www.organicbazar.net
Om Thakur
छुई मुई या टच मी नॉट प्लांट को कटिंग से घर पर कैसे उगाएं?
छुई मुई, जिसे शेम प्लांट या लाजवंती भी कहा जाता है, यह एक बेहतरीन हाउसप्लांट है, जिसे इसकी पत्तियों में होने वाली प्रतिक्रिया के लिए जाना जाता है। इस पौधे की स्पेशल क्वालिटी यह है, कि इसकी छोटी छोटी फर्न के समान पत्तियां छूने पर कुछ समय के लिए सिकुड़कर बंद हो जाती हैं।
इस संवेदनशील पौधे की छूने पर कुछ समय के लिए सिकुड़कर बंद होने वाली यह विशेषता, इसे बाकि पौधों से भिन्न तथा पसंदीदा बनाती है। छुई-मुई को पॉट में लगाना बहुत ही आसान है। तो आईये जानते हैं कटिंग से टच मी नॉट प्लांट को कैसे उगाएं:
छुई मुई उगाने की आवश्यक सामग्री
शेम प्लांट के तने की कटिंग
पॉटिंग मिक्स मिट्टी
सीडलिंग ट्रे एवं ग्रो बैग
फ़र्टिलाइज़र
गार्डनिंग टूल्स
तने की कटिंग
छुई मुई या लाजवंती के प्लांट को ग्रो करने के लिए सबसे पहले आपको प्लांट की कटिंग की आवश्यकता होगी। इसे आप वसंत ऋतु अर्थात फरवरी से अप्रैल माह के बीच आसानी से ग्रो कर सकते हैं।
मिटटी तैयार करें !
आप घर पर ही बढ़िया उर्वरता वाली मिट्टी तैयार कर सकते हैं, इसके लिए 50% सामान्य मिट्टी, 30% वर्मी कम्पोस्ट, 10% रेत और 10% कोकोपीट के मिश्रण को अच्छे से मिला कर मिश्रण बनायें, फिर इस पोटिंग साइल को ग्रो बैग में भरें और नमी के पानी दें।
अंकुरण
शेम प्लांट या छुई मुई के पौधे की कटिंग को ग्रो बैग में लगाने के बाद लगभग दो सप्ताह में कटिंग पर अंकुरण दिखने लगते हैं।
आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र
लाजवंती, शेम प्लांट या छुई मुई के पौधे को अधिक उर्वरक की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन आप ग्रोइंग सीजन के समय इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए आल पर्पस लिक्विड फर्टिलाइजर या उच्च पोटेशियम युक्त तरल उर्वरक दे सकते हैं।
सूर्य-प्रकाश एवं तापमान
इस संवेदनशील पौधे को अच्छी ग्रोथ करने के लिए कम से कम 6 से 8 घंटे की सीधी धूप की आवश्यकता होती है तथा इसके पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए 15 से 29 डिग्री सेल्सियस का तापमान आदर्श होता है।
पानी
लाजवंती अर्थात छुई मुई का पौधा नमीयुक्त मिट्टी में उगना पसंद करता है, लेकिन अधिक गीली मिट्टी को नहीं। लगातार गीली मिट्टी से इसकी जड़ें सड़ सकती है, इसलिए जब मिट्टी की ऊपरी सतह सूखने लगे, तभी इसे पानी देना चाहिए।
प्रूनिंग
हाउसप्लांट के तौर पर लगाए गए छुई मुई के पौधे को स्वस्थ और सुंदर दिखने के लिए मृत और लंबी शाखाओं या तने को प्रूनर की मदद से काट कर हटा दें।
गार्डनिंग टूल्स
बागवानी में गार्डनिंग टूल्स का उपयोग अवश्य करें क्योंकि इससे गार्डनिंग का कार्य काफी एक्साइटेड और इजी हो जाता है। कुछ टूल्स नीचे दिए गए हैं, खरीदने के लिए इन पर क्लिक करें:
अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करें।