जाने गार्डन कितने प्रकार के होते हैं!

www.organicbazar.net

समय के साथ लोगों के बीच होम गार्डनिंग लोकप्रिय होती जा रही है। नए-नए आईडिया के साथ अलग-अलग प्रकार के होम गार्डन को तैयार किया जा रहा है।

यदि आप होम गार्डनिंग को शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके पास कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं।

इन ग्राउंड गार्डन घर के आस-पास, आगे या पीछे की तरफ तैयार किया जाता है।

इन ग्राउंड गार्डन

भारत के अधिकतर घरों में हमें टेरेस गार्डन देखने को मिलता है। जिन लोगों के घरों में खुली जगह नहीं होती वह टेरेस गार्डन को ही चुनते हैं। 

टेरेस गार्डन

वर्टिकल गार्डन को दीवार के सहारे, खिड़कियों पर, प्लांट स्टैंड, हैंगिंग पॉट्स की मदद से तैयार किया जाता है। 

वर्टिकल गार्डन:

जैसा की इसके नाम से ही स्पष्ट है कि इस तरह के गार्डन में किचन से सम्बंधित पौधों को ही स्थान दिया जाता है।

किचन गार्डन:

इस प्रकार के गार्डन में जड़ी-बूटी के पौधों को स्थान दिया जाता है। जड़ी-बूटियाँ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती हैं।

जड़ी-बूटी गार्डन:

इस प्रकार के गार्डन में अधिकतर फूलों के पौधों को लगाया जाता है। घर की छत, बालकनी या खुले स्थान पर आप फूलों का गार्डन तैयार कर सकते हैं।

फूलों का गार्डन

स्क्वायर फुट गार्डन भी एक विशिष्ट प्रकार का बगीचा होता है। इसके अंतर्गत आप घर के छोटे से खुले हिस्से में बागवानी कर सकते हैं।

कंटेनर गार्डन: