पूरी गर्मियों में तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए फरवरी से ही तैयारी कर लें!

www.organicbazar.net

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व माना जाता है।

जनवरी की सर्दी के दौरान, कई घरों में तुलसी पूरी तरह से सूखने की कगार पर होगी।

लेकिन चिंता न करें, आने वाले फरवरी महीने में आप कुछ उपाय करके तुलसी को बचा सकते हैं।

अब जल्द ही गर्मियों का मौसम आने वाला है जिसमें तुलसी के पौधे को खास देखभाल चाहिए।

तुलसी के पौधे को अच्छी तरह से बढ़ने के लिए आदर्श तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होना चाहिए।

तापमान:

गर्मियों में तुलसी के पौधे को तेज धूप से बचाकर रखें क्योंकि इससे झुलसने का डर रहता है।

अधिक धूप से बचाएं:

अगर गमला धूप में रखा है तो मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए हर हफ्ते कच्चा दूध या छाछ मिला सकते हैं।

मिट्टी में नमी का ध्यान रखें:

तुलसी के मंजिरियों को पौधे से हटा दें। ऐसा करने से तुलसी जल्दी बढ़ेगी और हरी-भरी रहेगी।

तुलसी की मंजरियों को हटाएँ:

गर्मियों में तुलसी के पत्ते नीचे की ओर से तोड़ें और नये पत्ते तोड़ने से बचें।

तुलसी के पुराने पत्ते तोड़े:

गर्मियों में एक सप्ताह के बाद तुलसी के पौधे में गोबर की खाद का प्रयोग अवश्य करें।

इस खाद का यूज़ करें: