नए साल पर लगाएं ये पौधे और बनाएं घर को खूबसूरत!

www.organicbazar.net

दोस्तों, क्यों न हम इस बार हम नए साल का आगाज कुछ नए पेड़-पौधे लगाकर करें?

अगर घर को पेड़-पौधों से सजाया जाए तो निश्चित तौर पर उस जगह पर सकारात्मकता आती है।   

हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे फूलों के नाम जो आपके घर को खूबसूरत नजारो में बदल देंगे।   

अगर आप नए साल पर किसी लकी पौधे की तलाश में हैं तो घर में लकी बैम्बू का पौधा जरूर ले आएं।

बैम्बू (बांस):

अब जब सर्दी आ गई है तो बिना किसी देरी के नए साल पर अपनी बालकनी को गेंदे के फूलों से सजाएं।

गेंदे का पौधा:

भारत में पाए जाने वाले सभी प्रकार के गुलाबों को घर पर बहुत आसानी से उगाया जा सकता है।

गुलाब का पौधा:

जब हम नए साल के लिए पौधे लगाने की बात करते हैं, तो हम सफेद फूल वाले पीस लिली को कैसे भूल सकते हैं। 

पीस लिली का पौधा:

अब नए साल में आपको एक ऐसे पौधे की जरूरत होगी जो गर्मी और ठंड को आसानी से झेल सके, जिसमें सदाबहार सबसे आगे है।

सदाबहार का पौधा: 

क्या आप जानते हैं कि चमेली की कई किस्में होती हैं, जिनमें से सर्दियों के मौसम में विंटर जैस्मीन आपके लिए बेस्ट रहेगी।

चमेली का पौधा: 

यह फूल का पौधा पूरी सर्दी आपके गार्डन को रंगों और खुशबू से भरपूर रखेगा।

पेटूनिया का पौधा: