जानें जून से अक्टूबर में कौन सी सब्जियां उगाई जाती है – Which Vegetables Is Grown From June To October In Hindi

गार्डन में प्रत्येक सब्जी को उगने और अच्छी ग्रोथ करने के लिए उसके बीजों को अनुकूल ग्रोइंग सीजन में लगाया जाता है। आमतौर पर सब्जियों के बीज सभी सीजन समर, रैनी, स्प्रिंग, फॉल और विंटर सीजन में बोए जाते हैं। वैसे तो अधिकांश सब्जियों को लगाने का सबसे अच्छा समय स्प्रिंग सीजन का होता है, लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं, जो फॉल सीजन (सितंबर-अक्टूबर) में तेजी से ग्रोथ करती हैं। इन सब्जियों को आप जून से अक्टूबर माह के बीच किसी भी समय पर लगा सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको जून से अक्टूबर में उगने वाली या लगाई जाने वाली सब्जियों की जानकारी देंगे, आप इन्हें घर पर गमलों में भी लगा सकते हैं। जून से अक्टूबर में कौन सी सब्जी लगाएं, बोई जाने वाली सब्जियां और बीज खरीदने की जानकारी के लिए लेख पूरा पढ़ें।

जून से अक्टूबर में लगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables To Be Planted From June To October In Hindi

जून से अक्टूबर में लगाई जाने वाली सब्जियां - Vegetables To Be Planted From June To October In Hindi

आमतौर पर जून से अक्टूबर के बीच का समय मानसून की शुरुआत से अंत तक का होता है। इस समय जहाँ एक ओर सब्जियों को जून से सितम्बर की भारी वर्षा का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर इन्हें सितंबर से अक्टूबर की हल्की ठंड भी सहन करनी होती है, इसलिए सही सब्जियों का चयन करना जरूरी है। जून से अक्टूबर माह में बोई जाने वाली कुछ सब्जियां निम्न हैं:-

S No.
जून से अक्टूबर की सब्जियां
बीज कहाँ से खरीदें
1
भिंडी (Lady Finger/Okra)
2
टमाटर (Tomato)
3
करेला (Bitter Gourd)
4
बैंगन (Brinjal)
5
लेट्यूस या लेटस (Lettuce)
6
मूली (Radish)
7
खीरा (Cucumber)
8
शिमला मिर्च (Capsicum)
9
पालक (Spinach)
10
हरी मिर्च (Green Chilli)
11
लौकी (Bottle Gourd)
12
गाजर (Carrot)
13
फूलगोभी (Cauliflower)
14
धनिया (Coriander)
15
ब्रोकली (Broccoli)
16
पत्ता गोभी (Cabbage)
17
प्याज (Onion)
18
गिलकी (Sponge Gourd)
19
जुकिनी (Zucchini)
20
कद्दू (Pumpkin)
21
बरबटी या लोबिया (Cowpea/Lobia)
22
ग्वार फल्ली (Cluster Beans)
23
सेम फली (Lima Beans)
24
ब्रुसेल्स स्प्राउट (Brussels Sprout)
25
चुकंदर (Beetroot)
26
शलजम (Turnip)
27
फ्रेंच बीन्स (French Beans)
28
पेठा (Ash Gourd)
29
केल (Kale)
30
मैथी (Fenugreek)
31
मक्का (Corn)
32
चिचिंडा (Snake Gourd)
33
कोल्हाबी या गांठ गोभी (Kohlrabi)
34
मटर (Pea)
35
तोरी (Ridge Gourd)

जून से अक्टूबर की सब्जियां लगाने के लिए गमला या ग्रो बैग खरीदें – Buy Grow Bags to Plant Vegetables In June To October In Hindi 

जून से अक्टूबर की सब्जियां लगाने के लिए गमला या ग्रो बैग खरीदें - Buy Grow Bags to Plant Vegetables In Hindi 

गार्डन में सब्जियां लगाने के लिए उचित साइज के गमले या ग्रो बैग खरीदें, नीचे आपको पौधे के अनुसार ग्रो बैग साइज की जानकारी दी गई है:-

बेल वाली सब्जियों के लिए गमले का साइज –

लीफी वेजिटेबल उगाने के लिए ग्रो बैग साइज –

रूट वेजिटेबल उगाने के लिए ग्रो बैग –

अन्य सब्जियां जैसे- टमाटर, मिर्च, बैंगन उगाने के लिए गमला –

इस लेख में आपने जाना गार्डन में जून से अक्टूबर में कौन सी फसल उगाई जाती है, उगने वाली सब्जियां तथा सब्जियों के बीज कहाँ से खरीदें। अगर आप जून से अक्टूबर तक उगाई जाने वाली सब्जियों के बीज खरीदना चाहते हैं, तो हमारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Organicbazar.net से खरीद सकते हैं।

Leave a Comment