वैसे तो रेत का सबसे अधिक उपयोग घर बनाने में होता है, लेकिन होम गार्डनिंग में भी बालू अर्थात रेत का उपयोग पौधों के अच्छे विकास के लिए किया जाता है।

बागवानी में रेत का उपयोग कैसे करें

पॉटिंग मिक्स के साथ मिलाकर (1 भाग रेत + 3 भाग सामान्य मिट्टी)

गमले की तली में रेत की 1 से 2 इंच की परत बिछाकर

पौधों की मल्चिंग में

गार्डन में रेत का उपयोग करने के फायदे

यदि आप कंटेनर गार्डनिंग में रेत का उपयोग करते हैं तो आपके गार्डन और पौधों के लिए कई फायदे होंगे, जैसे:-

१.  बेहतर ड्रेनेज

बेहतर ड्रेनेज सिस्टम के लिए गमले की मिट्टी में रेत मिलाने से पानी का भराव नहीं होता है, पानी आसानी से बह जाता है।

2.  बेहतर एयरेशन

मिट्टी में रेत मिलाने से उसमें लगे पौधे की जड़ों तक ऑक्सीजन अच्छी तरह पहुँचती है और उनका स्वस्थ विकास होता है।

3.  मिट्टी को कॉम्पैक्ट होने से रोकना

मिट्टी में रेत मिलाने से भारी बारिश में भी मिट्टी कठोर या कॉम्पैक्ट नहीं हो पाती है।

4.  बीजों को सड़ने से बचाना

आमतौर पर बीज उगाने के लिए रेत, कोकोपीट और पर्लाइट को मिलाकर पानी की अधिकता से बीजों को सड़ने से बचाया जा सकता है।

5. कैक्टस और सकुलेंट्स की बेहतर ग्रोथ

कैक्टस और सकुलेंट्स पौधे अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी पसंद करते हैं, इसलिए रेत वाला पॉटिंग मिक्स इनके लिए काफी फायदेमंद है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करें।