www.organicbazar.net
Om Thakur
जाने पौधों पर चूने के पानी का छिड़काव क्यों किया जाता है?
पौधों को तुरन्त कैल्शियम पोषक तत्व प्रदान करने के लिए, पौधों की पत्तियों पर तरल रूप में कैल्शियम उर्वरकों का छिड़काव किया जाता है, इसे ही कैल्शियम फोलियर स्प्रे कहा जाता है।
पौधों में कैल्शियम की कमी को तुरंत दूर करने के लिए उनकी पत्तियों पर तरल कैल्शियम उर्वरक का छिड़काव किया जाता है।
कैल्शियम की कमी से पौधे का तना कमजोर हो जाता है, पत्तियों के किनारे सूखने लगते हैं, नए पत्ते हल्के हरे (Chlorosis) या पीले होने लगते हैं।
कैल्शियम एक स्थिर पोषक तत्व है, यानि यह खुद से ही पौधे के पूरे हिस्से में नहीं पहुँच पाता है। यह पानी के माध्यम से पूरे पौधे में पहुंचता है।
अगर नई पत्तियां मुड़ने लगी हैं या कर्ल (Curl) हो रही हैं, तो उन्हें ठीक करने के लिए चूने के पानी का स्प्रे कर सकते हैं।
फलों में होने वाले ब्लॉसम एंड रॉट रोग को दूर करने के लिए, चूने के पानी का स्प्रे काफी अच्छा होता है।
कैल्शियम, पौधों में कोशिका विभाजन (cell division) को बढ़ाता है, जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती रहती है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करें।