यह संकेत बताएंगे, पौधों को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी – Signs Of Plant Not Getting Enough Water In Hindi

किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए पानी बहुत ही जरूरी होता है या फिर यह कि पानी के बिना पौधे की ग्रोथ संभव ही नहीं है, क्योंकि पानी और सूर्यप्रकाश के द्वारा पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया करते हैं, और अपने भोजन का निर्माण करते हैं। यदि पौधों को पर्याप्त पानी नहीं दिया गया, तो वह अपना भोजन नहीं बना पाएंगे, जिससे उनकी ग्रोथ रुक सकती है तथा वह मर भी सकते हैं। अक्सर हम पौधे को पानी देते तो हैं, लेकिन वास्तव में हमारे द्वारा दिया गया पानी पर्याप्त है या नहीं इसकी पहचान करना मुश्किल होता है, तो आइए हम आपको बताएंगे, कुछ ऐसे संकेतों के बारे में, जिन्हें देखकर आप आसानी से समझ जायेंगे, कि पौधे में पानी की कमी है। पौधे में पानी की कमी कैसे पहचाने तथा पौधों को पर्याप्त पानी न मिलने के संकेत या लक्षण जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

पौधे को पर्याप्त पानी नहीं मिलने के संकेत – Signs Of Lack Of Water In Plants In Hindi

पौधे को पर्याप्त पानी न मिलने अर्थात पौधों में पानी की कमी के संकेत या लक्षण निम्न हैं:-

  1. पत्तियों के किनारे ब्राउन रंग के होना।
  2. पत्तियां पीली होकर मुरझाना।
  3. पौधे की धीमी ग्रोथ होना।
  4. उत्पादन में कमी आना।
  5. पौधे से पत्तियों तथा फूलों का गिरना।
  6. जड़ों का मिट्टी की सतह से ऊपर आना।
  7. मिट्टी में दरारें दिखना।

(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है.….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पत्तियों के किनारे ब्राउन रंग के होना – Browning Of Plant Leaves Due To Lack Of Water In Hindi

यदि आपके पौधे की पत्तियों के किनारे ब्राउन रंग के या सूखे हुए दिखाई देते हैं, तो इसका प्रमुख कारण है, कि पौधे की जड़ें पानी की कमी का सामना कर रहीं हैं। हालाँकि यह सॉफ्ट वाटर और अधिक खाद देने के कारण भी होता है, क्योंकि सॉफ्ट वाटर में सोडियम या पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है, जिसके कारण पत्तियों के किनारे भूरे रंग के हो जाते हैं तथा अधिक खाद के उपयोग के कारण भी पत्तियां सूखने लगती हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कैसे दें…..)

पत्तियां पीली होकर मुरझाना – Yellowing Of Plant Leaves Due To Not Getting Enough Water In Hindi

पत्तियां पीली होकर मुरझाना - Yellowing Of Plant Leaves Due To Not Getting Enough Water In Hindi

जब पौधों को बहुत कम पानी मिलता है, तो पत्तियां पीली होकर मुरझाने लगती हैं। पौधों में यह स्थिति तब भी उत्पन्न होती है, जब पानी बहुत अधिक मात्रा में दिया जाता है। इसकी पहचान करने के लिए आप यह जान लें, कि कम पानी के परिणामस्वरूप पत्तियां पीले रंग की होने के बाद मुरझाकर सूख जाती हैं तथा बहुत अधिक पानी के परिणाम स्वरूप नरम व कमजोर पत्तियां पीली होने लगती हैं।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल…..)

पौधे की धीमी ग्रोथ होना – Slow Plant Growth Signs Of Lack Of Water In Hindi

किसी भी पौधे में पानी की कमी के कारण सबसे अधिक प्रभावित उसकी ग्रोथ होती है। जिन पौधों को पर्याप्त पानी नहीं मिलता है, वह बहुत धीमी गती से बढ़ते है। लेकिन जब पौधों को पर्याप्त पानी देना शुरू करते हैं, तो उनमें फिर से वृद्धि होनी शुरू हो जाती है। लंबे समय तक पानी की कमी के कारण पौधा पूरी तरह से बढ़ना बंद कर सकता है तथा उसकी शाखाएँ और टहनियां सूखकर गिर सकती हैं।

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों की उत्पादन क्षमता में कमी आना – Drop In Production Signs Of Lack Of Water In Plants In Hindi

पानी की कमी से पौधे की उत्पादन क्षमता भी प्रभावित होती है। सूखे से प्रभावित पौधे फल और सब्जियों का उत्पादन कम करते हैं। पौधे को ग्रोइंग सीजन में पर्याप्त पानी नहीं मिलता, तो पानी की कमी के कारण पौधे में कम कलियाँ लगती हैं, जिसके परिणामस्वरूप कम फूल और फल आते हैं। यदि आप ग्रोइंग सीजन के समय पौधों को समय-समय पर पर्याप्त पानी देते हैं, तो फल व सब्जियां पूरी तरह विकसित तथा स्वादिष्ट व रसयुक्त होगीं।

(यह भी जानें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद…..)

पौधे से पत्तियों तथा फूलों का गिरना – Drop Of Leaves Due To Not Getting  Enough Water In Plant In Hindi

फूल तथा पत्तियों का झड़ना भी पौधे को पर्याप्त पानी न मिलने का संकेत हैं। पौधे में पानी की कमी या अधिकता दोनों ही कारणों से पत्तियां व फूल प्रभावित होते हैं। यदि उनमें पानी की कमी होती है, तो जड़ों से पर्याप्त पोषण (पोषक तत्व) पत्तियों और फूलों तक नहीं पहुँच पाता है, पोषण की कमी के कारण पत्तियों तथा फूलों पर पीले रंग के धब्बे और पत्तियां सूख जाती हैं, अंततः पौधे से गिर जाती हैं। इसके विपरीत अधिक ठंडी हवा या अत्यधिक पानी के कारण भी ऐसा होता है।

(यह भी जानें: पौधों को ठंड से कैसे बचाएं, जानें टिप्स व तरीके…..)

जड़ों का मिट्टी की सतह से ऊपर आना – Root Rise Above The Soil Surface In Hindi

जड़ों का मिट्टी की सतह से ऊपर आना - Root Rise Above The Soil Surface In Hindi

जड़ें पौधों के लिए पानी, भोजन और ऑक्सीजन का प्राथमिक स्रोत हैं। जड़ों के माध्यम से ही पानी पौधे के सभी हिस्से में पहुँचता है। यदि जड़ों को ही पर्याप्त पानी मिलेगा, तो इससे बाकि हिस्से तक पानी पहुंचना संभव ही नहीं है, इससे पौधे की ग्रोथ रुकने लगती है। जब जड़ों को पर्याप्त पानी नहीं मिलता, तो अधिक सूखी मिट्टी के कारण पानी और ऑक्सीजन की तलाश में जड़ें मिट्टी की सतह से ऊपर आती हुई दिखाई देने लगती हैं।

(यह भी जानें: पौधों में जड़ सड़न रोग (रूट रॉट) के कारण और बचाने के उपाय…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

मिट्टी में दरारें दिखना – Effect Of Water Scarcity On Plants Cracks In Soil In Hindi

मिट्टी में दरारें दिखना - Effect Of Water Scarcity On Plants Cracks In Soil In Hindi

यदि आपने गार्डन की मिट्टी या कंटेनर में किसी पौधे को लगाया है और उसे पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, तो पानी की कमी के कारण जड़ें मिट्टी को जकड़ने लगती हैं, जिससे मिट्टी में दरारें दिखाई देने लगती हैं। जब हम पौधों को पानी देना शुरू करते हैं, तो मिट्टी गीली होने के बाद पुनः उसी अवस्था में आ जाती है।

(यह भी जानें: सर्दियों में गार्डन की मिट्टी में सुधार कैसे करें…..)

इस लेख में आपने जाना कि पौधे में पानी की कमी कैसे पहचानें? तथा पौधों को पर्याप्त पानी न मिलने के संकेत या लक्षण के बारे में। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

उर्वरा शक्ति वाली मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment