दिसंबर-जनवरी माह में सब्जियां लगाने की बेहतरीन टिप्स! 

www.organicbazar.net

Samiksha Tiwari

सर्दियों की सब्जियां लगाने की शुरुआत सितम्बर-अक्टूबर माह से ही हो जाती है, लेकिन अगर आपने इस समय अपने वेजिटेबल गार्डन में कोई सब्जी नहीं लगाई तो अभी भी देर नहीं हुई है।

होम गार्डन के दिसंबर-जनवरी के महीने में सब्जियां लगाने के प्रमुख टिप्स निम्न हैं:-

सर्दियों में सब्जियां लगाने के लिए अच्छी जलनिकासी वाली एवं पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी का उपयोग करें।

गार्डन सॉइल में कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट खाद इत्यादि मिलाकर घर पर पॉटिंग मिक्स बना सकते हैं।

सर्दियों के समय पौधों को बार-बार एवं अधिक पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है।

 सर्दियों के समय तापमान कम होता है, इसीलिए अपने वेजिटेबल प्लांट्स को पर्याप्त धूप वाले स्थान पर रखें।

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

सब्जियों के पौधों पर आम गार्डन कीट हमला कर सकते हैं, इसीलिए पौधों को नियमित रूप से जांचे।

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

पौधों को उनकी जरूरत के अनुसार या ग्रोइंग स्टेज में जैविक खाद जैसे- वर्मी कम्पोस्ट, गोबर की खाद या बायो एनपीके फर्टिलाइजर दें।।

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

फल-फूल वाली सब्जियों के लिए गार्डन में पोलिनेटर्स आकर्षित करने के लिए फूल वाले पौधे भी जरूर लगाएं या कम्पेनियन प्लांटिंग करें।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !