बड़े साइज के गमलों का उपयोग व फायदे!

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

बड़े आकार के गमले या प्लांटर्स किसी भी स्थान पर प्राकृतिक सुन्दरता जोड़ने का एक सबसे अच्छा तरीका है। इन बड़े कंटेनरों का उपयोग आप अपने घर के अंदर और बाहर,एक से अधिक पौधे लगाने के लिए कर सकते हैं।

आप एक साथ कई छोटे पौधों को उगाने के लिए भी बड़े गमलों का उपयोग कर सकते हैं। बड़े गमलों में पौधे लगाने के निम्न फायदे हो सकते हैं :

एक्स्ट्रा लार्ज प्लांटर्स या बड़े आकार के गमलों में आप एक साथ बहुत सारे पौधे लगा सकते हैं।

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

 बड़े पौधों को बड़े प्लांटर्स में लगाने से आपको बार-बार रिपॉटिंग की आवश्यकता नहीं होती।

एक्स्ट्रा लार्ज प्लांटर्स में पौधों की जड़ों को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह प्राप्त हो जाती है, जिससे पौधे स्वस्थ ग्रोथ करते हैं।

बड़े आकार के गमलों का उपयोग कर आप अपने टेरेस गार्डन में आसानी से बड़े पेड़ या फल वाले पौधे उगा सकते हैं।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !