कीटनाशक के छिड़काव से पहले जानें यह आवश्यक 5 बातें – 5 Things To Know Before Spraying Insecticide In Hindi

बात जब पेड़-पौधों की देखभाल की आती है तब हमें थोड़ा ज्यादा चौकन्ना होने की जरूरत है, खासकर जब पौधों में कीट संक्रमण जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। दरअसल प्रत्येक सीजन में पौधों पर अलग-अलग प्रकार के कीट अपना प्रभाव दिखाते हैं और गार्डन के पौधों को किसी भी मौसम में नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिनसे गार्डन प्लांट्स को समय पर बचाना जरूरी है। जल्द से जल्द इन कीटों से छुटकारा पाने की कोशिश में कई बार बिगिनर्स या नये गार्डनर्स बिना कुछ सोचे समझे पौधों पर कीटनाशक का छिड़काव कर देते हैं, जिससे पौधों को और भी ज्यादा नुकसान पहुँचता है। इन सभी नुकसान से पौधों को बचाने के लिए आपको पेस्टीसाइड या कीटनाशक का छिड़काव करने से पहले कुछ बातें जानना आवश्यक होता है।

पौधों पर कीटनाशक का छिड़काव करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा पेस्टीसाइड के प्रयोग में सावधानियां और उपयोग से पहले जानने योग्य बातें, आप इस आर्टिकल में जानेगें।

कीटनाशक छिड़काव से पहले जानने योग्य बातें – Essential Things To Know Before Spray Insecticide In Hindi

कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग कई बातों पर निर्भर करता है। कुछ सबसे महत्वपूर्ण कारकों में उपयुक्त पेस्टीसाइड का चयन करना और उस पेस्टीसाइड को लेबल निर्देशों के अनुसार उपयोग करना शामिल है। इसके अलावा होम गार्डन में लगे हुए पौधों पर कीटनाशक का छिड़काव करने से पहले निम्न बातों पर ध्यान देना चाहिए:

  1. कीटनाशक छिड़काव से पहले पौधों की जांच
  2. उचित कीटनाशक का चुनाव
  3. कीट नाशक के छिड़काव का सही समय
  4. कीटनाशक स्प्रे तैयार करने की जानकारी
  5. स्प्रे टूल्स को साफ रखना

(यह भी जानें: ठंड के समय गार्डन में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों की जाँच करना – Check The Plants Before Spray Pesticides In Hindi

पौधों की जाँच करना - Check The Plants Before Spray Pesticides In Hindi

कीटनाशक का छिड़काव करने से पहले पौधे की जांच जरूर कर लें। पौधों के निरीक्षण के दौरान यह पता करें कि क्या आपके पौधों को किसी कीटनाशक की आवश्यकता है या नहीं। अगर पौधों पर कोई गंभीर कीट संक्रमण न हो, तो कीटों को मैन्युअली हटाने का प्रयास करें, जिसमें पौधों पर पानी का स्प्रे करना या डिशवाश साबुन का पानी के साथ मिश्रण तैयार कर स्प्रे करना इत्यादि शामिल है। इसके अलावा अगर पौधों पर कोई गंभीर कीट संक्रमण दिखाई देता है, तब आप किसी जैविक पेस्टीसाइड का उपयोग पौधों पर कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों से फंगस हटाने के लिए जैविक फंगीसाइड…..)

उचित कीटनाशक का चुनाव करना – Choose The Right Insecticide In Hindi

पौधे पर कीटनाशक का छिड़काव करने से पहले आपको पौधे पर संक्रमण फैलाने वाले कीट के प्रकार के बारे में जानकारी एकत्रित करनी चाहिए, फिर अपने पौधे की किस्म और कीट संक्रमण के आधार पर कीटनाशक का उपयोग करना चाहिए, ताकि पौधों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो। इसके अलावा आपको रासायनिक कीटनाशकों के उपयोग से भी बचना चाहिए और केवल जैविक कीटनाशकों या होममेड पेस्टीसाइड का इस्तेमाल करना चाहिए।

(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

सही समय पर कीट नाशक का छिड़काव करना – Spray Insecticide At The Right Time In Hindi

सही समय पर कीट नाशक का छिड़काव करना - Spray Insecticide At The Right Time In Hindi

अपने होम गार्डन में लगे हुए पौधे पर कीटनाशक का प्रयोग करने से पहले आपको यह जरूर जानना चाहिए, कि कीटनाशक के छिड़काव के लिए सबसे अच्छा समय क्या है? हम आपको बता दें कि पौधे पर कीटनाशक या पेस्टीसाइड का उपयोग करने का सबसे अच्छा समय सुबह या शाम का समय होता है जब तापमान मध्यम होता है। इसके अलावा पौधों पर पेस्टीसाइड छिड़कते समय निम्न बातों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए:

  • मिट्टी मध्यम रूप से शुष्क होनी चाहिए।
  • बारिश की सम्भावना नहीं होनी चाहिए, अन्यथा कीटनाशक बारिश के पानी से धुल जाएगा।
  • हवा चलते समय कभी भी कीटनाशक का प्रयोग न करें।

नोट – बारिश से ठीक पहले कीटनाशकों का प्रयोग न करें।

(यह भी जानें: पौधों के पत्ते खाने वाले कीड़ों को हटाने के उपाय…..)

निर्धारित मात्रा में कीटनाशी घोल तैयार करना – Prepare Insecticidal Solution In Prescribed Quantity In Hindi

पौधों पर कीटनाशक का छिड़काव करने से पहले आपको कीटनाशक घोल तैयार करने की उचित मात्रा का निर्धारण करना चाहिए, ताकि पौधों को अधिक कीटनाशक न दिया जाए। अधिक कीटनाशक के प्रभाव से आपके पौधे की पत्तियां जल सकती हैं और पौधे नष्ट हो सकते हैं। कीटनाशक घोल तैयार करते समय निर्धारित लेबल को पढ़ना चाहिए और निर्धारित मात्रा के अनुसार ही पेस्टीसाइड का घोल तैयार करना चाहिए।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स की देखभाल करने के टिप्स…..)

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

स्प्रे टूल्स को साफ रखना – Clean Spray Tools Before Using Pesticides On Plants In Hindi

स्प्रे टूल्स को साफ रखना - Clean Spray Tools Before Using Pesticides On Plants In Hindi

हो सकता है कि आपने अपने स्प्रे टूल्स का उपयोग पहले फर्टिलाइजर देने के लिए किया हो और उसे साफ़ करना भूल गये हों, इसीलिए पौधों पर कीटनाशक का छिड़काव करने से पहले स्प्रे टूल को साफ़ कर लेना चाहिए, उसके बाद टूल्स में पेस्टीसाइड फिल करके छिड़काव करना चाहिए।

(यह भी जानें: होम गार्डन में हाई प्रेशर स्प्रे पंप का उपयोग…..)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि होम गार्डन में लगे हुए पौधों में कीट संक्रमण होने पर कीटनाशक या पेस्टीसाइड का छिड़काव करने से पहले कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment