www.organicbazar.net

Om Thakur

रोजमेरी या गुलमेंहदी हर्बल प्लांट की केयर कैसे करें?

गुलमेंहदी अर्थात रोजमैरी एक सुगंधित जड़ी-बूटी वाला सदाबहार पौधा है। रोजमेरी की पत्तियां पतली लंबी सुई के जैसे होती है और इसके फूल हल्के नीले व सफेद रंग के होते हैं, जो 12 महीने खिलते हैं। इसे गंगा दूबा और गुलमेहंदी के नाम से भी जाना जाता है। तो आईये जानते हैं इस पौधे की केयर कैसें करें?

अच्छी मिटटी लें !

रोजमेरी प्लांट के बीज बोने से पहले बढियां मिटटी तैयार की जाती है, इसके लिए आप 50% मिटटी, 30% गोबर खाद, 10% रेत एवं 10% नीम केक के मिश्रण से अच्छी पोटिंग साइल तैयार कर सकते हैं।

समय पर उचित खाद दें !

रोजमेरी हर्बल प्लांट को अधिक खाद की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन पौधे की अच्छी वृद्धि के लिए जैविक खाद का प्रयोग कर सकते हैं। इसके बीजों के अंकुरण के बाद लगभग 15 से 20 दिन बाद PGP लिक्विड फ़र्टिलाइज़र दें एवं पौधा बड़ा होने पर अच्छी ग्रोथ के लिए वर्मी कम्पोस्ट एवं मस्टर्ड केक फ़र्टिलाइज़र का उपयोग करें।

उचित समय पर पानी दें !

जब मिट्टी सूखी दिखे, तो मिट्टी में नमी बनाये रखने के लिए रोजमेरी प्लांट को उचित मात्रा में पानी अवश्य दें, लेकिन ओवर वाटरिंग से बचे।

उचित सूर्यप्रकाश एवं तापमान

रोजमेरी के पौधे पूर्ण सूर्यप्रकाश में अच्छी तरह ग्रो करते हैं, इसलिए इन पौधों को रोजाना दिन में कम से कम 6 घंटे की धूप मिलती रहे। लेकिन अत्याधिक गर्मी के समय दोपहर की तेज धूप में पौधों को छाया देना सुनिश्चित करें। इस हर्बल प्लांट को छाया देने के लिए आप शेडनेट का उपयोग भी कर सकते हैं।

प्रूनिंग का रखें ध्यान

पौधे के अच्छे विकास के लिए आपको पौधे की समय-समय पर आवश्यक रूप से प्रूनिंग जरुर करनी चाहिए। लेकिन ध्यान रखें कि, पौधे की एक तिहाई हिस्से से ज्यादा कटाई न करें। आप प्रूनर की मदद से पौधे की छटाई कर सकते हैं।

कीटों एवं रोगों से बचाव ! 

रोजमेरी प्लांट्स में आमतौर पर कोई कीट या बीमारी का खतरा नहीं होता हैं, लेकिन पौधे में कीट या बीमारी लगने की सम्भावना होने पर आप पौधों पर नीम तेल का छिडकाव कर सकते हैं।

खरपतवार नियंत्रण !

रोजमेरी के आस-पास खरपतवार उग सकती है, जिससे पौधों को हानि पहुँचाने वाले कीट यहाँ पर छिप सकते हैं। अतः इस समय उगने वाली खरपतवार को खुरपा या वीडिंग टूल्स की मदद से निकाल दें।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करें।