www.organicbazar.net
दोस्तों सर्दियों में गुलाब के बाद सबसे ज्यादा फूल खिलता है वह गेंदा का पौधा है।
गेंदे के फूल लगाने का सही समय सर्दी का है लेकिन आप इसे गर्मियों में भी लगा सकते हैं।
अगर आप गेंदे के पौधे की थोड़ी सी देखभाल करेंगे तो यह बिल्कुल गुलदस्ते की तरह खिलेगा।
गुलाब और अन्य फूलों की तरह इसकी देखभाल के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते।
गेंदे में अधिक से अधिक फूल पाने के लिए आपको जड़ों में वर्मीकम्पोस्ट खाद डालना चाहिए।
यदि गेंदे के पौधे में कीट लगे हों तो जड़ों में गुड़ाई करके नीम खली मिट्टी में मिला दें।
जब पौधा बड़ा हो जाए और उसमें फूल निकलने लगें तो सरसों खली खाद का प्रयोग करें.
गेंदे के पौधे में फूल खिलने के लिए जरूरी है कि आप इसे धूप वाली जगह पर रखें।