मिट्टी व पौधों के लिए क्यों है,फायदेमंद परलाइट का उपयोग !
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
पौधे तैयार करने के लिए ऐसी मिट्टी की जरूरत होती है,जिसमें पानी का भराव न हो और आवश्यक नमी भी बनी रहे।
परलाइट एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला खनिज है, जिससे मिट्टी व पौधे में मिलाने पर अनेक फायदे होते है।
स्वस्थ पौधों के लिए उचित जल निकासी आवश्यक है, जिसके लिए मिट्टी में परलाईट मिलाया जाता है।
यह मिट्टी की जलधारण क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ मिट्टी की जलनिकासी में सुधार करता है।
पानी को बाहर निकालकर मिट्टी में नमी बनाए रखता है, जिससे पौधों में ओवरवाटरिंग सम्भावना कम होती है।
पर्लाइट की झरझरा प्रकृति मिट्टी में हवा को आने जाने और पौधों की जड़ों को पर्याप्त ऑक्सीजन प्रदान करने में मदद करती है।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
यह उस गार्डन की मिट्टी के लिए बहुत ही फायदेमंद है, जहां मिट्टी में संकुचन का खतरा होता है।
पर्लाइट अपने आकार के कारण जड़ों के आसपास ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है, जो पौधों को मजबूत जड़ें विकसित करने के लिए आवश्यक है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !