www.organicbazar.net

Om Thakur

रूट डिवीजन या जड़ विभाजन विधि से पौधे उगाने की बेहद सरल विधि !

जैसा की नाम से ही लगता है, इस विधि में पौधों की जड़ों को अलग करना और उन्हें नए गमलों में लगाना शामिल है। जो पौधे बीज के द्वारा नहीं उगाये जा सकते (जैसे केला) हैं, उन पौधों को जड़ विभाजन विधि द्वारा उगाया जाता है। रूट डिवीजन मेथड से पौधे उगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1

सबसे पहले ट्रॉवेल गार्डनिंग टूल की मदद से गमले या गार्डन में लगे पौधे के आधार के चारों ओर की मिट्टी की खुदाई करें, ताकि पौधे को आसानी से बाहर निकाला जा सके। ध्यान रहे मिट्टी नम होनी चाहिए।

स्टेप 2

इसके बाद आराम से पौधे (या ऑफसेट और सकर्स) को जड़ समेत मिट्टी में से बाहर निकालें।

स्टेप 3

जड़ों से चिपकी मिट्टी को ढीला करें और धीरे-धीरे हर एक तने को अलग करना शुरू करें।

स्टेप 4

अब गमले, ग्रो बैग या रेज्ड बेड में पॉटिंग मिक्स को भरें।

स्टेप 5

इसके बाद पॉटिंग मिक्स में ऑफ़सेट, या उन तनों को रोपें।

स्टेप 6

ऑफसेट या सकर्स लगाने के बाद मिट्टी में पानी का छिड़काव करें।

स्टेप 7

अब गमलों को ब्राइट रोशनी वाली जगह पर रख दें, लेकिन ध्यान रहे पौधे को सूरज की सीधी रोशनी में न रखें।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करें।