गर्मियों में वेजिटेबल गार्डनिंग करना है शुरू तो अपनाएं ये टिप्स!

www.organicbazar.net

आजकल शहरों में लोगों के बीच छत व बगीचों में गार्डनिंग करने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है।

बाजार में रसायनों के अधिक इस्तेमाल से लोग अब खुद ही ऑर्गेनिक सब्जियों को उगा रहे हैं।

गर्मियों में सब्जियों के पौधों की अधिक देखरेख करने की हमें जरुरत होती है।

गर्मियों में सब्जियों के पौधे सीधी धूप से प्रभावित होते हैं, ऐसे में आपको ग्रीन शेड नेट का प्रयोग करना चाहिए। 

 छाया का करें बंदोबस्त:

गर्मी के सीजन में आपको मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए रोज पौधों को समय पर पानी दे। 

मिट्टी में नमी बनाए:

हम अक्सर सब्जियों के पौधों पर कई तरह के कीट देखते हैं, बचाव के लिए मिट्टी की गुड़ाई करें और नीम तेल का छिड़काव करें।

कीड़े से बचाव:

आप समय-समय पर पौधों की पत्तियों व तनों की कटाई-छटाई करते रहें ताकि उनकी ग्रोथ ठीक तरह से हो। 

कटाई-छटाई है जरूरी:

गर्मियों में अक्सर हम पौधों को सूखने के डर से अधिक पानी डाल देते हैं, लेकिन ऐसा न करें लिमिट में पानी दें.

 पानी देने का तरीका:

पौधों को ग्रो करने और सब्जियों के स्वाद को बढ़ाने के लिए आप जैविक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रदान करें पोषण:

आज कल बाज़ार में अगल-अलग आकार के ग्रो बैग आ गए हैं, जिनमें आप सब्जियों को उगा सकते हैं।

ग्रो बैग में उगाएं सब्जी: