गार्डन में उपयोग करने के लिए टॉप 5 किचन स्क्रैप!

www.organicbazar.net

आमतौर से हमारे सभी के किचन से रोज ढेर सारा कचरा निकलता है जिसे हम बिना कुछ सोचे सीधे कूड़ेदान में डाल देते हैं। 

लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि हमारी रसोई से निकलने वाली इस किचन वेस्ट का उपयोग हम हमारे पौधों को पोषण देने के लिए कर सकते हैं

शायद आपको यह बात हजम नहीं हो रही होगी, भला किचन स्क्रैप का उपयोग पौधों में कैसे किया जा सकता है। 

लेकिन आपको बता दें कि किचन वेस्ट, यानी रसोई से निकलने वाले कचरे को हम अपने गार्डन में पौधों को जैविक खाद के रूप में दे सकते हैं।

अंडे के छिलके ऐसे किचन स्क्रैप हैं जो आपके गार्डन में लगे पौधों और मिट्टी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है।

अंडे के छिलके

केले के छिलके पौधों के लिए बेस्ट किचन स्क्रैप है जो कि पोटेशियम का एक शानदार स्रोत हैं। जो फूल और फलों वाले पौधों के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है। 

केले के छिलके

रसोई में मौजूद सब्जियों के छिलके पोटैशियम, फॉस्फोरस और सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। ये रसोई के स्क्रैप हैं जिन्हें आप खाद बना सकते हैं।

सब्जियों के टुकड़े

आप के गार्डन में लगे पौधों के लिए चाय की पत्ती या फिर टी बैग्स ऐसे किचन जो स्क्रैप जैविक खाद के रूप में उपयोग किये जा सकते हैं। 

चाय की पत्ती

खट्टे फलों जैसे संतरे और नींबू के छिलके भी आपके पौधों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। 

खट्टे फलों के छिलके