यदि आप एक गार्डनर हैं, तो आपको अपने पौधे का मानसून के समय में अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। बरसात के मौसम में गिरने वाला पानी पौधे के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होता है, लेकिन यदि आप बरसात के मौसम में पौधों की अच्छी तरह से देखभाल नहीं करेगें, तो यह पानी आपके पौधों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। आज हम आपको बताएंगें कि, यदि आप अपने टेरेस पर गार्डनिंग कर रहें हैं या फिर बारिश के मौसम में शुरूआत करना चाहते हैं, तो ड्रेनेज मैट का उपयोग आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। गार्डनिंग में ड्रेनेज मैट का उपयोग कैसे करें, ड्रेन मैट अर्थात drainage mat के इस्तेमाल से होने वाले फायदे क्या हैं, जानने के लिए इस लेख को लास्ट जरूर पढ़ें। What Is Drainage Mat In Hindi
ड्रेनेज मैट क्या है – What Is Drainage Mat In Hindi
ड्रेन सेल अर्थात ड्रेनेज मैट प्लास्टिक की बनी होती है। यह एक प्रकार की प्लास्टिक की जाली होती है, जिसे टेरेस गार्डन या होम गार्डन में ग्रो बैग या गमले के नीचे रखा जाता है। ये कई प्रकार की साइज़ में उपलब्ध होती हैं, एक ड्रेन सेल 50 cm लम्बी, 30 cm चौड़ी और 2 cm ऊँची होती है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार drainage mat खरीद सकते हैं। आप इन ड्रेनेज मैट को हमारे गार्डनिंग स्टोर Organicbazar.net से खरीद सकते हैं। ड्रेन मैट को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ड्रेनेज मैट खरीदें: 👉 अभी खरीदें
(यह भी जानें: होम गार्डन में ड्रेनेज सिस्टम को मैनेज करने के तरीके…..)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
ड्रेन मैट के उपयोग – Drainage Mat Uses In Hindi
ड्रेनेज मैट के उपयोग के बारे में बात करें, तो इसका उपयोग गार्डनिंग में बरसात के मौसम के दौरान पौधे लगे ग्रो बैग और गमलों को रखने के लिए किया जाता है। ड्रेन मैट (drainage mat) के इस्तेमाल से पौधे लगे गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में ओवरवाटरिंग की समस्या नहीं होती है, साथ ही टेरेस गार्डनिंग करने से आपके छत को भी कोई नुकसान नहीं पहुँचता है। आइये ड्रेनेज मैट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
गार्डनिंग में ड्रेनेज मैट के फायदे – Drainage Mat Benefits In Gardening In Hindi
यदि आप टेरेस पर गार्डनिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए ड्रेन सेल निम्न प्रकार से फायदेमंद हो सकती है, जैसे:-
- पौधे की मिट्टी में ओवरवाटरिंग की समस्या नही होती है।
- एयर सर्कुलेशन अच्छे से होता है।
- बरसात के समय बहुत ही फायदेमंद है।
ड्रेनेज मैट के फायदे ओवरवाटरिंग में – Drainage Mat Is Stopping Overwatering In Hindi
होम गार्डन में जब आप ओवरवाटरिंग करते हैं, तो इसमें ड्रेनेज मैट बहुत ही फायदेमंद होती है, क्योंकि जब आप पौधे को अधिक पानी देते हैं, तो ड्रेनेज मैट के उपयोग से गमले के ड्रेन होल से पानी आसानी से बाहर निकल जाता है, लेकिन गमले या ग्रो बैग को सीधे ही छत पर रखने से गमले के ड्रेन होल बंद हो सकते हैं, जिससे पानी निकलने में समस्या हो सकती है और पौधे की मिट्टी में ओवरवाटरिंग होने लगती है, जिसके कारण पौधे खराब होने लगते हैं।
(यह भी जानें: पौधों में ओवरवाटरिंग और अंडरवाटरिंग को कैसे पहचाने…..)
ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
बरसात में ड्रेन सेल के फायदे – Benefits Of Drainage Mat In Rainy Season In Hindi
मानसून के सीजन में जब अधिक बारिश होती है, तो इससे आपके छत पर पानी भी भर सकता है। जब टेरेस पर रखे गमले या ग्रो बैग की जगह पर पानी भर जाता है, तो इससे गमले का पानी आसानी से बाहर नहीं निकल पाता और ओवर वाटरिंग की वजह से पौधे की जड़ें ख़राब हो जाती हैं। ड्रेन सेल को गमले या ग्रो बैग के नीचे रखने से पानी आसानी से बाहर निकल जाता है, जिससे पौधे सुरक्षित रहते हैं। अतः गार्डनिंग के दौरान ड्रेनेज मैट का इस्तेमाल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।
(यह भी जानें: भारी बारिश में पौधों की देखभाल कैसे करें…..)
टेरेस गार्डन में ड्रेन मेट के फायदे एयर सर्कुलेशन में – Good Air Circulation In Pot Using Drainage Mat In Hindi
जब आप अपने पौधे को छत के ऊपर ऐसे ही रख देते हैं, तो इसकी वजह से गमले या ग्रो बैग के ड्रेन होल बंद हो जाते हैं और एयर सर्कुलेशन अच्छी तरह से नहीं हो पाता है, लेकिन जब आप ड्रेनेज मैट के ऊपर अपने गमले को रखते हैं, तो गमले या ग्रो बैग के नीचे बने ड्रेन होल से एयर सर्कुलेशन अच्छी तरह से होता है, जिससे मिट्टी में जल भराव की समस्या नहीं होती है, क्योंकि गीली मिट्टी हवा के संपर्क में आने से जल्दी सूख जाती है।
इस आर्टिकल में हमने टेरेस गार्डनिंग में ड्रेनेज मैट या ड्रेन सेल के उपयोग और उसके फायदे के बारे में जानकारी दी है। आप ड्रेन मैट का उपयोग करके पौधों को हेल्दी रख सकते हैं।
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: