हैण्ड ग्लव्स बनाते हैं गार्डनिंग के कामों को आसान, जानिए कैसे!

www.organicbazar.net

आमतौर पर गार्डनिंग करना मन को खुश रखने का एक बेहतर तरीका है, हालाँकि यह आपके लिए फायदेमंद और चुनौतीपूर्ण दोनों हो सकती है।

गार्डनिंग में कई ऐसे कार्य होते हैं, जिनके लिए आपको मेहनत, धैर्य और सही तरीके की जानकारी होना आवश्यक है।

जहाँ एक ओर आप गार्डन में पेड़-पौधों को फलते-फूलते हुए देखते हैं, वहीं दूसरी ओर आपको इसकी देखभाल के लिए कुछ गंदगी से भी सामना करना पड़ सकता है। 

अक्सर इस गंदगी को दूर करने और गार्डन के कई सारे कार्यों को करने के लिए हम हैण्ड ग्लव्स का उपयोग करते हैं। 

गार्डन ग्लव्स आपके हाथों को गंदगी और कटने, खरौंच लगने से बचाते हैं, हालाँकि इसके अलावा गार्डनिंग ग्लव्स के और भी फायदे हैं।

गार्डनिंग में कई तरह की गतिविधियाँ जैसे खुदाई, छंटाई, निराई, गुड़ाई आदि शामिल होती हैं, जिन्हें सीधे हाथों से करना मुश्किल होता है, ऐसे गार्डनिंग ग्लव्स यूज़ करें।

फफोले और अन्य चोटों से सुरक्षा

गार्डन में उपयोग किए जाने वाले कई उर्वरक, कीटनाशक, फंगीसाइड हमारे लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए हैण्ड ग्लव्स का उपयोग करना बहुत जरुरी हैं।

हानिकारक रसायनों से सुरक्षा

आमतौर पर गार्डन में कई सारे काम गार्डनिंग टूल्स जैसे ट्रॉवेल, खुरपा, वीडर आदि की मदद से किये जाते हैं। जिनसे चोट का ख़तरा होता है ऐसे में ग्लव्स जरुरी है।

बेहतर पकड़