जेड प्लांट के पत्ते पीले होकर क्यों झड़ते हैं जानें कारण और रोकने के उपाय!

www.organicbazar.net

जेड प्लांट घर के अंदर लगाया जाने वाला एक बहुत ही शानदार और कम देखभाल वाला पौधा है। यह पौधा कम पानी मिलने पर भी हरा-भरा रहता है।

जेड प्लांट में कोई रोग या कीट लग जाने या तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव के कारण उसकी पत्तियां पीली होकर झड़ने लगती हैं। इनके अलावा और भी कई कारणों से जेड पौधे के पत्ते पीले होकर गिर जाते हैं। 

जेड प्लांट, सुकुलेंट फैमिली का पौधा है और इन पौधों को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है। इन प्लांट्स को हप्ते में केवल 1 से 2 बार पानी देना होता है।

ज्यादा पानी देना:

जेड प्लांट में पाउडरी मिल्ड्यू रोग लगने का अधिक खतरा रहता है। इस रोग में पौधे की पत्तियों पर सफेद फंगस जम जाती है, जिसके कारण भी पत्ते पीले होकर गिरने लगते हैं।

रोग लग जाना

जेड प्लांट को मिली बग, स्पाइडर माइट्स, स्केल जैसे कीट बुरी तरह से प्रभावित करते हैं। मिलीबग, जेड पौधे के पत्तों का रस चूस लेते हैं जिस वजह से पत्ते झड़ने लगते हैं।

कीट लगना

जेड प्लांट को उसके ग्रोइंग सीजन (गर्मी) में नाइट्रोजन से भरपूर खाद (गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट) देना सही रहता है।

ज्यादा खाद देना

जेड पौधे को अच्छे से बढ़ने के लिए 18℃ (65℉) से 24℃ (75℉) तापमान अनुकूल रहता है। यदि तापमान 13℃ (55℉) से नीचे चला जाए, तो पौधा इस तापमान को सहन नहीं कर पाते।

तापमान में बदलाव

छोटा जेड प्लांट छाँव वाली जगह पर भी अच्छे से बढ़ता रहता है, जबकि बड़े हो चुके जेड प्लांट को रोजाना कुछ घंटे की धूप जरूरी होती है। 

कम प्रकाश मिलना