गर्मियों में सब्जियों के बीज बोने के टिप्स!

www.organicbazar.net

गर्मियों का सीजन प्रारंभ हो चुका है। जिन लोगों को अपने होम गार्डन में बागवानी कर सब्जियां उगाना पसंद करते हैं, उन्होंने भी गर्मियों की सब्जी उगाने की तैयारी कर ली है। 

जब हम गर्मियों में सब्जियों के बीज को लगाते हैं, तो हमें कई सारी सावधानियों का ध्यान रखना होता है।

गर्मियों में सब्जी लगाने से पहले आप सिर्फ उन सब्जियों के बीजों का चयन करें, जिन्हें गर्मी के सीजन में लगाया जाता है।

सही सब्जी का करें चयन

गर्मियों वाली सब्जी के बीजों को बोने का सही तापमान 15 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। ऐसे में आप फरवरी और मार्च में बीज लगा सकते हैं।

तापमान का रखें ध्यान

बीजों की बुवाई से पहले आपको अच्छी तरह से मिट्टी तैयार कर लेना है। मिट्टी में गोबर  खाद या वर्मीकंपोस्ट, मिक्स करें। 

मिट्टी को करें तैयार

जिन पौधों की जड़ सीधे व नीचे की तरफ बढ़ती है, उनके लिए आप गहराई वाले ग्रो बैग (Grow Bag) का इस्तेमाल करें।

सही ग्रो बैग का करें चयन

यदि आप सब्जी के बीजों की बुवाई करने जा रहे हैं तो एक रात्रि पहले आपको इन्हें भिगोकर रखना चाहिए। अगले दिन जब आप इन बीजों को मिट्टी में लगाएं।

बीज लगाने का तरीका-

बीजों व पौधों की बुवाई के बाद ध्यान रखना है कि पौधों को सही समय पर पानी मिले। गर्मियों में पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता होती है।

नियमित देखभाल है जरूरी