www.organicbazar.net
Om Thakur
ये टूल्स होम गार्डनिंग को बेहद आसान बना देंगे !
आज हम आपको ऐसे टूल्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनके उपयोग से गार्डन या गमले में पौधे लगाने का काम बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।
इन प्लांटिंग टूल्स का उपयोग आपके गार्डनिंग के काम जैसे- मिट्टी की खुदाई करना, मिट्टी तैयार करना, गमले में मिट्टी भरना, बीज लगाने के लिए रो (Row) या होल्स (Holes) बनाना, तथा पौधे को ट्रांसप्लांट करना, इत्यादि को आसान बनाते हैं।
हैण्ड ट्रॉवेल (Hand Trowel)
हैण्ड ट्रॉवेल गार्डन में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला टूल है, जो गमलों में पौधे लगाते समय मिट्टी तैयार करने तथा गमले में मिट्टी भरने इत्यादि के काम आता है।
गार्डन फोर्क (Garden Fork)
गार्डन फोर्क, हाथ से उपयोग किया जाने वाला एक छोटा गार्डनिंग टूल है, जिसका उपयोग प्लांटेशन के समय मिट्टी की खुदाई करने, तोड़ने तथा पौधे लगाने के बाद मिट्टी को रेक करने इत्यादि के लिए किया जाता है।
हैण्ड कल्टीवेटर (Hand Cultivator)
हैण्ड कल्टीवेटर हाथ से पकड़े जाने वाले छोटे बागवानी उपकरण (Gardening Tool) होते हैं, जो 3 अंगुली वाले पंजे के समान दिखाई देते हैं, इसमें पीछे की ओर लकड़ी या प्लास्टिक का हैंडल लगा होता है।
रबर ग्रिप खुरपा (Khurpa)
घर पर गार्डन या गमले में पौधे लगाते समय रबर ग्रिप खुरपा का उपयोग हैण्ड ट्रॉवेल के समान ही अनेक कार्यों के लिए किया जा सकता है। रबर ग्रिप खुरपा, मिट्टी की खुदाई से लेकर गार्डन से खरपतवार को निकालने तक के लिए उपयोग किया जाता है।
हैण्ड वीडर (Hand Weeder)
हैण्ड वीडर का मुख्य काम गार्डन या गमले की मिट्टी से खरपतवार निकालने का है। लेकिन मिट्टी में बीज या कलम लगाते समय आप हैण्ड वीडर का उपयोग मिट्टी में छेद करने के लिए भी कर सकते हैं।
वाटरिंग कैन (Watering Can)
गार्डन में बीज, कलम या पौधे लगाने की विधि तब तक पूरी नहीं होती, जब तक मिट्टी को अच्छी तरह पानी नहीं दिया जाता। इसलिए बीज या पौधे लगाने के बाद मिट्टी को वाटरिंग कैन या स्प्रे पम्प से फब्बारे के रूप में पानी देना चाहिए।
हैंड ग्लव्स (Hand Gloves)
गार्डन में चाहे पौधे लगाने का काम हो, पौधों को फर्टिलाइजर देने या प्रूनिंग करने जैसे अन्य काम हों, हैंड ग्लव्स का उपयोग जरूर करना चाहिए। गार्डनिंग के दौरान पौधे लगाते समय, हैण्ड ग्लव्स का उपयोग करने से आपके हाथ साफ व सुरक्षित रहते हैं।