जानिए गर्मियों में शमी के पौधे में कब, कैसे और कौन सी खाद  डालें?

www.organicbazar.net

हिंदू धर्म में कई पेड़-पौधों को बहुत महत्व दिया गया है। इन्हीं में से एक है शमी का पौधा।

शमी का पौधा न सिर्फ स्वास्थ्य लाभ के लिए बल्कि घर में धन की पूर्ति के लिए भी फायदेमंद माना जाता है, जिसके कारण लोग इसे अपने घरों में लगाते हैं।

जो लोग हिंदू धर्म के बारे में जानते हैं वह शमी का पौधा घर में लगाते है पर पौधे के सूखने पर यह परेशानी का विषय बन जाता है।

कई बार शमी के पौधे की ठीक से देखभाल न करने के कारण पौधा सूख जाता है और ऐसे कई कारण हैं जिनके बारे में हम बात करेंगे।

गर्मियों के दौरान शमी के पौधे को खाद देने का सही समय सुबह और शाम का होता है जब मौसम थोड़ा ठंडा होता है।

खाद डालने का सही समय

गर्मियों में शमी के पौधे में खाद डालने से पहले मिट्टी को ढीला कर लें और हो सके तो पानी में गोबर खाद घोलकर प्रयोग करें।

 पौधों में खाद कैसे डालें?

शमी के पौधों की स्थिति को देखते हुए गर्मियों के दौरान हर 2-3 सप्ताह में पौधों को खाद देना आवश्यक होता है।

खाद कब डालना चाहिए?

आपको पता होना चाहिए कि शमी के पौधे में किस प्रकार के उर्वरक का प्रयोग करना चाहिए। आपको गोबर खाद या वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग करना चाहिए।

कैसे फर्टिलाइजर यूज़ करें?