी से गुलाब लगा सकते हैं।

2 thoughts on “गमले में गुलाब का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Rose Plants In Pots At Home In Hindi”

Leave a Comment