गुलाब के पौधे को हरा भरा बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

होम गार्डन (Home Garden) की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हम अलग-अलग तरह के फूलों के पौधों का इस्तेमाल करते हैं। गार्डन व बालकनी को सुंदर दिखाने के अधिकतर गुलाब के पौधे का इस्तेमाल भी किया जाता है। इस पौधे से आपके घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन यदि गुलाब के पौधे की केयर सही से नहीं की जाए तो यह पौधा सूख भी जाता है। कई बार तो इसमें फूल आना भी बंद हो जाते हैं। सही देखभाल से आप हमेशा अपने गुलाब के पौधे को हरा-भरा रख घर को हमेशा सुंदर बनाए रख सकते हैं। इस लेख में आपको बताएंगे कि किस तरह से आप गुलाब के पौधे को हरा भरा कैसे बनाएं। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि आप इस पौधे में गुलाब के फूलों की संख्या में बढ़ोतरी कैसे कर पाएंगे।

गुलाब के पौधे को हरा भरा कैसे बनाएं- Gulab ke Paudhe ko hara Bhara kaise karen

गुलाब के पौधे को हरा भरा कैसे बनाएं

यहाँ पर हमने गुलाब के पौधे को हर भरा बनाने के लिए कुछ टिप्स बताएं हैं जिनको फॉलो करके आप पौधे को हर बनाने के साथ फूलों की संख्या में भी वृधि कर सकते हैं।

1. मिट्टी को बनाए स्वस्थ- keep soil healthy

पौधे लगाने के लिए पॉटिंग सॉइल का उपयोग करें - Use Potting Soil To Healthy Plantation In Hindi

यदि अचानक से गुलाब का पौधा सूखने लगा है, तो पौधे की मिट्टी में बदलाव की आवश्यकता है। इसमें काली मिट्टी के स्थान पर बालू वाली मिट्टी (बलुई मृदा) में पौधे को रोपित करें। पौधे को लगाने से पहले इसमें कोकोपीट, बोन मील, व गोबर के खाद को मिलना ना भूले। इससे पूरे साल मिट्टी में पोषक तत्व बने रहेंगे। मिट्टी बदल देने के बाद जब आप पौधे को रोपित करेंगे तो उसे तुरंत धूप में ना रखें। चार-पांच दिन आप इसे छायादार व खुले स्थान पर रखें। इसके बाद इसे धूप देना शुरू करें, इससे आपका पौधा दोबारा हरा-भरा हो जाएगा।

products skus=”vermi-compost,Potash,Plant_Growth_Promoter,Rock_Phosphate”]

2. सही स्थान का करें चयन- Select the right location

4) Rose: Popular Flowering Plants For Balcony In India

पौधों को हरा-भरा बनाने में उसका स्थान भी काफी महत्वपूर्ण होता है। जिस स्थान पर आप पौधे को रखते हैं, वहां पर्याप्त रूप से सूर्य का प्रकाश पहुंचना चाहिए। धूप की सहायता से पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती। इस प्रक्रिया के माध्यम से ही उनके भोजन का निर्माण होता है। ऐसे में धूप गुलाब के पौधों के लिए बेहद ही जरूरी है।

3. ठंड से करें सुरक्षा- Protect from cold

Roses: Ideal 365 Days Flowering Plants In India

ठंडी हवा से गुलाब के पौधे को नुकसान पहुंचता है। ठंड के मौसम में आपको इसका अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। रात में सर्दियों के मौसम में आप पॉलिथीन की मदद से पौधों को ढककर ठंडी हवा से उसे सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। ठंडी हवा से गुलाब के पौधे मुरझा जाते हैं।

4. पौधे को पर्याप्त पानी दें- Protect from coldपौधे को पर्याप्त पानी दें - Give The Rose Plant Enough Water In Winter In Hindi

गुलाब के पौधे को नियमित पानी देना अनिवार्य होता है। यदि आप रोजाना सही मात्रा में इस पौधे को पानी देते हैं तो यह सुख नहीं पता। हालांकि आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि सर्दी के मौसम में अधिक पानी न दें। इससे जड़ों के सड़ने का खतरा बढ़ जाता है। जब मिट्टी की सतह सुखी दिखाई देने लगे तब आप पानी डाल दें। इससे गुलाब का पौधा हरा-भरा बना रहेगा।

5. खाद देना है आवश्यक- It is necessary to give fertilizer

प्रूनिंग के दौरान गुलाब के पौधे को पानी तथा खाद दें - Water And Fertilize Rose Plant During Pruning In Hindi

गुलाब का पौधा अच्छी तरह से बड़े और फूलों की पैदावार अधिक हो, इसके लिए खाद बेहद ही महत्वपूर्ण है। आप इस पौधे के लिए गोबर से बनी खाद (Cow Dung) का इस्तेमाल कर सकते हैं। महीने में दो बार गोबर की खाद का इस्तेमाल करना सही माना गया है। खाद की मदद से गुलाब का पौधा साल भर हरा-भरा बना रहेगा, साथ ही फूलों की पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी।

6. गमले में करें बदलाव- Change the pot

Woman,Repotting,Rose,At,Home

यदि आपने गुलाब को छोटे गमलों में लगाया हुआ है तो यह भी पौधे के सूखने का बड़ा कारण हो सकता है। छोटे गमलों की मिट्टी जल्दी ही गर्म हो जाती है, जिस वजह से पौधे सूखने लगते हैं। छोटे गमले को बदलकर आप अपने गुलाब के पौधे के लिए बड़े गमले या सबसे बेहतर ग्रो बैग (Grow Bag) का चयन करें। ग्रो बैग (Grow Bag) बाहर के तापमान का प्रभाव मिट्टी पर नहीं पड़ने देता, जिससे की मिट्टी गर्म नहीं हो पाती। ऐसे में आप बड़े आकार के ग्रो बैग में गुलाब का पौधा लगाएं।

7. ड्रेनेज का अच्‍छा सिस्‍टम रखें- Maintain a Healthy Drainage System

Importance of Drainage Mats In Gardening

कई बार पानी एकत्रित होने के कारण भी पौधे की जड़ को नुकसान पहुँचता है। इस वजह से भी अचानक आपका पौधा सूखने लगता है। ऐसे में आपको एक अच्छा ड्रेनेज सिस्टम तैयार करना होता है, जिससे की पानी ज्यादा समय तक गमले में ना ठहर पाए। आप गुलाब के पौधे को ग्रो बैग (Grow Bag) में लगायें, क्यूंकि इसमें आपको अच्छा ड्रेनेज सिस्टम मिलता है।

8. फंगस को हटाएं- Get Rid of Fungus

Woman,Gardener,Transplanting,Red,Roses,Flowers,From,Pot,Into,Wet

गुलाब के पौधे में फंगस आसानी से लग जाती है, जिस वजह से यह सूखने लगता है। ऐसे में आपको पौधे की कटाई-छटाई करनी चाहिए। पौधे की जो पत्तिया पीली पड़ रही हैं आप उन्हें हटा दें। आइल अलावा आप इसका उपरी हिस्सा भी काट दें, जिससे यह नीचे की ओर से मोटा हो जाएगा। कटे हुए हिस्से पर हल्दी व पानी से तैयार किये गए पेस्ट को लगा दें। इससे दोबारा गुलाब के पौधे पर फंगस लगने का खतरा कम हो जाएगा।

निष्कर्ष: गुलाब का पौधा सूखने के कई सारे कारण होते हैं, ऐसे में आप सबसे पहले जांच करें। इसके बाद जिस वजह से पौधा सूख रहा है उसका उपचार करने का प्रयास करें। किस तरह से आपको गुलाब के पौधे की देखरेख करना है, इसके बारे में आपको समुपूर्ण जानकारी दी गई। इसके बावजूद भी गुलाब के पौधे से सम्बंधित कोई सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स में यूज़ जरूर पूछे। टीम ऑर्गेनिक बाज़ार के द्वारा आपके प्रश्नों का सवाल जरूर दिया जावेगा।

FAQ-

गुलाब के पौधे की कटिंग कब करनी चाहिए?

अक्टूबर का महीना गुलाब की प्रूनिंग के लिए सही माना गया है।

गर्मियों में गुलाब के लिए सबसे अच्छा उर्वरक कौन सा है?

गोबर से बने खाद को गुलाब के लिए सबसे अच्छा उर्वरक है। आप चाहें तो गोबर के साथ सब्ज़ियों, फलों के छिलके, और फूलों को अपघटित करके भी अच्छा उर्वरक तैयार कर सकते हैं। गर्मी व सर्दी में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

गर्मी में गुलाब का पौधा कैसे बचाएं?

अधिक गर्मी में पौधा सूखने से बचाने हेतु इसे छायादार स्थान पर रखें। ध्यान रहे सुबह 3-4 घंटे की धुप भी पौधे को मिलना जरूरी है।

 

Leave a Comment