वेजिटेबल गार्डन बना रहे आप तो पड़ेगी इन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत!
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
घर पर ही ताजी सब्जियां मिल सकें, इसके लिए आजकल लोग घर की छत पर या बालकनी में ही सब्जियां उगा रहे हैं। घर पर किचन गार्डन बनाने से ताजी और पौष्टिक सब्जियां मिलती है वेजिटेबल गार्डन बनाने के लिए क्या-क्या सामान चाहिए।
वेजिटेबल गार्डन के सुरुआत में आपको सब्जियों की बीज की आवश्यकता होगी इसलिए अपनी मन पसंदीदा सब्जियों के बीज का चयन करके रख ले।
बीज उगाने के लिए आप सीडलिंग ट्रे का इस्तमाल करे उसमे आप एक साथ कई प्रकार के बीज ग्रो कर सकते है।
सब्जियों को उगाने के लिए आपको ग्रो बैग या गमला की जरूरत होगी सब्जियों के अनुसार गमले का चयन करे।
ग्रो बैग को भरने के लिए मिट्टी की जरूरत होती है,मिट्टी में पोषक तत्व मिलाने के लिए वर्मीकम्पोस्ट और गोबर खाद को मिलाये है।
कोको पीट में नमी और हवा का प्रवाह अच्छे से बनाये रखने का गुण होता है। गार्डन की मिट्टी में कोको पीट जरुरु मिलाये।
सब्जी के पौधों में ज्यादा सब्जियां लगें पोषक तत्वों की जरूरत होती है। वर्मीकम्पोस्ट में सभी मुख्य पोषक तत्व पाए जाते हैं।
हैण्ड टूल है, जो मिट्टी की खुदाई और गुड़ाई जैसे कामों को बहुत आसान बना देता है।
जब आप कई सारे सब्जी के पौधे उगाते हैं, तब उन्हें फव्वारे के रूप में पानी देने के लिए वाटरिंग कैन की जरूरत पड़ती है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !