बाजार से लाएं सीताफल के बीज से इस तरह उगाएं एक नया पौधा!

www.organicbazar.net

क्या आप भी गमले या गार्डन में सीताफल का पौधा लगाने के बारे में सोच रहे है।

सीताफल में विटामिन ए, सी, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

अब इतने स्वास्थ्यवर्धक फायदों से भरपूर इस फल को कौन नहीं लगाना चाहेगा?

आज हम आपको सीताफल को बीज से उगाने के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

सीताफल गर्म क्षेत्रों में बेहतर पनपता है, इसके लिए अच्छे जल निकास वाली मिट्टी चुनें जिसका पीएच स्तर 6.5 से 7.0 के बीच हो.

सीताफल के लिए मिट्टी:

सीताफल के पौधे को उगाने के लिए आपको लगभग 12x12 इंच के गमले या ग्रो बैग का उपयोग करना चाहिए।

ग्रो बेग या गमले का चयन:

सीताफल की अच्छी वृद्धि के लिए मिट्टी तैयार करते समय उसमें वर्मीकम्पोस्ट, गोबर की खाद और कोको पीट मिलाएं।

मिट्टी तैयार करें:

ग्रो बैग या गमले को ऐसे जगह पर रखें जहां पौधे को पर्याप्त मात्रा में धूप और हवा मिल सके।

सूर्य का प्रकाश: 

सीताफल के पौधे को शुरुआती दिनों में जरूरत के हिसाब से पानी दें। इसे हर दिन पानी की जरूरत नहीं होती।

पानी:

जब पौधा बड़ा होने लगे तब आप समय समय पर पौधे की प्रूनिंग जरूर करें। 

छटाई करें:

सीताफल के पौधे को खाद की जरुरत होती है जिसके लिए आप गोबर, वर्मीकम्पोस्ट या सरसों खली दें सकते है।

सीताफल के लिए खाद: