Varsha Choudhary
Www.OrganicBazar.Net
होम गार्डनिंग के दौरान पेड़-पौधों को जरूरी पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम इत्यादि प्रदान करने के लिए बायो एनपीके उर्वरक को जैविक तरीके से बनाकर तैयार किया गया है। यह एक तरल जैविक उर्वरक है, जिसके उपयोग से फल-फूल एवं सब्जियों वाले पौधों को पोषक तत्व दिए जाते हैं।
बायो एनपीके 100% जैविक उर्वरक है। यह एनपीके का बायोलॉजिकल कंसोर्टियम है, जिसमें लाभकारी सूक्ष्म जीव एजोटोबैक्टर क्रोकोकम, बैसिलस मेगाटेरियम बैक्टीरिया और फ्रेट्यूरिया ऑरेंटिया बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो पौधों में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम की आपूर्ति करते हैं।
बायो एनपीके फर्टिलाइजर पौधों में लगने वाले कीटों और रोगों को नियंत्रित करने में सहायक है।
ये जैव उर्वरक पौधों को एनपीके और अन्य सहायक सूक्ष्म पोषक तत्व प्रदान करते हैं।
पौधों की जड़ों द्वारा पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करता है।
यह पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
यह मिट्टी की बनावट और संरचना में सुधार करने में मदद करता है और मिट्टी में पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ाता है।
फूलों, सब्जियों, फलों, कंदों और हरी पत्तियों की गुणवत्ता में सुधार करता है।
यह जल धारण क्षमता को बढ़ाता है और मिट्टी की कठोरता को कम करता है।
खराब होने वाले फलों और सब्जियों के रंग, रूप और शेल्फ लाइफ में सुधार करते हैं।
फोलियर फर्टिलाइजर के रूप में उपयोग करने के लिए, 1 लीटर पानी के साथ 1-2 मिलीलीटर बायो एनपीके लिक्विड उर्वरक मिलाएं और किसी स्प्रिंकलर की मदद से पौधे की पत्तियों पर स्प्रे करें। आप इसे पौधों में हर तीन सप्ताह में स्प्रे कर सकते हैं।
होम गार्डन की मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करने तथा गमले की मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए 1 लीटर पानी में 0.5-1 मिली बायो एनपीके फर्टिलाइजर मिलाकर गमले की मिट्टी में डालें।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को लाइक करें और होम गार्डनिंग प्रोडक्ट खरीदने के लिए भारत की बेस्ट ऑनलाइन गार्डनिंग स्टोर Organicbazar.net पर विजिट करें